Delhi Famous Markets For Home Decor: दिवाली का त्योहार नजदीक आते ही बाजारों में रौनक बढ़ने लगती है. हर तरफ रोशनी, रंग-बिरंगी सजावट और खरीदारी की चहल-पहल नजर आने लगती है. लोग अपने घरों को खूबसूरती से सजाने के लिए नए-नए आइडियाज और यूनिक डेकोरेशन (Unique Decoration) आइटम्स की तलाश में रहते हैं. अगर आप भी इस दिवाली कुछ खास और अलग तरह का डेकोरेशन करना चाहते हैं, लेकिन समझ नहीं आ रहा कि अच्छे और बजट फ्रेंडली विकल्प कहां मिलेंगे, तो आइए जानते हैं कुछ ऐसे खास बाजारों और दुकानों के बारे में, जहां से आप अपनी दिवाली की खरीदारी को बना सकते हैं और भी खास.
दिल्ली फेमस मार्केट | Delhi Famous Markets
सदर बाजार
दिल्ली का सबसे पुराना और बड़ा थोक बाजार है सदर बाजार, (Sadar Bazaar) जहां दिवाली के लिए लटकन, दीए, झालर, कृत्रिम फूल, तोरण और मूर्तियां बेहद सस्ते दामों पर मिलते हैं. यहां दुकानदार थोक में भी सामान बेचते हैं, जिससे आपको एक से बढ़कर एक वैरायटी और कम कीमत में सामान मिल सकता है. ये जगह आपकी दिवाली शॉपिंग के लिए एकदम बेस्ट है.
चांदनी चौक
पुरानी दिल्ली का (Chandni Chowk) यह इलाका सजावट के शौकीनों के लिए किसी जन्नत से कम नहीं. यहां आप मिट्टी के दीये, कैंडल होल्डर, लैम्प्स, रंगोली स्टिकर्स, बंधनवार और भी बहुत कुछ पा सकते हैं. इसके साथ ही आप चाहें तो यहां से दिवाली के लिए कपड़ो की शॉपिंग भी कर सकते हैं.
दरियागंज संडे बुक मार्केट
अगर आप कुछ हटकर और क्रिएटिव दिवाली डेकोरेशन आइटम्स की तलाश में हैं तो दरियागंज का संडे मार्केट जरूर जाएं. यहां हाथ से बने लैंपशेड्स, पुरानी चीजों से बने डेकोरेशन आइटम्स और DIY क्राफ्ट सामग्री बहुत ही अफोर्डेबल रेट्स पर मिलती हैं.
ये भी पढे़ं- दीवाली में चाहते हैं बर्तनों को चमकाना? अपनाएं ये ट्रिंक, आ जाएगी गजब की शाइन
जनपथ मार्केट
जनपथ (Janpath) का बाजार खासतौर पर क्राफ्ट प्रेमियों को बहुत पसंद आता है. यहां रंगीन लटकन, हैंडमेड लैंप्स, मोमबत्तियां, और पारंपरिक सजावटी सामान बहुत ही यूनिक स्टाइल में मिलता है. दिवाली के लिए एथनिक और बोहेमियन डेकोर पसंद करने वालों के लिए यह परफेक्ट जगह है. इसके साथ ही आप यहां से अपने लिए कपड़े भी ले सकते हैं.
लाजपत नगर मार्केट
लाजपत नग (Lajpat Nagar) की मार्केट में आप कुशन कवर, टेबल रनर, पर्दे, डेकोरेटिव लाइट्स और दीयों का बेहतरीन कलेक्शन देख सकते हैं. यहां का सेलेक्शन ट्रेंड के अनुसार होता है और आपको यहां मिक्स कल्चर का फील भी मिलेगा. घर की डेकोरेशन के लिए ये मार्केट काफी ज्यादा बेस्ट है.
ये भी पढे़ं- घर में इस तरह बनाएं Cleaning Liquid, दिवाली पर चमक जाएगा आपका आशियाना










