---विज्ञापन---

लाइफस्टाइल

Boiling Eggs Easy Tips: सही तरीके से अंडा उबालेंगे तो छिलका खुद उतर जाएगा, जानें परफेक्ट तरीके और आसान ट्रिक्स

Boiling Eggs Easy Tips: अगर आपको भी रोज उबले हुए अंडे खाने का शौक है लेकिन अंडे उबालना लगता है झंझट भरा काम ? यहां जानें अंडे उबालने का सही और आसान तरीका

Author Edited By : News24 हिंदी Updated: Feb 9, 2025 17:41
Egg Price
Egg Price

Boiling Eggs Easy Tips: अंडा उबालना जितना आसान लगता है उतना ही मुश्किल भी हो सकता है खासकर जब उसका छिलका निकालते समय अंडा टूट जाए या उसका आधा हिस्सा निकल जाए। लेकिन अगर सही तकनीक अपनाई जाए तो अंडे का छिलका अपने आप आसानी से निकल सकता है। सही उबालने के तरीके से न केवल छिलका जल्दी उतरता है बल्कि अंडे का स्वाद और टेक्सचर भी बेहतर रहता है। आइए जानते हैं कुछ बेहतरीन टिप्स जिनसे आपके अंडे परफेक्ट उबलेंगे और छिलका निकालने में कोई परेशानी नहीं होगी।

1)  अंडे उबालने का सही तरीका

अक्सर लोग अंडे को सीधे उबलते पानी में डाल देते हैं जिससे उसका छिलका अंदर से चिपक जाता है। इसके बजाय सही तरीका यह है कि अंडों को ठंडे पानी में रखें और फिर धीमी आंच पर गर्म करें। इससे अंडे धीरे-धीरे सही तरीके से उबलते हैं और छिलका आसानी से उतर जाता है। अंडा उबालने की स्टेप-बाय-स्टेप प्रक्रिया इस तरह है:

---विज्ञापन---
  •  एक बर्तन में ठंडा पानी लें और उसमें अंडे डालें।
  •  अब इसे मध्यम आंच पर रखें और धीरे-धीरे पानी को गर्म होने दें।
  • जब पानी उबलने लगे तो आंच धीमी कर दें और तय समय तक उबालें।
  • तय समय बाद अंडों को निकालकर तुरंत बर्फ वाले ठंडे पानी में डालें। इससे छिलका आसानी से निकल जाएगा।

2) सही समय पर उबालें

अंडे को सही टेक्सचर पाने के लिए सही समय तक उबालना जरूरी है। अगर आपको हल्का सॉफ्ट बॉइल्ड चहिए तो उसे 6-7 मिनट तक उबालें। मीडियम बॉइल्ड चहिए तो 8-10 मिनट और हार्ड बॉइल्ड चहिए तो 12-14 मिनट तक उबालें। अगर आप चाहें तो अंडे को उबालते समय टाइमर सेट कर सकते हैं ताकि सही समय पर अंडे निकाल सकें।

3) नमक या बेकिंग सोडा डालें

पानी में एक चम्मच नमक या थोड़ा सा बेकिंग सोडा डालने से अंडे का छिलका और भी आसानी से उतरता है। यह तरीका खासतौर पर तब काम आता है जब अंडे ताजे होते हैं क्योंकि ताजे अंडों का छिलका निकालना थोड़ा मुश्किल होता है। नमक या बेकिंग सोडा अंडे के अंदर और छिलके के बीच गैप बना देता है। इससे छिलका ढीला हो जाता है और जल्दी उतर जाता है।

---विज्ञापन---

4) हल्के से टैप करें और रोल करें

उबले हुए अंडे को किसी जगह पर हल्का-सा टैप करें। अब इसे दोनों हथेलियों के बीच हल्के से रोल करें। इससे छिलका क्रैक हो जाएगा और आसानी से निकल जाएगा।

5) अंडे के छिलके जल्दी उतारने की स्मार्ट ट्रिक

अगर आप जल्दी छिलका हटाना चाहते हैं तो यह तरीका आजमाएं। एक जार लें और उसमें उबला हुआ अंडा डालें। उसमें थोड़ा-सा पानी डालें और जार को ढक्कन से बंद करें। अब इसे कुछ सेकंड तक हल्के से हिलाएं। झटके से छिलका टूट जाएगा और आसानी से निकल जाएगा।

अब जब आपको उबले अंडे बनाने के सही तरीके पता चल गए हैं तो अगली बार इन ट्रिक्स को जरूर अपनाएं। इन आसान टिप्स की मदद से आप बिना किसी झंझट के परफेक्ट उबले अंडे बना सकते हैं। तो अगली बार जब आप ब्रेकफास्ट में अंडे खाएं तो इन्हें सही तरीके से उबालें और अपने दिन की हेल्दी शुरुआत करें।

यह भी पढ़ें: रिलेशनशिप में नया ट्रेंड, Gen Z को मिलेनियल्स से ज्यादा रिलेशनशिप लेबल क्यों?

HISTORY

Edited By

News24 हिंदी

First published on: Feb 09, 2025 05:41 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें