Budget Travel Destinations: अगर आप काम से ब्रेक लेकर शांति और प्रकृति का आनंद लेना चाहते हैं तो उत्तराखंड जा सकते हैं। यहां की खूबसूरत वादियां और पहाड़ों की खूबसूरती देखकर आप अपनी सारी थकान भूल जाएंगे। वैसे तो उत्तराखंड में घूमने के लिए कई जगहें हैं लेकिन आज हम आपको ऐसी जगहों के बारे में बताएंगे जहां आप कम पैसे में घूम सकते हैं। आइए जानते हैं ऐसी ही कुछ जगहों के बारे में।
ऋषिकेश
ऋषिकेश उत्तराखंड की सबसे पॉपुलर जगह है। हर साल न केवल भारत से बल्कि विदेशों से भी बड़ी संख्या में पर्यटक यहां घूमने आते हैं।आप यहां कई तरह के एडवेंचर एक्टिविटिज का आनंद ले सकते हैं, जैसे- बंजी जंपिंग, रिवर राफ्टिंग आदि। यहां पर ऐसे कई आश्रम मिल जाएंगे जहां आप मुफ्त में रह सकते हैं।
रानीखेत
रानीखेत भी उत्तराखंड के खूबसूरत हिल स्टेशनों में से एक है। यहां चर्च और गोल्फ कोर्स देखने के लिए पर्यटक दूर-दूर से आते हैं। आप अपनी भागदौड़ भरी जिंदगी से ब्रेक लेकर यहां आकर सुकून महसूस कर सकते हैं। यहां आकर आप अपनी भागदौड़ भरी जिंदगी से ब्रेक लेकर सुकून महसूस कर सकते हैं और यहां घूमने में ज्यादा खर्च भी नहीं आएगा।
भीमताल
आप कम बजट में उत्तराखंड स्थित भीमताल का भी प्लान बना सकते हैं। इसके चारों ओर बहुत सारी प्राकृतिक सुंदरता है। यहां कई मंदिर हैं जहां आप घूम सकते हैं, इसके अलावा यहां खूबसूरत झील भी है। यकीनन आपको यहां आकर बहुत ही अच्छा लगेगा।
ये भी पढ़ें- World Highest Post Office: ये है दुनिया का सबसे ऊंचा पोस्ट ऑफिस, क्या देखा है आपने?
अल्मोड़ा
उत्तराखंड में स्थित अल्मोडा कम बजट में घूमने के लिए अच्छी जगह है। यह हिल स्टेशन पहाड़ियों से घिरा हुआ है। इसकी खूबसूरती देखने लायक है। इसके अलावा यहां कई मंदिर भी हैं जहां आप जाकर दर्शन कर सकते हैं। इस जगह पर आकर आप कुछ सुकून भरे पल बिता सकते हैं।
चोपटा
चोपटा को मिनी स्विट्जरलैंड के नाम से भी जाना जाता है। आप यहां आकर ट्रैकिंग और एडवेंचर एक्टिविटीज कर सकते हैं। इस जगह की खूबसूरत पहाड़ियां आपका मन मोह लेंगी। चोपटा आने के लिए आपको ज्यादा खर्च नहीं करना पड़ेगा।