---विज्ञापन---

ताजा खबर

Saharsa Election Result 2025: सहरसा से जीते इंडियन इन्क्लुजिव पार्टी के इंद्रजीत प्रसाद गुप्ता, बीजेपी को छोड़ा पीछे

Saharsa Assembly Election Result 2025: सहरसा विधानसभा सीट बिहार की अहम सीटों में से एक है. यहां बीजेपी जीत से चूक गई है.

Author Written By: News24 हिंदी Updated: Nov 17, 2025 15:57
INDRAJEET PRASAD GUPTA
इंद्रप्रसाद गुप्ता ने जीत की अपने नाम.

Saharsa Assembly Election Result 2025: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के नतीजे आ चुके हैं. सहरसा विधानसभा सीट बिहार की अहम सीटों में से एक रही है जिस पर आरजेडी और बीजेपी के बीच कांटे की टक्कर रही है. बीजेपी से आलोक रंजन इस बार भी चुनावी मैदान में थे. सहरसा विधानसभा सीट शुरुआती समय में कांग्रेस का गढ़ हुआ करती थी लेकिन, समय के साथ ही बीजेपी ने इस पर अपनी पकड़ मजबूत बना ली. पिछले 5 चुनावों में से 4 बार बीजेपी का कमल खिला. इस बार का चुनाव भी बेहद ही यादगार और दिलचस्प रहा. लेकिन, इस बार बीजेपी इस सीट से जीत हासिल नहीं कर सकी.

सहसरा विधानसभा चुनाव 2025 के नतीजे

सहरसा में इस साल कांटे का मुकाबला देखने को मिला जहां इंडियन इन्क्लुजिव पार्टी के इंद्रजीत प्रसाद गुप्ता की झोली में 115036 वोट आए और उन्होंने जीत हासिल की. दूसरे स्थान पर भारतीय जनता पार्टी के आलोक रंजन रहे जिन्हें 112998 वोट मिले और तीसरे स्थान पर 12786 वोटों के साथ जनसुराज के किशोर कुमार रहे.

---विज्ञापन---

2020 के चुनावी नतीजे

प्रत्याशीपार्टीवोट
आलोक रंजन झाBJP103,538 वोट
लवली आनंद RJD83,859 वोट

क्या रहे पिछले नतीजे?

अगर बिहार विधानसभा चुनाव के पिछले नतीजों की बात की जाए तो साल 2020 में सहरसा विधानसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी के आलोक रंजन झा चुनावी मैदान में थे. उनके सामने आरजेडी की लवली आनंद ने चुनाव लड़ा था. दोनों के बीच उस समय भी कांटे का मुकाबला देखने के लिए मिला था. लेकिन, बीजेपी ने जीत दर्ज की थी. आलोक को 103,538 वोट तो आरजेडी की लवली को 83,859 वोट मिले थे.

यह भी पढ़ें – Hayaghat Election Result 2025 LIVE: हायाघाट में होगी RJD की वापसी या एक बार फिर बाजी मार ले जाएगी भाजपा

---विज्ञापन---

2015 के बिहार विधानसभा चुनाव के नतीजे

प्रत्याशीपार्टीवोट
अरुण कुमार यादवRJD113,850 वोट
आलोक रंजन झाBJP63,644 वोट

2015 आरजेडी ने दर्ज की थी जीत

वहीं, 2015 के बिहार चुनाव में आरजेडी ने इस सीट पर बड़ी जीत दर्ज की थी. उस समय इस सीट से आरजेडी के अरुण कुमार यादव और बीजेपी के आलोक रंजन झा के बीच टक्कर देखने के लिए मिली थी. उस समय आरजेडी के अरुण कुमार ने आलोक रंजन को 39,206 वोटों से हराया था.

अंत में सहरसा विधानसभा सीट का चुनावी इतिहास के बारे में बात की जाए तो जनता की नीति इस सीट पर बदलाव की रही है. समय-समय पर जनता बदलाव करती रही है. ऐसे में अब देखना होगा कि 2025 के इस रण में देखना दिलचस्प होगा कि राजद या बीजेपी इस सीट पर कौन वापसी करता है?

यह भी पढ़ें – Alinagar Election Result 2025 LIVE: अलीनगर को अपने नाम कर सकेंगी मैथिली ठाकुर या राजद के हिस्से आएगी यह सीट

20:49 (IST) 14 Nov 2025
Saharsa Election Result 2025 LIVE Update

सहरसा में इस साल कांटे का मुकाबला देखने को मिला जहां इंडियन इन्क्लुजिव पार्टी के इंद्रजीत प्रसाद गुप्ता की झोली में 115036 वोट आए और उन्होंने जीत हासिल की. दूसरे स्थान पर भारतीय जनता पार्टी के आलोक रंजन रहे जिन्हें 112998 वोट मिले और तीसरे स्थान पर 12786 वोटों के साथ जनसुराज के किशोर कुमार रहे.

14:21 (IST) 14 Nov 2025
Saharsa Election Result 2025 LIVE Update

आलोक रंजन 11225 वोटों की बढ़त से आगे हैं. 11225 वोटों से पीछे हैं IIP के इंद्रजीत प्रसाद गुप्ता.

12:28 (IST) 14 Nov 2025
Saharsa Election Result 2025 LIVE Update

24841 वोटों के साथ सबसे आगे भाजपा के आलोक रंजन. वोटिंग के 6 राउंड हुए पूरे.

11:32 (IST) 14 Nov 2025
Saharsa Election Result 2025 LIVE Update

भारतीय जनता पार्टी के आलोक रंजन सबसे आगे. अबतक हिस्से आए 16198 वोट.

10:21 (IST) 14 Nov 2025
Saharsa Election Result 2025 LIVE Update

सहरसा में भारतीय जनता पार्टी के आलोक रंजन सबसे आगे. अबतक 4259 वोट कर चुके हैं हासिल.

08:47 (IST) 14 Nov 2025
Saharsa Election Result 2025 LIVE Update

पिछले 5 चुनावों में से 4 बार बीजेपी का कमल खिला.

08:40 (IST) 14 Nov 2025
Saharsa Election Result 2025 LIVE Update

सहरसा में वोटों की गिनती शुरू. कुछ ही देर में आएंगे चुनावी नतीजे.

07:55 (IST) 14 Nov 2025
Saharsa Election Result 2025 LIVE

बीजेपी से आलोक रंजन इस बार भी चुनावी मैदान में थे. देखना होगा कि वह फिर से इस सीट पर कब्जा जमा पाएंगे या नहीं.

07:27 (IST) 14 Nov 2025
Saharsa Election Result 2025 LIVE

सहरसा विधानसभा सीट बिहार की मुख्य सीटों में से एक है. यहां 6 नवंबर को वोट डाले गए थे.

First published on: Nov 14, 2025 06:40 AM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.