---विज्ञापन---

लाइफस्टाइल

भारतीयों के घूमने के लिए कौन सा देश सबसे सस्ता है? सिर्फ 50000 रुपए में कर सकते हैं विदेश यात्रा

Cheapest Country To Visit From India: अगर आप भी विदेश घूमना चाहते हैं लेकिन बजट थोड़ा टाइट है तो अब फिक्र करने की जरूरत नहीं है. यहां ऐसे 5 देशों के बारे में बताया जा रहा है जहां 50 हजार के बजट में भी ट्रिप का मजा लिया जा सकता है.

Author Written By: Seema Thakur Updated: Jan 5, 2026 11:47
Cheapest Country To Visit From India
कम पैसों में इन शानदार देशों की सैर कर सकते हैं आप.

Travel: अगर आपको ट्रैवल करने का शौक है तो देश ही नहीं बल्कि विदेश जाने का भी मन करता ही होगा. हमें अक्सर लगता है कि विदेश की ट्रिप (International Trip) के लिए हमें लाखों रुपए की जरूरत होगी, लेकिन ऐसा नहीं है. भारत के करीब ऐसे कुछ बेहद खूबसूरत देश हैं जहां आप 50,000 के बजट के साथ भी घूमने निकल सकते हैं. ये देश अपने सौंदर्य, संस्कृति और सभ्यता के लिए जाने जाते हैं. यहां आप सोलो ट्रिप के लिए जा सकते हैं, दोस्तों के साथ एडवेंचर पर निकल सकते हैं या फिर फैमिली के साथ ट्रिप का प्लान बना सकते हैं. यहां जानिए कौन से हैं ये सस्ते देश (Cheapest Countries) जहां भारत से विदेश यात्रा हो सकती है.

भारत से बाहर घूमने के लिए सबसे सस्ते देश | Cheapest Country To Visit From India

नेपाल (Nepal)

---विज्ञापन---

भारत के करीब है हिमालय का दिल नेपाल. यह एक खूबसूरत देश है जहां की लोकल जिंदगी, मठ और मंदिर लोगों को अपनी ओर आकर्षित करते हैं. नेपाल का खानपान भी आपको बेहद अच्छा लगेगा. आप 4 से 5 दिनों के ट्रिप में 50,000 रुपए में नेपाल घूम भी लेंगे और कुछ पैसे वापस भी ले आएंगे. दिल्ली से नेपाल की राउंड ट्रिप का खर्च तकरीबन 15,000 आएगा और बाकी पैसों में आप घूमना-फिरना, रहना-खाना और एडवेंचर एक्टिविटीज का मजा ले सकेंगे

थाइलैंड (Thailand)

---विज्ञापन---

मॉडर्न सिटी से लेकर मठ और बीचेस से लेकर शॉपिंग के लिए एक से बढ़कर एक हब मिलेंगे थाइलैंड में. आप 50,000 के बजट में अपनी पहली इंटरनेशनल ट्रिप के लिए थाइलैंड जा सकते हैं. यहां आपके 5 दिन का खर्च 30 से 40 हजार रुपए के करीब आएगा. नई दिल्ली से बैंककॉक की राउंड ट्रिप 11 से 15 हजार के बीच ही हो जाएगी. वहीं, थाइलैंड में रहने का खर्च आपको एक दिन में 1500 के आसपास ही पड़ेगा.

श्रीलंका (Sri Lanka)

भारत के करीब है श्रीलंका, एक ऐसा देश जहां समुद्रतट से लेकर विशालकाय पहाड़ हैं. यहां का खानपान खासतौर से आपको मंत्रमुग्ध कर देगा. आप श्रीलंका 50 हजार के बजट में आराम से 7 दिनों तक घूम सकते हैं और आपको टाइट बजट भी नहीं रखना होगा. भारत से श्रीलंका की राउंड ट्रिप 15 हजार तक में हो सकती है. इसके अलावा रहने का खर्च हर दिन 1100 के करीब ही पड़ेगा.

भूटान (Bhutan)

एक और सस्ती ट्रेवल डेस्टिनेशन (Travel Destination) है भूटान. भारत से भूटान की फ्लाइट 5,000 तक में मिल जाएगी और 10,000 से कम में आप राउंड ट्रिप भी कर सकते हैं. भूटान में आप पारो या थिंपु घूम सकते हैं. यहां जाने के लिए आपके पास पासपोर्ट या वॉटर आइडी और पासपोर्ट साइज फोटोज की होनी चाहिए. पहुंचते ही आपको एंट्री परमिट भी लेना होगा.

वियतनाम

अपनी संस्कृति और खूबसूरती के लिए तो वियतनाम जाना ही जाता है, साथ ही अगर आपको फोटोज खींचने का शौक है तो आपको वियतनाम जरूर जाना चाहिए. भारत से घूमने के लिए वियतनाम सबसे सस्ते देशों में गिना जाता है. यहां आप 5 दिनों का ट्रिप सब खर्चों के साथ 50 हजार से कम में निपटा लेंगे और विदेश यात्रा का लुत्फ ले सकेंगे.

यह भी पढ़ें – अक्षरधाम के पास घूमने के लिए कौन सी जगहें हैं? यहां जानिए और दोस्तों या परिवार के साथ आज ही करें एक्सप्लोर

First published on: Jan 05, 2026 11:47 AM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.