---विज्ञापन---

लाइफस्टाइल

बाबा रामदेव ने बताया कैसे 1 महीने में 15 से 20 किलो वजन हो सकता है कम, रोजाना चबाने होंगे ये हरे पत्ते

Baba Ramdev Weight Loss Diet: बाबा रामदेव का कहना है कि बिना कमजोर हुए तेजी से वजन घटाया जा सकता है. यहां जानिए मोटापे से परेशान लोगों को बाबा रामदेव क्या खाने की सलाह दे रहे हैं.

Author Written By: Seema Thakur Author Published By : Seema Thakur Updated: Nov 16, 2025 11:39
weight loss
तेजी से वजन घटा सकती है बाबा रामदेव की यह सलाह.

Weight Loss: योगगुरु बाबा रामदेव (Baba Ramdev) को उनकी फिटनेस के लिए जाना जाता है. 59 साल की उम्र में भी बाबा रामदेव इतने चुस्त-दुरुस्त हैं कि 29 साल के व्यक्ति को भी पछाड़ सकते हैं. स्वामी रामदेव (Swami Ramdev) अपने सोशल मीडिया अकाउंट से अक्सर ही ऐसे पोस्ट शेयर करते रहते हैं जिनमें वे लोगों को फिट होने की सलाह देते दिखाई देते हैं. अपने ऐसे ही एक वीडियो में बाबा रामदेव ने बताया है कि मोटापे से परेशान लोग किस तरह एक महीने में 15 से 20 किलो तक वजन कम कर सकते हैं. वह एक ऐसे पत्ते का जिक्र कर रहे हैं जिसे अगर दिन में 3 बार खाया जाए तो शरीर का वजन तेजी से कम होता है. आप भी जानिए बाबा रामदेव किन पत्तों को चबाने की सलाह दे रहे हैं.

बाबा रामदेव ने बताया कैसे कम होगा मोटापा

बाबा रामदेव ने यूट्यूब पर शेयर किए गए अपने एक वीडियो मे कहा है कि 1 महीने मे 15 से 20 किलो वजन कम हो सकता है. ऐसा करने के लिए गेंहू, बाजरा, मूंग और चावल का दलिया बनाकर खाया जा सकता है. इसमें तिल और अजवाइन जरूर मिलाएं. सिर्फ इस दलिया को खाने, लौकी का जूस पीने और अश्वगंधा के 3-3 पत्ते (Ashwagandha Leaves) सुबह, दोपहर और शाम 3 बार खा लिए तो तेजी से वजन कम हो सकता है. इस तरह 1 महीने में 15 से 30 किलो वजन कम हो सकता है.

---विज्ञापन---

इस डाइट प्लान से रोजाना कम होगा वजन

अपने एक और वीडियो में बाबा रामदेव ने बताया है कि किस तरह रोजाना तेजी से वजन कम किया जा सकता है.

---विज्ञापन---
  • सबसे जरूरी है उपवास करना. इंटरमिडेट उपवास किया जाए तो इससे हर दिन आधा किलो वजन कम हो सकता है.
  • मीठा और तला हुआ खाना बंद करना होगा.
  • लौकी और कच्चे फल खाने पर वजन कम होने में मदद मिलती है.
  • पहले 3 दिन जल उपवास करें और उसके अगले 3 दिन केवल नारियल के पानी से उपवास करें. इससे कमजोरी नहीं आती और पूरा शरीर साफ हो जाता है.
  • वेट लॉस करने के लिए अनानास खाया जा सकता है. अनानास वेट कटर की तरह काम करता है. उपवास के सातवें दिन अनानास या फिर तरबूज खाएं.
  • वेट लॉस के लिए लौकी, अनानास और तरबूज खाया जा सकता है.
  • इसके बाद के सप्ताह में हर तरह की सब्जियों को उबालकर और सलाद के साथ ही फल खाकर दिन गुजारें. इससे वजन कम होता है.
  • इस बात का ध्यान रखें कि आप 2 से 3 पीस ही ड्राईफ्रूट लें.
  • फल में केला 50 ग्राम से ज्यादा ना लें. आम भी 50 ग्राम से ज्यादा ना खाएं. इस तरह ये दोनों फल खाने पर वजन नहीं बढ़ता है.
  • बाबा रामदेव का कहना है कि इस डाइट (Weight Loss Diet) को 2 महीने फॉलो किया जाए तो तेजी से वजन कम होता है और शरीर में कमजोरी भी नहीं आती है.

अस्वीकरण – इस खबर को सामान्य जानकारी के तौर पर लिखा गया है. अधिक जानकारी के लिए विशेषज्ञ की सलाह लें या चिकित्सक से परामर्श करें. न्यूज24 किसी तरह का दावा नहीं करता है.

First published on: Nov 16, 2025 11:38 AM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.