---विज्ञापन---

लाइफस्टाइल

International Girl Child Day 2025: बेटी और पिता के रिश्ते को मजबूत बनाएंगे ये 5 काम, हमेशा आपके करीब रहेगी लाडली

International Girl Child Day 2025: पिता और बेटी का रिश्ता दुनिया के सबसे खूबसूरत रिश्तों में से एक होता है. एक बेटी अपने पिता से बहुत कुछ सीखती है. हर बेटी के लिए उसके पिता हीरो होते हैं. लेकिन अगर आप बेटी के साथ अपने रिश्ते को मजबूत करना चाहते हैं, तो आइए जानते हैं वे 5 तरीके जिन्हें आप अपना सकते हैं.

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : News24 हिंदी Updated: Oct 10, 2025 22:38
International Girl Child Day 2025
बेटी को बनाए रखिए करीब. Image Source Freepik

International Girl Child Day 2025: हर साल इंटरनेशनल डे ऑफ गर्ल चाइल्ड 11 अक्टूबर को मनाया जाता है. एक बेटी के लिए उसका पिता सिर्फ एक संरक्षक नहीं, बल्कि सबसे बड़ा हीरो होता है. वहीं, एक पिता के लिए उसकी लाडली हमेशा उसकी छोटी सी गुड़िया ही रहती है, चाहे वह कितनी भी बड़ी क्यों न हो जाए. लेकिन बदलते समय, व्यस्त लाइफस्टाइल (Lifestyle) और जनरेशन गैप (Generation Gap) के चलते कई बार यह रिश्ता उतना गहरा नहीं बन पाता, जितना बनना चाहिए. अगर आप चाहते हैं कि आपकी बेटी आपसे खुलकर बात करे, अपने मन की हर बात सबसे पहले आपसे साझा करे और जिंदगी के हर मोड़ पर आपके करीब बनी रहे, तो आइए जानते हैं कुछ खास आदतें जिसे आप अपना सकते हैं, जो पिता और बेटी के रिश्ते को और भी गहरा बना सकती हैं.

इस तरीकों को जरूर अपनाएं | Follow These 5 Tips

बेटी की बातों को ध्यान से सुनें और समझें

कई बार बच्चे बस यही चाहते हैं कि उन्हें कोई सुने और समझे. अगर आप चाहते हैं कि आपकी बेटी आपसे खुलकर बात करे तो उसकी बातें बिना टोके, ध्यान से सुनना शुरू करें. इससे वह आपके और भी करीब आएगी. साथ ही आपके साथ खुलकर बात कर पाएगी.

---विज्ञापन---

उसके इमोशन्स को जज न करें

बेटियां भावनात्मक होती हैं और अक्सर अपने मन की बात शेयर करना चाहती हैं. अगर वह कभी गुस्से में हो या रो रही हो तो उसे समझें, न कि डांटें. जब आप उसके इमोशन्स को अपनाएंगे, तो वह न सिर्फ आप पर भरोसा करेगी, बल्कि जीवन भर आपके साथ एक मजबूत रिश्ता बना रहेगा.

एक साथ क्वालिटी टाइम बिताएं

चाहे ऑफिस से वक्त निकालना मुश्किल हो, लेकिन हफ्ते में एक दिन बेटी के लिए जरूर निकालें. उसके साथ खेलें, बातचीत करें या उसकी पसंदीदा चीजों में हिस्सा लें. ये छोटे पल उसकी यादों में हमेशा के लिए बस जाते हैं. इसके साथ ही बेटी को अपने पिता के साथ समय बिताना सबसे ज्यादा पसंद होता है.

---विज्ञापन---

ये भी पढे़ं- Karwa Chauth 2025: करवा चौथ पर आज इस तरह सेट करें मेकअप, घंटों तक नहीं होगा टस से मस

उसे फैसले लेने की आजादी दें और गाइड करें

बेटियों को आत्मनिर्भर बनाना बेहद जरूरी है. जब आप उसे छोटे-छोटे फैसले खुद लेने देंगे और उसके पीछे गाइड बनकर खड़े रहेंगे, तो वह कॉन्फिडेंट महसूस करेगी. साथ ही, वह यह भी जानेगी कि चाहे कुछ भी हो जाए, पापा हमेशा उसके साथ हैं.

हर कामयाबी और असफलता में उसका साथ दें

चाहे बेटी को छोटी सी जीत मिले या किसी बात में असफलता मिले उसे महसूस कराएं कि आप हमेशा उसके साथ हैं. सराहना और सपोर्ट का ये भाव उसे आपकी ओर और भी आकर्षित करता है, और वह हर खुशी-दुख में सबसे पहले आपको याद करेगी.

ये भी पढे़ं- घर में इस तरह बनाएं Cleaning Liquid, दिवाली पर चमक जाएगा आपका आशियाना

First published on: Oct 10, 2025 10:38 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.