Banana Peels Benefits: केले के छिलकों को आमतौर लगभग सभी लोग फेंक देते हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं इसे आप कई तरीको से इस्तेमाल कर सकते हैं। ये छिलके पोटेशियम, एंटीऑक्सीडेंट और विटामिन जैसे पोषक तत्वों से भरपूर होते हैं, जो रोजमर्रा की जरूरतों के लिए कई तरह से इस्तेमाल में लाया जा सकता है। इसे आप स्किन केयर से लेकर बागवानी तक के लिए प्रयोग में ला सकते है। आइए जानते आप केले के छिलके को किन-किन तरीकों से इस्तेमाल कर सकते हैं?
बागवानी के लिए करें इस्तेमाल
केले के छिलकों में मौजूद हाई पोटैशियम पौधों के ग्रोथ के लिए आच्छे माने जाते हैं। इससे आपके पोधें तेजी से ग्रोथ करते हैं और लंबे समय तक हेल्दी रहते हैं। इसके लिए आप छिलके को काटकर अपने बगीचे की मिट्टी में दबा दें या फिर इसे पानी में कुछ दिनों के लिए छोड़ दें और इसके बाद आप इस पानी को पौधे में डालने के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं।
ये भी पढ़ें- शरीर में सूजन को कम करने के लिए खाएं ये 3 फूड, जानें डॉक्टर की राय
स्किन पर कैसे करें इस्तेमाल?
केले के छिलके एंटीऑक्सीडेंट, विटामिन और नेचुरल ऑयल से भरपूर होते हैं, जो आपकी त्वचा को हेल्दी बनाए रखने में मदद कर सकते हैं। ये एक सॉफ्ट मॉइस्चराइजर के रूप में काम करते हैं, खासकर के सेंसिटिव स्किन के लिए काफी फायदेमंद होते हैं। इसके लिए आप केले के छिलके के अंदर के हिस्से को अपने चेहरे पर रगड़ सकते हैं। इससे आपकी त्वचा को हाइड्रेट और मुलायम बनी रहेगी।
केले के छिलके से दांतों को करें साफ
केले के छिलके में पोटैशियम, मैग्नीशियम और मैंगनीज होते हैं, जो दांतों को हेल्दी रखने में मदद कर सकते हैं। ये मिनर्स कॉफी, चाय या धूम्रपान के कारण होने वाले दाग धब्बों को हटाने में मदद करते हैं।
ये भी पढ़ें- Smartwatch से कैंसर का खतरा! रिसर्च में हुआ खुलासा
Disclaimer: ऊपर दी गई जानकारी पर अमल करने से पहले विशेषज्ञों से राय अवश्य लें। News24 की ओर से जानकारी का दावा नहीं किया जा रहा है।