---विज्ञापन---

लाइफस्टाइल

Chhath Puja Mehndi Design: छठ पूजा के लिए अभी तक नहीं लगाई है मेहंदी तो टेंशन ना लें, यहां से देखें Chhath Mehndi के सिंपल डिजाइन

Chhath Puja Mehndi Designs Simples: छठ पूजा पर हाथों पर मेहंदी लगाना सभी को बेहद अच्छा लगता है. ऐसे में यहां देखिए छठ पर लास्ट मिनट पर लगाए जाने वाले मेहंदी डिजाइन. इन मेहंदी डिजाइन को कुछ ही मिनटों में लगा सकती हैं आप.

Author Written By: Seema Thakur Author Published By : Seema Thakur Updated: Oct 27, 2025 09:27
Chhath Mehndi Designs
Chhath Mehndi Designs Simple: इन सिंपल लेकिन खूबसूरत डिजाइन से सजाएं हाथ.

Chhath Puja Mehndi: छठ पूजा साल के सबसे बड़े त्योहारों में से एक है. इस महापर्व पर छठी मैया की पूरे मनोभाव से पूजा की जाती है. महिलाओं और लड़कियों को छठ पर मेहंदी से हाथ सजाने का बेहद शौक होता है. ऐसे में अगर आपने अभी तक छठ की मेहंदी (Chhath Mehndi) नहीं लगाई है तो यहां देखिए छठ के लिए मेहंदी के कुछ सिंपल लेकिन बेहद खूबसूरत डिजाइन. छठ के ये सिंपल मेहंदी डिजाइन (Chhath Puja Mehndi Simple) आप भी आसानी से हाथों पर लगा सकती हैं. इन्हें मिनटों में लगाया जा सकता है और ये डिजाइन रचने के बाद हाथों पर बेहद सुंदर भी नजर आते हैं. यहां से देखिए छठ पूजा के लिए मेहंदी के लेटेस्ट डिजाइन.

छट पूजा सिंपल मेहंदी डिजाइन | Simple Mehendi Designs For Chhath Puja

हाथों पर आप भी इस तरह बेल लगा सकती हैं. बेल लगाना आसान है और बेल बेहद खूबसूरत भी दिखती है. बेल के डिजाइन को पूरा करने के लिए आप उंगलियों पर भी मेहंदी लगा सकती हैं.

---विज्ञापन---

लास्ट मिनट के लिए मेहंदी का ये डिजाइन भी परफेक्ट है. इसे लगाना बेहद आसान है और इससे हाथों की शोभा बढ़ती है सो अलग. कोई नौसिखिया भी इस मेहंदी को आराम से लगा लेगा.

---विज्ञापन---

हथेली के पिछले हिस्से पर इस तरह का फूलों वाला डिजाइन (Floral Mehndi Design) लगाया जा सकता है. मेहंदी का ये डिजाइन बेहद ट्रेंडी है. ऐसे में आप भी अपने हाथों पर कमल के फूल वाली यह मेहंदी लगा सकती हैं.

इस मेहंदी के डिजाइन पर भी गौर कीजिए. ना सिर्फ यह यूनिक है बल्कि बेहद खूबसूरत भी है. खासतौर से उंगलियों पर लगा डिजाइन अट्रैक्टिव लग रहा है.

छठ पर इस तरह की सिंपल मेहंदी भी लगाई जा सकती है. इसे आप हथेली के ऊपर या हथेली के पिछली तरफ लगा सकती हैं. रचने के बाद सचमुच यह डिजाइन हर नजर अपनी तरफ खींच लेता है.

चंद मिनटों में लग जाने वाला यह मेहंदी डिजाइन भी आप हाथों पर लगाकर देख सकती हैं. इसमें हथेली के पिछली तरफ कमल के फूल वाला गोलाकार पैटर्न बना है.

पूरे हाथों पर कुछ लगाना है लेकिन हाथ भरने भी नहीं हैं तो इस डिजाइन को देखें. मेहंदी के इस डिजाइन को बारीक कीप से लगाया गया है. आपको मेहंदी लगानी आती है तो ये डिजाइन जरूर लगाएं.

छठ पर इस मेहंदी को हाथों पर लगाएंगी तो लोग आ आकर आपकी तारीफ करेंगे और पूछेंगे कि इतनी खूबसूरत मेहंदी आखिर लगवाई कहां से है.

यह भी पढ़ें – Chhath Puja Wishes: हर ओर बिखरी है छठ के पावन पर्व की छटा निराली… छठ महापर्व पर सभी को भेजिए खास शुभकामनाएं

First published on: Oct 27, 2025 09:27 AM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.