TrendingiranTrumpISRO

---विज्ञापन---

लाइफस्टाइल

New Year पर मुन्नार की इन जगहों पर बनाएं घूमने का प्लान, सिर्फ 2 दिन में निपट जाएगा शानदार ट्रिप

Munnar 2 day Trip: केरल में स्थित मुन्नार बहुत ही खूबसूरत जगह है. यहां पर आप अपने पार्टनर के साथ हरे-भरे चाय के बागानों, धुंध भरी घाटियों और शांत झरनों का लुत्फ उठा सकते हैं. नए साल पर यहां जाना यकीनन आपके लिए यादगार हो सकता है. 

Author Edited By : Shadma Muskan
Updated: Dec 24, 2025 11:39
Best Places to Visit in Munnar 
मुन्नार में आप किन-किन जगहों पर घूम सकते हैं? Image Credit- News24

Munnar Best Places: दक्षिण-भारत के केरल राज्य में मौजूद मुन्नार बहुत ही खूबसूरत जगह है. यह जगह इतनी खूबसूरत है कि अगर इसे दक्षिण भारत का कश्मीर कहा जाए तो गलत नहीं होगा. यह जगह अपने हरे-भरे चाय के बागानों, धुंध भरी घाटियों, शांत झरनों, विविध वन्य जीवों और दक्षिण भारत के सबसे ऊंचे चाय बागानों के लिए जानी जाती है. इसलिए यहां सिर्फ देशी लोग ही नहीं बल्कि विदेशी लोग भी आना पसंद करते हैं. इस मौसम में तो यहां की खूबसूरती दोगुनी बढ़ जाती है (Best Places to Stay in Munnar) और बर्फ से ढके पहाड़ देखने को मिलते हैं. आप यहां पर आराम से दो दिन का ट्रिप प्लान कर सकते हैं. नए साल पर यहां आने का मौका अच्छा है, बस आपको बेस्ट जगहों के बारे में जानकारी होनी चाहिए.

इसे भी पढ़ें- Year Ender: 2025 में इन डिशेज को मिला दुनिया में अलग मुकाम, साल खत्म होने से पहले आप भी करें ट्राई

---विज्ञापन---

मुन्नार की खूबसूरत जगहें कौन-सी हैं? | Best Places to Visit in Munnar 

रोज गार्डन- मुन्नार में बहुत ही खूबसूरत रोज गार्डन है. आप पार्टनर के साथ यहां पर थोड़ा वक्त बिता सकते हैं. यहां पर आप हजारों किस्म के फूलों से सुसज्जित गार्डन में सैर कर पाएंगे. 
इको पॉइंट- यह मुन्नार की शांत जगह है. यहां पर आप पॉइंट सर्द हवाओं और चाय, कॉफी और मसालों के बागान देख सकते हैं. साथ ही, गर्म-गर्म चाय पीने का भी लुत्फ उठा सकते हैं. 
एराविकुलम नेशनल पार्क- यह मुन्नार से लगभग 15 किलोमीटर दूर है. यहां पर आपको कई तरह की दुर्लभ प्रजातियों को देखने और हरे-भरे वातावरण का लुफ्त उठाने का मौका मिलेगा. 
ट्रेडिशनल विलेज- मुन्नार में सबसे लोकप्रिय ट्रेडिशनल विलेज है, जिसका नाम भी काफी लोगों को आकर्षित करता है. ऐसे में अगर आप दक्षिण भारतीय कल्चर से रूबरू होना चाहते हैं तो यहां पर जरूर जाएं. 

मुन्नार कैसे पहुंचें?

ट्रेन से मुन्नार जाने के लिए आपको अलुवा रेलवे स्टेशन जाना होगा. यहां से लगभग 100 किलोमीटर की दूरी पर आपको मुन्नार मिलेगा. आप यहां से टैक्सी या कैब लेकर जा सकते हैं. वैसे भी यहां जाने के लिए यह मौसम एकदम परफेक्ट है, क्योंकि गर्मी में ज्यादा मजा नहीं आता है.

---विज्ञापन---

क्या मुन्नार के लिए 2 दिन काफी है?

हां, आप यहां पर दो दिन आराम से बिता सकते हैं. 2 दिन में यहां की लोकप्रिय जगहों को एक्सप्लोर किया जा सकता है. बस आपको पहले से ही मुन्नार घूमने की लिस्ट बनानी होगी, क्योंकि जगहों को तलाशने में वक्त लग सकता है. 

इसे भी पढ़ें- Christmas Special: क्रिसमस के दिन परिवार के साथ जरूर करें ये 5 मजेदार काम, मजा दोगुना हो जाएगा

First published on: Dec 24, 2025 11:39 AM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.