Navratri 2025: नवरात्री में बहुत सी लड़कियां चनिया चोली पहनने का शौक रखती हैं. चनिया चोली पहनकर गरबा खेलने का अपना ही मजा होता है. इस बार नवरात्रि 22 सितंबर से शुरू हो रही है. अगर आप भी इन नौ दिनों के लिए चनिया चोली लेने की सोच रही हैं लेकिन समझ नहीं आ रहा कि किस तरह का पैटर्न चुना जाए, तो अब परेशान न हों. आइए देखें कुछ ऑप्शन, जिन्हें आप ट्राई कर सकती हैं. इसके साथ ही इन ट्रेंडिंग चनिया चोलियों से आपकी नवरात्रि की लुक में चार चांद लगेंगे.
नवरात्रि के बेस्ट 5 लुक्स | Best 5 Navratri Looks
हेवी बॉर्डर पैटर्न
View this post on Instagram---विज्ञापन---
आप हेवी बॉर्डर वाली चनिया चोली ले सकती हैं. यह काफी ट्रेंडिंग है और दिखने में भी बहुत सुंदर लगती है. आप इसे हेवी ब्लाउज या हेवी दुपट्टे के साथ पेयर कर सकते हैं.
सिंपल प्रिंटेड दुपट्टा पैटर्न
View this post on Instagram---विज्ञापन---
अगर आप साधारण लुक चाहती हैं ताकि आप मजे से नाच‑गाना कर सकें, तो आप सिंपल चोली के साथ प्रिंटेड दुपट्टा कैरी करें. ये लुक सिंपल और सुंदर होता है, और नवरात्री के लिए बेस्ट ऑप्शन है.
ये भी पढ़ें- Navratri Makeup Tips: क्या आपकी भी लिपस्टिक नहीं रहती है लॉन्ग लास्टिंग, अपनाएं ये हैक टिकेगी पूरे दिन
डबल कलर पैटर्न
साधारण के साथ‑साथ कुछ नया चाहती हैं तो डबल कलर कंप्लीमेंट्री पैटर्न चुन सकते हैं. ये लुक अलग और आकर्षक लगता है.
बंधेजी पैटर्न
बंधेज / बंधेजी डिजाइन वाली चनिया चोली चुनें. ये पारंपरिक है, खूबसूरत है और अलग दिखती है.
मल्टी कलर पैटर्न
मल्टीकलर पैटर्न वाली चनिया चोली भी चुन सकती हैं रंग‑बिरंगी क्लोथ्स और मिलेजुल रंगों से त्योहार में जोश और रंगत और बढ़ जाती है.
ये भी पढ़ें- Navratri 2025: नवरात्रि पर होना है तैयार तो इन 5 सेलेब्स के लुक्स से ले लीजिए आइडिया, तारीफ करते नहीं थकेंगे लोग