---विज्ञापन---

Anti Valentine Week 2025: एंटी-वेलेंटाइन वीक में क्यों मनाया जाता है स्लैप डे? जानें इसकी हिस्ट्री  

Anti Valentine Week 2025: वैलेंटाइन वीक के बाद अब एंटी-वेलेंटाइन वीक शुरू हो चुका है और इस वीक में सबसे पहला दिन स्लैप डे के रूप में मनाया जाता है। इस दिन लोग अपने पुराने और नेगेटिव रिश्ते को भूल कर आगे बढ़ते हैं।

Edited By : Shivani Jha | Updated: Feb 15, 2025 08:11
Share :
Anti Valentine Week 2025
Anti Valentine Week 2025

Anti Valentine Week 2025: वैलेंटाइन वीक प्यार और रोमांस सप्ताह होता है, लेकिन इसके उलटा एंटी-वेलेंटाइन वीक भी मनाया जाता है, क्योकि रिश्तों की बात करें तो हर किसी का अनुभव अच्छा नहीं होता है और को याद करते हुए लोग स्लैप डे मनाते हैं। यह पिछले रिश्ते टूटने, टोक्सिक रिश्तों या सिर्फ बुरी यादों से आगे बढ़ने का एक मजेदार तरीका है। इस दिन को सच में किसी को थप्पड़ मारकर नहीं मनाया जाता है। यह नकारात्मकता को छोड़ने और एक नई शुरुआत करने का एक तरीका है। यदि आप कभी भी अतीत में फंसे हुए महसूस करते हैं या शिकायतों को दबाए रखते हैं, तो यह दिन इसे दूर करने और खुद पर फोकस बनाए रखने के लिए अपने आप को बढ़ावा दे सकते हैं।

स्लैप डे का इतिहास

स्लैप डे का मतलब है उन लोगों के लिए एक नई शुरुआत जो रिश्तों में दिल टूटने या निराशा का सामना कर चुके हैं। यह स्लैप डे वैलेंटाइन वीक का हिस्सा है, जो वैलेंटाइन वीक के ठीक बाद शुरू होता है। हालांकि इस दिन की कोई ऐतिहासिक जड़ें नहीं हैं, लेकिन आज के समय में लोगों द्वारा अपनी भावनाओं को व्यक्त करने और आगे बढ़ने के तरीके के रूप में इसे लोकप्रियता मिली है।

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें- Anti Valentine Week में स्लैप डे, किक डे कब? कैसे सेलिब्रेट करें सिंगल लोगों के त्योहार

स्लैप डे की शुरुआत कैसे हुई?

स्लैप डे किस दिन मनाया जाता है या इसे पहली बार कब मनाया गया, इसका कोई रिकॉर्ड नहीं है, लेकिन वैलेंटाइन वीक की प्रतिक्रिया के रूप में इसे लोकप्रियता मिली। जबकि वैलेंटाइन डे प्यार और रोमांस के बारे में है, स्लैप डे एक अलग नजरिये को सपोर्ट करता है। ये अवधारणा टोक्सिक रिश्तों से आगे बढ़ने के एक मजेदार तरीके के रूप में शुरू हुई। लोगों ने नकारात्मकता को थप्पड़ मारकर दूर भगाने के विचार के बारे में मीम्स और चुटकुले शेयर करना शुरू कर दिया और समय के साथ ये स्लैप डे वेलेंटाइन वीक के बाद मनाया जाने लगा।

---विज्ञापन---

लोग कैसे मनाते हैं स्लैप डे?

अलग-अलग लोग स्लैप डे को अपने-अपने तरीके से मनाते हैं, कुछ हास्य के साथ तो कुछ गहन चिंतन के साथ मनाना पसंद करते हैं। कुछ लोग अपने एक्स पार्टनर को पीछे छोड़ने के बारे में मीम्स और चुटकुले शेयर करते हैं। वहीं, कुछ लोग अपने दोस्तो को मैसेज  भेजकर उन्हें मजबूत बने रहने के लिए प्रोत्साहित करते हैं। कई लोग इसे आपने आप में सुधार और खुद को अच्छा फील कराने के लिए अलग-अलग तरीके अपनाते हैं।

ये भी पढ़ें- इन 5 तरीकों से करें आपने प्यार का इजहार, नहीं रहेगी इनकार की गुंजाइश

HISTORY

Edited By

Shivani Jha

First published on: Feb 14, 2025 02:24 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें