---विज्ञापन---

ताजा खबर

Durga Ashtami 2025 Wishes: जगत पालनहार हैं मां, मुक्ति का धाम हैं मां… सभी को भेजिए दुर्गा अष्टमी की ये शुभकामनाएं

Happy Durga Ashtami Wishes: शारदीय नवरात्रि के आंठवें दिन को अष्टमी या महा अष्टमी कहा जाता है. अष्टमी पर आप भी सभी को यहां दी शुभकामनाएं भेज सकते हैं.

Author Written By: Seema Thakur Author Published By : Seema Thakur Updated: Sep 29, 2025 18:52
Durga Ashtami 2025 wishes
Durga Ashtami Wishes 2025: अष्टमी पर सभी को भेजिए मां दुर्गा के ये खास शुभकामना संदेश.

Durga Ashtami 2025 Wishes: हिंदू धर्म में नवरात्रि की विशेष धार्मिक मान्यता होती है. नवरात्रि के नौ दिन मां दुर्गा के नौ रूपों की पूरे मनोभाव से पूजा की जाती है. इस साल शारदीय नवरात्रि (Shardiya Navratri) का आठवां दिन यानी अष्टमी 30 सितंबर, मंगलवार के दिन मनाई जा रही है. अष्टमी को महा अष्टमी (Maha Ashtami) और दुर्गा अष्टमी भी कहा जाता है. इस दिन घरों में कंजक बिठाई जाती है और नवरात्रि का समापन किया जाता है. ऐसे में अष्टमी की शुभकामनाएं भेजकर आप भी सभी को इस खास दिन की बधाई दे सकते हैं. माता रानी अपनी कृपा सभी पर बरसाएंगी.

दुर्गा अष्टमी की शुभकामनाएं | Durga Ashtami Wishes In Hindi

लाल रंग की चुनरी से सजा मां का दरबार,
हर्षित हुआ मन, पुलकित हुआ संसार,
नन्हें-नन्हें कदमों से मां आए आपके द्वार,
इस दुर्गा अष्टमी मिलें आपको खुशियां हजार.

---विज्ञापन---

दुर्गा अष्टमी की शुभकामनाएं!

————————————

---विज्ञापन---

मां दुर्गा का नित ध्यान करें,
जीवन में सदा अच्छा काम करें
महा अष्टमी का पावन पर्व है आया,
सबके जीवन में सुख-समृद्धि लाया.

दुर्गा अष्टमी की शुभकामनाएं!

—————————————–

मां दुर्गा की आराधना से मिटे अंधकार,
जीवन में फैले सिर्फ उजियारा अपार
अष्टमी का शुभ पर्व आपके जीवन में,
लाए खुशियों का सुनहरा संसार!

दुर्गा अष्टमी की शुभकामनाएं!

————————————–

ashtami Wishes

पहले मां की पूजा सबकुछ उसके बाद,
आपके साथ सदा बना रहे मां का आशीर्वाद.

दुर्गा अष्टमी की शुभकामनाएं!

————————————-

लक्ष्मी का हाथ हो
सरस्वती का साथ हो
गणेश का निवास हो
और मां दुर्गा के आशीर्वाद से
आपके जीवन में प्रकाश ही प्रकाश हो!

दुर्गा अष्टमी की शुभकामनाएं!

————————————-

खुशियों से भर जाए आपका संसार,
महा अष्टमी का दिन हो शुभ और शानदार.

दुर्गा अष्टमी की शुभकामनाएं!

—————————————-

मां के कदम आपके घर में आएं
आप खुशी से नहाएं
परेशानियां आपसे आंखें चुराएं
अष्टमी की ढेरों शुभकामनाएं.

दुर्गा अष्टमी की शुभकामनाएं!

————————————-

चांद की चांदनी
बसंत की बहार
फूलों की खुशबू
अपनों का प्यार
मुबारक हो आपको दुर्गाअष्टमी का त्योहार.

दुर्गा अष्टमी की शुभकामनाएं!

——————————————

Ashtami wishes in hindi

जी लो जी भर के, मां तुम्हारे साथ है
किसी से क्या घबराना जब सर पर दुर्गा का हाथ है.

दुर्गा अष्टमी की शुभकामनाएं!

————————————

सारा जहां है जिसकी शरण में
नमन है उस मां के चरण में,
हम हैं उस मां के चरणों की धूल
आओ मिलकर मां को चढ़ाएं श्रद्धा के फूल.

दुर्गा अष्टमी की शुभकामनाएं!

First published on: Sep 29, 2025 06:48 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.