Chhath Puja Offer These Fruits: छठ पूजा केवल एक त्योहार नहीं बल्कि आस्था, श्रद्धा और तप का प्रतीक है. इस पावन अवसर पर सूर्य देव और छठी मईया की उपासना की जाती है, ताकि जीवन में सुख, समृद्धि और खुशहाली बनी रहे. पूजा के दौरान अर्पित किए जाने वाले फलों का विशेष महत्व होता है. माना जाता है कि फल केवल भोग के रूप में नहीं बल्कि समर्पण, श्रद्धा और पवित्रता के प्रतीक होते हैं. छठी मईया को पसंद आने वाले फल अर्पित करने से ना केवल उनका आशीर्वाद मिलता है बल्कि घर में सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है. अगर आप चाहते हैं कि आपकी हर मनोकामना पूरी हो और माता आपके घर को खुशियों से भर दें, तो आइए जानते हैं कौन से फल छठी मईया को अर्पित करना सबसे शुभ है और क्यों.
छठ मईया को अर्पित करें ये फल | Offer These Fruits
केला
केला (Banana) छठी मईया का प्रिय फल माना जाता है. इसे अर्पित करने से घर में सुख-शांति और समृद्धि बनी रहती है. इसलिए आप पूजा में मईया को केला जरूर अर्पित करें.
नारियल
नारियल (Coconut) पवित्रता और सकारात्मक ऊर्जा का प्रतीक है. इसे अर्पित करने से छठी मईया की कृपा बनी रहती है और जीवन में मंगल आता है. अगर आप माता का अशिर्वाद चाहते हैं तो नारियल जरूर चाड़ए.
ये भी पढे़ं- Chhath Puja 2025: छठ पर इस तरह करें मेकअप, पसीने से तर होने पर भी चूने जैसे नहीं दिखेगा आपका फाउंडेशन
सिंघाड़ा
सिंघाड़ा हल्का और पौष्टिक फल है. इसे अर्पित करने से स्वास्थ्य बेहतर रहता है और पूजा का महत्व बढ़ता है.
गन्ना
गन्ना (Sugarcane) मिठास और समृद्धि का प्रतीक है. इसे अर्पित करने से घर में खुशहाली और संपन्नता आती है. इसलिए माता को गन्ना जरूर चढ़ाएं.
डाभ नींबू
डाभ नींबू बुरी ऊर्जा को दूर करने और सकारात्मक वातावरण बनाने के लिए अर्पित किया जाता है.
ये भी पढे़ं- Chhath Puja 2025: इस बार छठ पूजा पर मैचिंग नहीं, पहने आर्टिफिशियल गोल्ड ज्वेलरी










