पिछले 5 चुनावों में से 4 बार बीजेपी का कमल खिला.
Saharsa Assembly Election Result 2025: आज यानी कि 14 नवंबर का दिन बेहद ही खास है. बिहार विधानसभा चुनाव 2025 की मतगणना शुरू हो चुकी है. सहरसा विधानसभा सीट बिहार की अहम सीटों में से एक रही है, जिस पर आरजेडी और बीजेपी के बीच कांटे की टक्कर रही है. बीजेपी से आलोक रंजन इस बार भी चुनावी मैदान में थे. ऐसे में देखना होगा कि वह फिर से इस सीट पर कब्जा जमा पाते या नहीं.
सहरसा विधानसभा सीट शुरुआती समय में कांग्रेस का गढ़ हुआ करती थी लेकिन, समय के साथ ही बीजेपी ने इस पर अपनी पकड़ मजबूत बना ली. पिछले 5 चुनावों में से 4 बार बीजेपी का कमल खिला. इस बार का चुनाव भी बेहद ही यादगार और दिलचस्प रहा. अगर इस बार फिर बीजेपी इस सीट पर वापसी करती है तो ये पार्टी के लिए बड़ी जीत साबित होगी.
2020 के चुनावी नतीजे
| प्रत्याशी | पार्टी | वोट |
| आलोक रंजन झा | BJP | 103,538 वोट |
| लवली आनंद | RJD | 83,859 वोट |
क्या रहे पिछले नतीजे?
अगर बिहार विधानसभा चुनाव के पिछले नतीजों की बात की जाए तो साल 2020 में सहरसा विधानसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी के आलोक रंजन झा चुनावी मैदान में थे. उनके सामने आरजेडी की लवली आनंद ने चुनाव लड़ा था. दोनों के बीच उस समय भी कांटे का मुकाबला देखने के लिए मिला था. लेकिन, बीजेपी ने जीत दर्ज की थी. आलोक को 103,538 वोट तो आरजेडी की लवली को 83,859 वोट मिले थे.
यह भी पढ़ें – Hayaghat Election Result 2025 LIVE: हायाघाट में होगी RJD की वापसी या एक बार फिर बाजी मार ले जाएगी भाजपा
2015 के बिहार विधानसभा चुनाव के नतीजे
| प्रत्याशी | पार्टी | वोट |
| अरुण कुमार यादव | RJD | 113,850 वोट |
| आलोक रंजन झा | BJP | 63,644 वोट |
2015 आरजेडी ने दर्ज की थी जीत
वहीं, 2015 के बिहार चुनाव में आरजेडी ने इस सीट पर बड़ी जीत दर्ज की थी. उस समय इस सीट से आरजेडी के अरुण कुमार यादव और बीजेपी के आलोक रंजन झा के बीच टक्कर देखने के लिए मिली थी. उस समय आरजेडी के अरुण कुमार ने आलोक रंजन को 39,206 वोटों से हराया था.
अंत में सहरसा विधानसभा सीट का चुनावी इतिहास के बारे में बात की जाए तो जनता की नीति इस सीट पर बदलाव की रही है. समय-समय पर जनता बदलाव करती रही है. ऐसे में अब देखना होगा कि 2025 के इस रण में देखना दिलचस्प होगा कि राजद या बीजेपी इस सीट पर कौन वापसी करता है?
यह भी पढ़ें – Alinagar Election Result 2025 LIVE: अलीनगर को अपने नाम कर सकेंगी मैथिली ठाकुर या राजद के हिस्से आएगी यह सीट
सहरसा में वोटों की गिनती शुरू. कुछ ही देर में आएंगे चुनावी नतीजे.
बीजेपी से आलोक रंजन इस बार भी चुनावी मैदान में थे. देखना होगा कि वह फिर से इस सीट पर कब्जा जमा पाएंगे या नहीं.
सहरसा विधानसभा सीट बिहार की मुख्य सीटों में से एक है. यहां 6 नवंबर को वोट डाले गए थे.










