---विज्ञापन---

लाइफस्टाइल

Navratri 2025: इस नवरात्रि पहनें ट्रेंडिंग पैटर्न वाली ऐसी चनिया चोली, देखते ही लोग पूछेंगे कहां से ली?

Navratri 2025: नवरात्री के त्योहार के लिए क्या आप भी चनिया चोली लेने का सोच रही हैं? अगर हां तो ये रहे कुछ ऑप्शन.

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : News24 हिंदी Updated: Sep 17, 2025 14:43
Chaniya Choli photos
इस नवरात्री पहनिए ये 5 चनिया चोली डिजाइन्स. Image Source Pintrest

Navratri 2025: नवरात्री में बहुत सी लड़कियां चनिया चोली पहनने का शौक रखती हैं. चनिया चोली पहनकर गरबा खेलने का अपना ही मजा होता है. इस बार नवरात्रि 22 सितंबर से शुरू हो रही है. अगर आप भी इन नौ दिनों के लिए चनिया चोली लेने की सोच रही हैं लेकिन समझ नहीं आ रहा कि किस तरह का पैटर्न चुना जाए, तो अब परेशान न हों. आइए देखें कुछ ऑप्शन, जिन्हें आप ट्राई कर सकती हैं. इसके साथ ही इन ट्रेंडिंग चनिया चोलियों से आपकी नवरात्रि की लुक में चार चांद लगेंगे.

नवरात्रि के बेस्ट 5 लुक्स | Best 5 Navratri Looks

हेवी बॉर्डर पैटर्न

आप हेवी बॉर्डर वाली चनिया चोली ले सकती हैं. यह काफी ट्रेंडिंग है और दिखने में भी बहुत सुंदर लगती है. आप इसे हेवी ब्लाउज या हेवी दुपट्टे के साथ पेयर कर सकते हैं.

सिंपल प्रिंटेड दुपट्टा पैटर्न

अगर आप साधारण लुक चाहती हैं ताकि आप मजे से नाच‑गाना कर सकें, तो आप सिंपल चोली के साथ प्रिंटेड दुपट्टा कैरी करें. ये लुक सिंपल और सुंदर होता है, और नवरात्री के लिए बेस्ट ऑप्शन है.

ये भी पढ़ें- Navratri Makeup Tips: क्या आपकी भी लिपस्टिक नहीं रहती है लॉन्ग लास्टिंग, अपनाएं ये हैक टिकेगी पूरे दिन

डबल कलर पैटर्न

साधारण के साथ‑साथ कुछ नया चाहती हैं तो डबल कलर कंप्लीमेंट्री पैटर्न चुन सकते हैं. ये लुक अलग और आकर्षक लगता है.

बंधेजी पैटर्न

बंधेज / बंधेजी डिजाइन वाली चनिया चोली चुनें. ये पारंपरिक है, खूबसूरत है और अलग दिखती है.

मल्टी कलर पैटर्न

मल्टीकलर पैटर्न वाली चनिया चोली भी चुन सकती हैं रंग‑बिरंगी क्लोथ्स और मिलेजुल रंगों से त्योहार में जोश और रंगत और बढ़ जाती है.

ये भी पढ़ें- Navratri 2025: नवरात्रि पर होना है तैयार तो इन 5 सेलेब्स के लुक्स से ले लीजिए आइडिया, तारीफ करते नहीं थकेंगे लोग

First published on: Sep 17, 2025 02:35 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.