---विज्ञापन---

लाइफस्टाइल

Top Delhi Places: दिल्ली की इन जगहों को फ्री में करें एक्सप्लोर, पार्टनर के साथ मिलेगा क्वालिटी टाइम

Delhi Travel Tips: आज हम आपको बताएंगे कुछ ऐसी जगहों के बारे में जहां पर बिल्कुल फ्री एंट्री मिलेगी. बस आपको आने-जाने का किराया खर्च करना होगा. अगर आप चाहें तो खाने-पीने का सामान भी साथ लेकर जा सकते हैं.

Author Written By: News24 हिंदी Updated: Nov 11, 2025 13:13
Free places in delhi ncr
दिल्ली की इन जगहों को फ्री में करें एक्सप्लोर- Image Credit- Freepik

Cheapest Places in Delhi: दिल्ली की खूसबूसती से लगभग सभी लोग वाकिफ हैं. यहां के ऐतिहासिक स्मारक, मार्केट या खाने-पीने की जगहें काफी मशहूर हैं. ऐसे में अगर आप पार्टनर के साथ घूमने के लिए अच्छी जगहों की तलाश में हैं. लेकिन आपका बजट कम है तो यह लेख आपके लिए मददगार साबित हो सकता है. आप दिल्ली में कुछ जगहों पर बिना किसी पैसे खर्च किए आसानी से घूम सकते हैं. जहां पर हरे-भरे गार्डन या झील किनारे बैठने का मौका भी मिलेगा. वैसे तो बहुत सारी जगहें एक्सप्लोर की जा सकती हैं, लेकिन आज हम आपको कुछ ऐसी जगहों के बारे में बताएंगे जहां पर जाकर काफी अच्छा लगेगा.

हौज खास लेक और विलेज (Hauz Khas Lake and Village)

आप दिल्ली के सबसे खूबसूरत हौज खास विलेज को एक्सप्लोर करने के लिए जा सकते हैं. यहां पर पार्टनर के साथ घूमने में काफी मजा आएगा. आसपास बने पुराने खंडहर, हरी झील में झलकती धूप और पेड़ों की ठंडी छांव इसे और भी दिलकश बना देंगे. आप शाम के वक्त यहां पर जाने का प्लान बना सकते हैं, क्योंकि यहां का नजारा और ज्यादा खूबसूरत हो जाता है.

---विज्ञापन---

इसे भी पढ़ें- Top Market In Delhi: सर्दियों के लिए खरीदना चाहते हैं सस्ते कंबल? दिल्ली की ये मार्केट हैं बेस्ट ऑप्शन

अक्षरधाम मंदिर (Akshardham Mandir)

अगर आप सुकून की तलाश में हैं तो यह जगह बेस्ट है. खास बात यह है कि इस विशाल परिसर में घूमने के लिए आपको कोई पैसे नहीं देने होंगे. साथ ही, यहां आपको भारत की पारंपरिक कला या संस्कृति की झलक देखने को भी मिलेगी. शाम के वक्त यहां पर म्यूजिकल फाउंटेन शो होता है, जिसे देखने के लिए टिकट लेना होगा. बाकी खाने-पीने का अच्छा बंदोबस्त भी मौजूद है.

---विज्ञापन---

नेशनल वॉर मेमोरियल (National War Memorial)

पार्टनर के अलावा, अगर आपके साथ बच्चे भी हैं तो यह जगह बिल्कुल परफेक्ट है. यहां पर आपको प्रेरणादायक चीजें देखने का मौका मिलेगा. यह जगह इंडिया गेट के पास है, बस आपको थोड़ा चलना होगा. यकीन मानिए इस जगह को एक्सप्लोर करते वक्त आपको बहुत ही अच्छा लगेगा. शाम के वक्त जब यहां लाइट्स जलती हैं, तो यह जगह देखने लायक होती है.

इसे भी पढ़ें- Homemade Shampoo: घर पर इन तीन चीजों से बनाएं होममेड शैम्पू, बालों को मिलेगा पोषण, होगी नेचुरल हेयर ग्रोथ

कैसे जाएं?

इन जगहों को एक्सप्लोर करने का सबसे अच्छा तरीका मेट्रो है. लेकिन अगर आपके पास कार है तो जाने में कोई दिक्कत नहीं होगी. वरना आप कैब को भी बुक कर सकते हैं.

First published on: Nov 10, 2025 05:02 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.