---विज्ञापन---

Guru Nanak Jayanti 2022: घर के बने केसर मलाई लड्डू के साथ मनाएं गुरुनानक जयंती, ये रही रेसिपी

How To Make Kesar Malai Laddu: आज 8 नवंबर को हर साल गुरुनानक जयंती मनाई जाती है। सिख समुदाय के लिए ये दिन बहुत महत्वपूर्ण होता है। ऐसे में इस गुरु पूर्व पर मुंह मीठा करने के लिए किसी मिठाई की तलाश कर रहे हैं तो आज हम आपके लिए केसर मलाई लड्डू बनाने की […]

Edited By : Pooja Attri | Updated: Nov 8, 2022 15:04
Share :
Kesar Malai Laddu
Kesar Malai Laddu

How To Make Kesar Malai Laddu: आज 8 नवंबर को हर साल गुरुनानक जयंती मनाई जाती है। सिख समुदाय के लिए ये दिन बहुत महत्वपूर्ण होता है। ऐसे में इस गुरु पूर्व पर मुंह मीठा करने के लिए किसी मिठाई की तलाश कर रहे हैं तो आज हम आपके लिए केसर मलाई लड्डू बनाने की रेसिपी लेकर आए हैं।

केसर मलाई लड्डू स्वाद में लजीज होते हैं। इसके साथ ही इनको आप केवल 30 मिनट में बनाकर झटपट तैयार कर सकते हैं, तो चलिए जानते हैं केसर मलाई लड्डू (How To Make Kesar Malai Laddu) बनाने की विधि-

---विज्ञापन---

केसर मलाई लड्डू बनाने की आवश्यक सामग्री-

  • 1/2 किलो पनीर
  • 250 ग्राम मलाई
  • 1 कप चीनी पाउडर (स्वादानुसार)
  • 1 चुटकी केसर
  • 2 टेबलस्पून काजू
  • 2 टेबलस्पून पिस्ता कतरन
  • 4-5 इलायची
  • 1 चुटकी मीठा पीला रंग

केसर मलाई लड्डू कैसे बनाएं? (How To Make Kesar Malai Laddu)

  • केसर मलाई लड्डू बनाने के लिए आप सबसे पहले एक कढ़ाई में मलाई डालें।
  • फिर आप इसको मीडियम आंच पर गर्म करने के लिए रख दें।
  • इसके बाद आप मलाई को चलाते हुए करीब 5 मिनट तक भून लें।
  • फिर जब मलाई पिघलकर थोड़ी गाढ़ी हो जाए तो आप इसमें कद्दूकस पनीर डाल दें।
  • इसके बाद आप इसको एक बार और चलाते हुए भून लें।
  • फिर आप एक कटोरी में 2 चम्मच दूध और केसर डालकर घोलकर मिक्चर तैयार कर लें।
  • इसके बाद आप मलाई के मिक्चर में केसर का घोल डाल दें।
  • फिर आप इसमें एक चुटकी खाने वाला पीला रंग डालकर मिला दें।
  • इसके बाद आप इसको अच्छी तरह से गाढ़ा होने तक भूनकर गैस बंद कर दें।
  • फिर आप इस मिक्चर को एक प्लेट में निकालकर अच्छी तरह से फैला दें।
  • इसके बाद आप इसको कम से कम 10 मिनट तक अलग रख दें।
  • फिर जब ये मिक्चर हल्का गर्म रह जाए तो आप इसमें स्वादानुसार चीनी डालकर मिला दें।
  • इसके बाद आप काजू के टुकड़े काट लेकर मिक्चर में डाल दें।
  • फिर आप इस मिक्चर के लड्डू बनाकर तैयार कर लें।
  • इसके बाद आप इसके ऊपर पिस्ता कतरन और इलायची के कुछ दानें लगाएं।
  • अब आपके स्वादिष्ट केसर मलाई के लड्डू बनकर तैयार हो चुके हैं।

---विज्ञापन---
HISTORY

Written By

Pooja Attri

First published on: Nov 08, 2022 03:04 PM
संबंधित खबरें