---विज्ञापन---

Breakfast Recipe: सुबह के नाश्ते में झटपट बनाएं ये पनीर रोल, सिर्फ 10 में इस तरह करें तैयार

Breakfast Recipe: ब्रेकफास्ट या शाम के नाश्ते में अगर कोई स्नैक खाना हो तो ब्रेड रोल एक आसान रेसिपी है। प्रोटीन युक्त पनीर की इस रेसिपी को घर के सभी सदस्य बड़े ही चाव के साथ खाना पसंद करेंगे। पनीर रोल बनाने के लिए आपको ना तो खासा मेहनत करनी पड़ेगी और ना ही इसके लिए […]

Edited By : Niharika Gupta | Updated: Aug 28, 2023 20:35
Share :
Breakfast Recipe
Breakfast Recipe

Breakfast Recipe: ब्रेकफास्ट या शाम के नाश्ते में अगर कोई स्नैक खाना हो तो ब्रेड रोल एक आसान रेसिपी है। प्रोटीन युक्त पनीर की इस रेसिपी को घर के सभी सदस्य बड़े ही चाव के साथ खाना पसंद करेंगे। पनीर रोल बनाने के लिए आपको ना तो खासा मेहनत करनी पड़ेगी और ना ही इसके लिए अधिक सामग्री की जरूरत होगी। आइए आपको पनीर ब्रेड रोल रेसिपी बनाना बताते हैं।

पनीर ब्रेड रोल रेसिपी (Paneer Bread Roll Ingredients)

  • ब्रेड
  • पनीर
  • अदर-लहसुन का पेस्ट
  • गरम मसाला
  • जीरा पाउडर
  • काश्मीरी लाल मिर्च पाउडर
  • टोमेटो सॉस
  • नमक स्वादानुसार
  • आमचूर पाउडर
  • धनिया पत्ता
  • हरी चटनी
  • घी या तेल

जानें कैसे बनाए पनीर ब्रेड रोल (Paneer Bread Roll Recipe)

सबसे पहले एक बड़ा बाउल लें। इसमें बटर कोटेज पनीर को घीशकर डालें। इसके बाद कश्मीरी मिर्च, गरम मसाला, जीरा पाउडर, लहसुन-अदरक का पेस्ट, टोमेटो सॉस, आमचूर पाउडर, धनिया का पत्ता, नमक स्वादानुसार मिलाकर अच्छे से मिक्स करें। इस तरह से पनीर रोल के लिए अंदर की फीलिंग तैयार हो गई है।

अब आपको एक ब्रेड लेनी है, उसके किनारों काटकर हटा देना है। इसके बाद ब्रेड को पतला और लंबा करने के लिए ब्लेन की सहायता लें। जैसे रोटी बैलते हैं ठिक वैसे ही ब्रेड को भी ब्ले लें। इस पर पहले थोड़ी सी हरी चटनी लगाएं, इसके बाद पनीर के मिक्सचर को फैलाकर रोल बना लें।

आगे बढ़ते हुए गैस पर एक पैन रखें, उसमें हल्का तेल या घी डालें। अब इसमें बनाए गए ब्रेड रोल का डालें। हल्की गैस पर सुनहरा रंग होने तक पकाएं। इसके बाद ब्रश की मदद से ब्रेड पर हल्का तेल लगाएं और पलक कर भी पका लें। इस तरह से ब्रेड रोल तैयार हो जाएगा। आप टोमेटो सॉस या हरी चटनी के साथ खाकर मजा उठा सकते हैं।

First published on: Aug 28, 2023 08:35 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें