International Girl Child Day 2025: हर साल इंटरनेशनल डे ऑफ गर्ल चाइल्ड 11 अक्टूबर को मनाया जाता है. एक बेटी के लिए उसका पिता सिर्फ एक संरक्षक नहीं, बल्कि सबसे बड़ा हीरो होता है. वहीं, एक पिता के लिए उसकी लाडली हमेशा उसकी छोटी सी गुड़िया ही रहती है, चाहे वह कितनी भी बड़ी क्यों न हो जाए. लेकिन बदलते समय, व्यस्त लाइफस्टाइल (Lifestyle) और जनरेशन गैप (Generation Gap) के चलते कई बार यह रिश्ता उतना गहरा नहीं बन पाता, जितना बनना चाहिए. अगर आप चाहते हैं कि आपकी बेटी आपसे खुलकर बात करे, अपने मन की हर बात सबसे पहले आपसे साझा करे और जिंदगी के हर मोड़ पर आपके करीब बनी रहे, तो आइए जानते हैं कुछ खास आदतें जिसे आप अपना सकते हैं, जो पिता और बेटी के रिश्ते को और भी गहरा बना सकती हैं.
इस तरीकों को जरूर अपनाएं | Follow These 5 Tips
बेटी की बातों को ध्यान से सुनें और समझें
कई बार बच्चे बस यही चाहते हैं कि उन्हें कोई सुने और समझे. अगर आप चाहते हैं कि आपकी बेटी आपसे खुलकर बात करे तो उसकी बातें बिना टोके, ध्यान से सुनना शुरू करें. इससे वह आपके और भी करीब आएगी. साथ ही आपके साथ खुलकर बात कर पाएगी.
उसके इमोशन्स को जज न करें
बेटियां भावनात्मक होती हैं और अक्सर अपने मन की बात शेयर करना चाहती हैं. अगर वह कभी गुस्से में हो या रो रही हो तो उसे समझें, न कि डांटें. जब आप उसके इमोशन्स को अपनाएंगे, तो वह न सिर्फ आप पर भरोसा करेगी, बल्कि जीवन भर आपके साथ एक मजबूत रिश्ता बना रहेगा.
एक साथ क्वालिटी टाइम बिताएं
चाहे ऑफिस से वक्त निकालना मुश्किल हो, लेकिन हफ्ते में एक दिन बेटी के लिए जरूर निकालें. उसके साथ खेलें, बातचीत करें या उसकी पसंदीदा चीजों में हिस्सा लें. ये छोटे पल उसकी यादों में हमेशा के लिए बस जाते हैं. इसके साथ ही बेटी को अपने पिता के साथ समय बिताना सबसे ज्यादा पसंद होता है.
ये भी पढे़ं- Karwa Chauth 2025: करवा चौथ पर आज इस तरह सेट करें मेकअप, घंटों तक नहीं होगा टस से मस
उसे फैसले लेने की आजादी दें और गाइड करें
बेटियों को आत्मनिर्भर बनाना बेहद जरूरी है. जब आप उसे छोटे-छोटे फैसले खुद लेने देंगे और उसके पीछे गाइड बनकर खड़े रहेंगे, तो वह कॉन्फिडेंट महसूस करेगी. साथ ही, वह यह भी जानेगी कि चाहे कुछ भी हो जाए, पापा हमेशा उसके साथ हैं.
हर कामयाबी और असफलता में उसका साथ दें
चाहे बेटी को छोटी सी जीत मिले या किसी बात में असफलता मिले उसे महसूस कराएं कि आप हमेशा उसके साथ हैं. सराहना और सपोर्ट का ये भाव उसे आपकी ओर और भी आकर्षित करता है, और वह हर खुशी-दुख में सबसे पहले आपको याद करेगी.
ये भी पढे़ं- घर में इस तरह बनाएं Cleaning Liquid, दिवाली पर चमक जाएगा आपका आशियाना