Banana Side Effects: हेल्दी रहने के लिए डाइट का सही होना बहुत जरूरी होता है। कई लोग केले हर रोज अपनी डाटइ में शामिल करते हैं और केले को अलग-अलग चीजों के साथ मिलाकर खाना पसंद करते हैं। वैसे तो केला फाइबर, पोटेशियम, प्रोटीन, हेल्दी फैट्स और मिनरल्स से भरपूर होता है। लेकिन अगर आप इसका सेवन गलत तरीकों से करते हैं, तो आप गंभीर रूप से बीमार पड़ सकते हैं। बता दें कि कुछ फूड्स ऐसे जिसके साथ केले का सेवन करने से फायदे से ज्यादा नुकसान हो सकता है। आइए जानते हैं कि ऐसे कौन-कौन से फूड है, जिसके साथ केले का सेवन नहीं करना चाहिए?
केला और दूध
कई लोग अपना वजन बढ़ाने के लिए दूध के साथ केले का सेवन करते है, जो एक गलत तरीका है। कभी भी केले कोन दूध या दूध बनी चीजों के साथ नहीं लेना चाहिए, क्योंकि दूध या दूध बनी चीजों में पोषक तत्वों की मात्रा ज्यादा होती है। जैसे कि प्रोटीन, मैग्नीशियम, फास्फोरस, पोटेशियम और विटामिन ये सभी केले के साथ मिल कर डाइजेशन सिस्टम को कमजोर बना देते हैं। इससे पेट फूलने और पेट में गैस जैसी समस्या हो सकती है।
ये भी पढ़ें- 21 दिनों तक लगातार खाली पेट पानी पीने के होते हैं ये फायदे, कई बीमारियां रहती हैं दूर
केला और नींबू
केले को नींबू के साथ खाने से बचना चाहिए। नींबू सिट्रस फ्रूट है जिसमें एसिडिक तत्व होते हैं जो केले के साथ लेने से आपकी हेल्थ खराब हो सकती है। अगर नींबू को केले के साथ खाया जाए तो इससे उल्टी और सिर में दर्द होने की संभावना बढ़ सकती है।
केला और अंडा
अगर आप केले को प्रोटीन से भरपूर फूड्स के साथ लेते हैं, इसे आज से ही बंद कर दें। खास कर अंडा प्रोटीन से भरपूर होते हैं, इसीलिए इन्हें केले के साथ खाने से परहेज करना चाहिए। इससे डाइजेशन स्लो हो सकता है।
केला और मीठी चीजें
केले में भरपूर मात्रा में नेचुरल शुगर होता है। ऐसे में केले को किसी और मीठी चीज के साथ खाया जाए तो वजन बढ़ने की संभावना बढ़ जाती है। इसके साथ ही डायबिटीज का भी खतरा बढ़ जाता है।
केला और प्रोसेस्ड कार्ब्स
प्रोसेस्ड कार्ब्स जैसे बेक्ड चीजें या शुगरी स्नैक्स को केले के साथ गलती से भी न खाएं। अगर आप इसे खाते हैं, तो ब्लड शुगर लेवल अचानक बढ़ सकता है। इससे कमजोरी और बार-बार भूख लगने की भी दिक्कत हो सकती है।
ये भी पढ़ें- 18 से 75 साल की उम्र के बीच कितना चलना है सही? जानें उम्र अनुसार चलने के फायदे
Disclaimer: ऊपर दी गई जानकारी पर अमल करने से पहले विशेषज्ञों से राय अवश्य लें। News24 की ओर से जानकारी का दावा नहीं किया जा रहा है।