---विज्ञापन---

हेल्थ

बच्चे का IQ टेस्ट कैसे करें? इन टिप्स से पता लगाएं कितना कमजोर है आपका बच्चा

Iq Level Kya Hota Hai: अगर आपको लग रहा है कि आपके बच्चे का दिमाग कमजोर है या सोचने-समझने में परेशानी होती है तो इस लेख में बताए गए टिप्स से IQ चेक करें.

Author Written By: Shadma Muskan Updated: Jan 16, 2026 19:50
Iq Level Kya Hota Ha
आईक्यू क्या होता है? 
खबर सुनें
News24 एआई आवाज़

Iq Level Kaise Check Kare: हर पेरेंट्स का सपना होता है कि उनका बच्चा अच्छी तरह से पढ़ाई करें और चीजों को जल्दी समझ जाए. लेकिन, कई बार बच्चे को चीजें याद रखने में परेशानी होती है और हमेशा नंबर कम आते हैं. ऐसे में उनका आईक्यू चेक करना जरूरी है ताकि इस बात का पता लगाया जा सके कि उनका बच्चा कितना कमजोर या तेज है. इसके बाद आप बेहतर ढंग से बच्चे पर काम कर पाएंगे. खास बात यह है कि बच्चे का आईक्यू टेस्ट करने के लिए आपको पैसों की जरूरत नहीं होगी. आप बहुत ही आसानी से घर पर ही टेस्ट कर सकते हैं. 

इसे भी पढ़ें- सिर्फ 5 मिनट में लहसुन कैसे छीलें? यहां जानिए 5 गजब के ट्रिक्स, चुटकियों में काम हो जाएगा आसान

---विज्ञापन---

आईक्यू क्या होता है?

IQ बच्चे के दिमाग की क्षमता, याददाश्त और सीखने की रफ्तार को जानने का एक तरीका है. आमतौर पर बच्चों का औसत IQ 90 से 110 के बीच माना जाता है, लेकिन IQ ही सब कुछ नहीं होता. बच्चे की क्रिएटिविटी को भी समझना जरूरी होता है. 

घर पर बच्चे का IQ टेस्ट कैसे करें?

  • बच्चे से सवाल पूछकर समझने की कोशिश करें कि आपका बच्चा किस तरह के जवाब दे रहा है. आप सेब या आम में फर्क पूछ सकते हैं. इससे बच्चे की सोचने और समझने की क्षमता के बारे में पता लगेगा.
  • पजल, ब्लॉक्स, लूडो या मेमोरी गेम्स बच्चे के IQ को समझने का अच्छा तरीका हैं. इस दौरान आप चेक करें कि आपका बच्चा पजल कितने वक्त में सॉल्व कर रहा है. अगर वह जल्दी हार मान लेता है तो परेशानी हो सकती है.
  • बच्चे की याददाश्त पर भी ध्यान दें. उन्हें छोटी-छोटी चीजें बताएं और मेमोरी स्ट्रॉन्ग होने पर ध्यान दें. अगर आपका बच्चा आसानी से चीजें याद कर लेता है तो आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है. आप कहानी सुनाकर उससे दोबारा सुनाने को कह सकते हैं.

बच्चे का IQ कैसे बढ़ाएं?

  • मोबाइल और टीवी कम दिखाएं।
  • बातचीत का तरीका बदलें।
  • हेल्दी डाइट लें।
  • खेलकूद और एक्टिविटी करवाएं।

किन संकेतों पर ध्यान देना जरूरी है?

  • अगर बच्चा ज्यादा चुप रहता हो।
  • अपनी उम्र के बच्चों से बातचीत नहीं करता।
  • चीजें समझने में परेशानी होना।

इसे भी पढ़ें- भारत की ये खूबसूरत वादियां कहलाती है ‘पहाड़ों की रानी’! क्या आप जानते हैं नाम?

---विज्ञापन---
First published on: Jan 16, 2026 09:41 AM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.