Best New Year Destinations in India: नए साल पर ट्रिप बजट (New Year Trip) में प्लान किया जा सकता है. आपको इसके लिए लंबे-चौड़े बजट की जरूरत नहीं होगी. भारत में कुछ ऐसी जगहें हैं जहां पर बहुत ही कम बजट (Cheapest Places) में घूमा जा सकता है. आप खूबसूरत जगह अपने हिसाब से सेलेक्ट कर सकते हैं. हालांकि, यह बिल्कुल भी जरूरी नहीं है कि आप सिर्फ गोवा नए साल पर एक्सप्लोर करें. हम कुछ ऐसी जगहों के बारे में बताएंगे, जहां पर बजट के साथ यादगार ट्रिप प्लान की जा सकती है. देर किस बात की आइए इस लेख में देखें कि 20 हजार में किन जगहों को एक्सप्लोर किया जा सकता है.
इसे भी पढ़ें- सिंगल नहीं बल्कि डबल डेट को पसंद कर रही हैं लड़कियां, क्या आप जानते हैं Double Date के बारे में
20 हजार में भारत की घूमने लायक जगहें | Cheapest Places in India Under 20 Thousand
हिमाचल प्रदेश | Himachal Pradesh
आप हिमाचल प्रदेश को एक्सप्लोर कर सकते हैं. यहां पर शिमला (Shimla) घूमने का प्लान बनाया जा सकता है. इसके लिए आपको बस से सफर करने का प्लान बनाना होगा, क्योंकि यह सस्ता ऑप्शन है. आपके पास बस से सफर करने के लिए भी दो ऑप्शन मौजूद हैं. पहला ऑप्शन 1500 और दूसरा 700 के करीब पड़ेगा. इसे अपने बजट के हिसाब से सेलेक्ट किया जा सकता है. बाकी आपको सस्ते होमस्टे या खाने के लिए ढाबे बहुत आसानी से मिल जाएंगे.
जयपुर | Jaipur
इस मौसम में राजस्थान (Rajasthan) घूमा जा सकता है. यहां पर आप बहुत ही आसानी से 20 हजार में घूमने का प्लान बना सकते हैं. इसमें दो लोगों का आराम से काम हो जाएगा. यहां के लिए ट्रेन की जा सकती है, जो बहुत ही सस्ता पड़ेगा. इसके अलावा, महंगे होटल में रुकने के बजाय सस्ते होमस्टे का प्लान करें. इससे आपके पैसे बचेंगे और आप 4 दिन का 15 हजार का ट्रिप प्लान कर सकते हैं.
उत्तराखंड | Uttarakhand
उत्तराखंड की तरफ नए साल के मौके पर घूमने के लिए जाया जा सकता है. आप उत्तराखंड (Uttarakhand)के देहरादून या ऋषिकेश जा सकते हैं, क्योंकि ये जगहें बहुत ही सस्ती और अच्छी हैं. यहां का बस का भी किराया 500 में आराम से हो जाएगा और होटल प्रति दिन के हिसाब से 700 रुपये तक मिल जाएगा. आप यहां पर गंगा किनारे या पहाड़ों का नजारा ले सकते हैं.
हैदराबाद | Hyderabad
नए साल के मौके पर हैदराबाद (Hyderabad) घूमने का भी प्लान बनाया जा सकता है. सर्दियों में यहां का मौसम बहुत ही अच्छा होता है. आप पूरे परिवार या दोस्तों के साथ यहां पर जाने का प्लान बना सकते हैं. यहां के लिए ट्रेन ली जा सकती है और स्टे के लिए धर्मशाला को सेलेक्ट किया जा सकता है. आपको खाना 1500 से 2000 रुपये का पड़ जाएगा. ऐसे में आप 4 दिन 20 हजार में आराम से कर सकते हैं.
इसे भी पढ़ें- New Year 2025: गोवा में सिर्फ बीच ही नहीं बल्कि ये जगहें भी हैं खूबसूरत, नए साल पर प्लान करें पैसा वसूल ट्रिप










