Chhath Puja Mehndi: छठ पूजा साल के सबसे बड़े त्योहारों में से एक है. इस महापर्व पर छठी मैया की पूरे मनोभाव से पूजा की जाती है. महिलाओं और लड़कियों को छठ पर मेहंदी से हाथ सजाने का बेहद शौक होता है. ऐसे में अगर आपने अभी तक छठ की मेहंदी (Chhath Mehndi) नहीं लगाई है तो यहां देखिए छठ के लिए मेहंदी के कुछ सिंपल लेकिन बेहद खूबसूरत डिजाइन. छठ के ये सिंपल मेहंदी डिजाइन (Chhath Puja Mehndi Simple) आप भी आसानी से हाथों पर लगा सकती हैं. इन्हें मिनटों में लगाया जा सकता है और ये डिजाइन रचने के बाद हाथों पर बेहद सुंदर भी नजर आते हैं. यहां से देखिए छठ पूजा के लिए मेहंदी के लेटेस्ट डिजाइन.
छट पूजा सिंपल मेहंदी डिजाइन | Simple Mehendi Designs For Chhath Puja
हाथों पर आप भी इस तरह बेल लगा सकती हैं. बेल लगाना आसान है और बेल बेहद खूबसूरत भी दिखती है. बेल के डिजाइन को पूरा करने के लिए आप उंगलियों पर भी मेहंदी लगा सकती हैं.
लास्ट मिनट के लिए मेहंदी का ये डिजाइन भी परफेक्ट है. इसे लगाना बेहद आसान है और इससे हाथों की शोभा बढ़ती है सो अलग. कोई नौसिखिया भी इस मेहंदी को आराम से लगा लेगा.
हथेली के पिछले हिस्से पर इस तरह का फूलों वाला डिजाइन (Floral Mehndi Design) लगाया जा सकता है. मेहंदी का ये डिजाइन बेहद ट्रेंडी है. ऐसे में आप भी अपने हाथों पर कमल के फूल वाली यह मेहंदी लगा सकती हैं.
इस मेहंदी के डिजाइन पर भी गौर कीजिए. ना सिर्फ यह यूनिक है बल्कि बेहद खूबसूरत भी है. खासतौर से उंगलियों पर लगा डिजाइन अट्रैक्टिव लग रहा है.
छठ पर इस तरह की सिंपल मेहंदी भी लगाई जा सकती है. इसे आप हथेली के ऊपर या हथेली के पिछली तरफ लगा सकती हैं. रचने के बाद सचमुच यह डिजाइन हर नजर अपनी तरफ खींच लेता है.
चंद मिनटों में लग जाने वाला यह मेहंदी डिजाइन भी आप हाथों पर लगाकर देख सकती हैं. इसमें हथेली के पिछली तरफ कमल के फूल वाला गोलाकार पैटर्न बना है.
पूरे हाथों पर कुछ लगाना है लेकिन हाथ भरने भी नहीं हैं तो इस डिजाइन को देखें. मेहंदी के इस डिजाइन को बारीक कीप से लगाया गया है. आपको मेहंदी लगानी आती है तो ये डिजाइन जरूर लगाएं.
छठ पर इस मेहंदी को हाथों पर लगाएंगी तो लोग आ आकर आपकी तारीफ करेंगे और पूछेंगे कि इतनी खूबसूरत मेहंदी आखिर लगवाई कहां से है.
यह भी पढ़ें – Chhath Puja Wishes: हर ओर बिखरी है छठ के पावन पर्व की छटा निराली… छठ महापर्व पर सभी को भेजिए खास शुभकामनाएं










