UPI PIN Set Without Debit Card: भारत में UPI की लोकप्रियता तेजी से बढ़ती जा रही है, जिसका इस्तेमाल लाखों लोग करते हैं। Unified Payments Interface (UPI) ने रोजमर्रा के लेनदेन को पूरी तरह बदल दिया है। जहां पहले लोग नकद पैसे लेकर चलते थे, अब सिर्फ एक मोबाइल फोन से ही सभी पेमेंट संभव हैं। ऐसे में किराने का सामान खरीदने से लेकर पैसे ट्रांसफर करने तक, UPI कुछ ही सेकंड में ट्रांजैक्शन पूरा करने की सुविधा देता है। इसके लिए बस रजिस्टर किया हुआ मोबाइल नंबर या UPI ID होना जरूरी है। मगर क्या आप जानते हैं कि UPI PIN सेट करना सिक्योरिटी के लिए बहुत जरूरी है।
UPI PIN क्यों हैं जरूरी
हर UPI ट्रांजेक्शन को सुरक्षित बनाने के लिए 4 या 6 अंकों का UPI PIN दर्ज डालना पड़ता है। यह पिन यह सुनिश्चित करता है कि पेमेंट सही यूजर ने किया है। आमतौर पर, UPI PIN सेट करने के लिए डेबिट कार्ड की जरूरत होती थी, लेकिन अब आधार कार्ड के जरिए भी यह प्रोसेस पूरी की जा सकती है।
डेबिट कार्ड के बिना UPI PIN कैसे करें सेट?
अब Aadhaar कार्ड की मदद से भी UPI PIN बनाया जा सकता है। इसके लिए आपको अपने बैंक अकाउंट को आधार से लिंक करना होगा। यहां हम आपको पूरे प्रोसेस के बारे में बताने जा रहे हैं।
- सबसे पहले UPI ऐप खोलें।
- इसके बाद अपने पसंदीदा UPI ऐप (PhonePe, Google Pay, Paytm, BHIM को ओपन करें।
- यहां ‘Add Bank Account’ का ऑप्शन चुनें।
- बैंक खाता चुनें और बैंक अकाउंट आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से ऑटोमैटिकली लिंक हो जाएगा।
- जब UPI PIN सेट करने का विकल्प आए, तो ‘Aadhaar (OTP)’ ऑप्शन को चुनें।
- अब आपको अपना आधार नंबर (12-अंकों का) दर्ज करना होगा।
- आपके आधार से जुड़े मोबाइल नंबर पर एक OTP आएगा।
- इस OTP को दर्ज करें और सबमिट करें।
- अब आपको 4 या 6 अंकों का नया UPI PIN बनाने के लिए कहा जाएगा।
- पिन दर्ज करें और कंफर्म करें।
अब बिना डेबिट कार्ड के आपका UPI PIN सेट हो चुका है और आप आसानी से डिजिटल लेनदेन कर सकते हैं।
यह भी पढ़ें – ChatGPT, Gemini और OpenAI की हवा होगी टाइट! Meta ला रहा नया AI App; चेक करें डिटेल