---विज्ञापन---

Visa Free Countries: कम बजट में घूमना चाहते हैं विदेश? ये हैं वो 8 जगह जहां जाने के लिए नहीं लगेगा Visa, देखें लिस्ट

Visa Free Countries: हर कोई विदेश घूमने का सपना देखता है, लेकिन हर किसी का ये सपना पूरा नहीं हो पाता है। इसका कारण कहीं ना कहीं बढ़ती महंगी के अलावा पासपोर्ट और वीजा को लेकर आने वाली समस्याएं भी हैं। जबकि, जिनके पास पासपोर्ट है लेकिन वीजा नहीं है वो भी विदेश घूमने जा […]

Edited By : Niharika Gupta | Updated: Aug 18, 2023 14:19
Share :
international travel without visa

Visa Free Countries: हर कोई विदेश घूमने का सपना देखता है, लेकिन हर किसी का ये सपना पूरा नहीं हो पाता है। इसका कारण कहीं ना कहीं बढ़ती महंगी के अलावा पासपोर्ट और वीजा को लेकर आने वाली समस्याएं भी हैं। जबकि, जिनके पास पासपोर्ट है लेकिन वीजा नहीं है वो भी विदेश घूमने जा सकते हैं। जी हां, कम बजट में ऐसे कई विदेश हैं जहां पर आप बिना वीजा के घूमने के लिए जा सकते हैं। आज हम आपके लिए 8 ऐसे विदशों के नाम लेकर आए हैं जहां आप बिना वीजा के घूमने जा सकते हैं।

आइए इसके बारे में जानते हैं

नेपाल: अगर आप कम बजट और बिना वीजा पहाड़ी इलाके में घूमना चाहते है तो नेपाल आपके लिए सबसे अच्छा ऑप्शन है। नेपाल सबसे शांत और पीसफ़ुल जगह है।

international travel without visa

भूटान: भारतीय नागरिक बिना वीज़ा के भूटान की यात्रा कर सकते हैं, लेकिन आगमन पर उन्हें परमिट प्राप्त करना होगा।

मालदीव: भारतीय नागरिकों को मालदीव में आने पर 30 दिनों का मुफ्त वीजा मिल सकता है, जो अपने खूबसूरत समुद्र तटों और जल गतिविधियों के लिए जाना जाता है। हालाँकि, मालदीव को अक्सर अधिक एडवांस डेस्टिनेशन के रूप में देखा जाता है।

समंदर से घिरे मालदीव में हॉटनेस की 'सुनामी', देखें सेलेब्स की Bold Photos - News Nation

श्रीलंका: भारतीय नागरिकों को छोटे प्रवास के लिए श्रीलंका में वीज़ा-मुक्त पहुंच मिलती थी, लेकिन उन्हें यात्रा से पहले इलेक्ट्रॉनिक ट्रैवल ऑथराइज़ेशन (ईटीए) के लिए रजिस्टर करना पड़ता है । यह ईटीए आम तौर पर ऑनलाइन प्राप्त करना आसान है।

Travel Special: छुट्टियां बिताने के लिए श्रीलंका है बेस्ट ऑप्शन, इन खूबसूरत जगहों का जरूर लें मजा | These beautiful places are best for holidaying in Sri Lanka you should also know |

हांगकांग: तकनीकी रूप से चीन का हिस्सा होने के बावजूद, हांगकांग में अक्सर अलग वीजा नीतियां होती है। भारतीय नागरिकों को छोटे प्रवास के लिए वीज़ा-मुक्त पहुंच का आनंद मिलता है।

Free Air Ticket to Hongkong: फ्री में मनाएं विदेश में छुट्टी, हांगकांग बांट रहा है 5 लाख फ्री एयर टिकट - Hong Kong is distributing 5 lakh free air tickets - GNT

इंडोनेशिया: इंडोनेशियाई वीज़ा नीतियां अलग-अलग हो सकती हैं, लेकिन भारतीय पासपोर्ट धारकों को छोटी यात्राओं के लिए वीज़ा-मुक्त प्रवेश मिलता है।

इंडोनेशिया में घूमने लायक शीर्ष 10 स्थान - टस्क ट्रैवल

कृपया याद रखें कि वीज़ा नीतियां बदल सकती हैं, और अपनी यात्रा की योजना बनाने से पहले संबंधित देश के आधिकारिक सरकारी सोर्सेज से दोबारा चेक करना आवश्यक है।

First published on: Aug 18, 2023 10:37 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें