---विज्ञापन---

लाइफस्टाइल

सर्दियों में रोजाना लगाएं ‘पतंजलि का सौंदर्य बॉडी लोशन’, त्वचा रहेगी मुलायम और दूर होगी ड्राइनेस

Skin Care Tipsअगर आपकी भी स्किन सर्दियों में रूखी और बेजान हो जाती है, तो पतंजलि का सौंदर्य बॉडी लोशन जो आयुर्वेदिक गुणों से भरपूर है, स्किन को अंदर से नमी पहुंचाता और निखारता है.

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : News24 हिंदी Updated: Nov 13, 2025 10:12

Skin Care Tips: बाबा रामदेव की कंपनी पतंजलि का सौंदर्य बॉडी लोशन, जो है प्राकृतिक तत्वों जैसे- एलोवेरा, खीरा, हल्दी, ग्लिसरीन, केसर , बादाम तेल , नारियल तेल , विटामिन ई से भरपूर है. यह लोशन त्वचा को नमी देता है, साथ ही रूखापन भी दूर करता है. स्किन को मुलायम बनाता है और रंगत निखारने में मदद करता है. इसके रोजाना इस्तेमाल से स्किन को नई चमक मिलती है. यह लोशन केमिकल फ्री है. इसमें कोई भी रासायनिक तत्व नहीं मिलाया गया है.

क्यों खास ये बॉडी लोशन?

---विज्ञापन---

इसको खास बनाते हैं प्राकृतिक तत्व जो त्वचा के लिए बहुत ही फायदेमंद होते है.

एलोवेरा- यह त्वचा में जलन और खिंचाव जैसी समस्याओं को कम करता है.

---विज्ञापन---

हल्दी- ये स्किन की चमक और ग्लो को निखारने में मदद करती है.

गीर गाय का दू – यह दूध त्वचा को मुलायम बनाता है.

विटामिन ई- ये स्किन की ड्राइनेस को कम करता है.

बादाम/नारियल ऑयल- ये ऑयल त्वचा की नमी को लम्बे समय तक बनाए रखने में मदद करते हैं.

ग्लिसरीन- स्किन को मॉइश्चराजर रखने का मुख्य तत्व हैकुंकुमादि- यह तत्व त्वचा को पोषण देता है और रंगत निखारता है.

ये भी पढ़ें- सर्दियों में होता है रीढ़ की हड्डी में दर्द, कैंसर का संकेत तो नहीं? न्यूरो सर्जन से जानते हैं सच्चाई

पतंजलि लोशन के फायदे-

स्किन को प्रोटेक्टिव लेयर देता है- बाहर की धूल,मिट्टी और पॉल्यूशन से स्किन को बचा कर ड्राइनेस कम करता है.

लम्बे समय तक रहे मॉइश्चराइज- इसका क्रीमी टेक्सचर त्वचा पर लम्बे समय तक नमी बनाए रखे और इसको बार बार लगाने की जरूरत कम होती है.

सर्दियों में विशेष उपयोगी- ठंड के मौसम में इसको लगाना बेहद ही फायदेमंद है रूखी त्वचा को मॉइस्चराइज करता है.

नॉन-स्टिकी फॉर्मूला- यह लोशन हल्का है, साथ ही त्वचा में जल्दी मिल जाता है और चिपचिपाहट नहीं छोड़ता.

स्किन को सॉफ्ट और स्मूथ फील दे- इसे लगाने के बाद त्वचा मुलायम और कोमल महसूस करती है.

कैसे करें इस्तेमाल?

पतंजलि सौंदर्य बॉडी लोशन को आप नहाने के बाद हाथों-पैरों और त्वचा पर लगा सकते हैं. शरीर को तौलिए से पोंछ ले और जब पानी सूख जाए तो इसे अप्लाई करें.

ये भी पढ़ें- केमिकल डाई से बना लें दूरी, घर पर आसानी से रेडी करें नेचुरल Hair Dye; झटपट काले होंगे सफेद बाल

First published on: Nov 13, 2025 10:12 AM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.