---विज्ञापन---

लाइफस्टाइल

Chhath Puja: छठ पूजा में इस तरह बनाएं पारंपरिक कद्दू और भात का प्रसाद, खाने में आएगा गजब का स्वाद

Chhath Puja Recipe: छठ पूजा का महत्व काफी ज्यादा होता है. साथ ही ऐसे बहुत से लोग हैं जो कि पारंपरिक प्रसाद जरूर बनाते हैं. अगर आप भी इन्हीं में से हैं तो आइए जानते हैं कि आप कैसे छठ पर कद्दू भात आसानी से बना सकते हैं.

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : News24 हिंदी Updated: Oct 23, 2025 15:07
How to Make Kaddu-Bhatt
छठ पूजा में कद्दू भात कैसे बनाएं? Image Source Social Media

Chhath Puja Traditional Recipe: छठ पूजा बिहार, झारखंड और पूर्वी उत्तर प्रदेश का एक प्रमुख लोक पर्व है, जिसमें सूर्य देव और छठी माई की पूजा की जाती है. इस दिन व्रती (उपवासी) अरघ्य देने से पहले कद्दू-भात और चना दाल का प्रसाद बनाते हैं. यह व्यंजन सात्विक होता है बिना लहसुन-प्याज के, और शुद्ध देसी घी में तैयार किया जाता है. इसका स्वाद सरल, पौष्टिक और पारंपरिक होता है, जो पूजा की पवित्रता को और बढ़ा देता है.

इस तरह बनाएं कद्दू भात रेसिपी | Kaddu Bhat Recipe

सामग्री

  • कद्दू (छोटे टुकड़ों में कटा हुआ) – 500 ग्राम
  • सरसों का तेल – 2 टेबल स्पून
  • मेथी दाना – ¼ टी स्पून
  • हरी मिर्च – 2 (चीरी हुई)
  • हल्दी पाउडर – ½ टी स्पून
  • लाल मिर्च पाउडर – ½ टी स्पून
  • नमक – स्वाद अनुसार
  • गुड़ – 1 टी स्पून (स्वाद संतुलन के लिए)
  • पानी – ½ कप
  • भात (चावल) के लिए
  • चावल – 1 कप
  • पानी – 2 कप
  • देसी घी – 1 टेबल स्पून
  • नमक – स्वाद अनुसार

बनाने की विधि

कद्दू बनाने के लिए आप सबसे पहले कढ़ाई में सरसों का तेल गरम करें और उसमें मेथी दाना डालें. जब मेथी दाना भूरा हो जाए, तब हरी मिर्च डालकर कुछ सेकंड भूनें. अब इसमें कटे हुए कद्दू के टुकड़े डालें और हल्दी, नमक व लाल मिर्च पाउडर डालें. थोड़ा-सा पानी डालकर ढक दें और धीमी आंच पर पकाएं. जब कद्दू नरम हो जाए, तब उसमें थोड़ा गुड़ डालें और हल्के हाथ से मिलाएं. कुछ मिनट तक पकाकर गैस बंद कर दें. कद्दू की मीठी-नमकीन सब्जी तैयार है.

---विज्ञापन---

ये भी पढे़ें- Bhai Dooj 2025: भाई दूज पर त्वचा पर चाहते हैं चमक? लगाएं ये 3 फेस पैक, बहन भी पूछेगी कहां से कराया फेशियल

भात (चावल) बनाने की विधि

चावल को धोकर 10 मिनट तक भिगो दें. एक बर्तन में घी गरम करें और भीगे हुए चावल डालकर हल्का भूनें. अब पानी और नमक डालें, ढककर मध्यम आंच पर पकाएं. जब चावल पूरी तरह पक जाए, गैस बंद कर दें.

---विज्ञापन---

ये भी पढे़ें- Bhai Dooj 2025: भाई दूज पर अपने भाई बहन के साथ करें इन मंदिरों के दर्शन, हमेशा बना रहेगा प्यार

First published on: Oct 23, 2025 03:07 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.