---विज्ञापन---

मरने के बाद मुर्दे के मुंह में क्यों डाला जाता है सोना? क्या आप जानते हैं…

General Knowledge Quiz: अगर आप भी किसी एग्जाम की तैयारी कर रहे हैं या अपनी जीके बढ़ाना चाहते हैं तो कुछ इंटरेस्टिंग प्रश्नों के उत्तर जान लेते हैं।

Edited By : Hema Sharma | Updated: Dec 19, 2024 09:16
Share :
Quiz
Quiz

General Knowledge Quiz: स्कूल से लेकर कॉलेज तक में किताबों का सिलेबस पढ़ाया जाता है। लेकिन जब हम सरकारी नौकरी के लिए फिर चाहे वो UPSC का एग्जाम हो या फिर रेलवे से लेकर एसएससी तक का सभी के लिए एग्जाम पास करना होता है। इन परीक्षाओं में न सिर्फ सेलेब्स से जुड़े सवाल आते हैं, बल्कि ट्रिकी प्रश्न भी आते हैं जो इतने कठिन होते हैं कि कई बार सिर के ऊपर से ही निकल जाते हैं।

हालांकि करंट अफेयर्स (Current Affairs) और जनरल नॉलेज (General Knowledge) से जुड़े प्रश्न भी आते हैं, लेकिन आज हम आपके लिए कुछ सवाल लेकर आ रहे हैं जो आपकी आने वाले समय में और सरकारी नौकरी में मदद कर सकते हैं। चलिए फिर तैयार हो जाइए उन प्रश्नों के उत्तर देने के लिए।

---विज्ञापन---

जनरल नॉलेज के प्रश्न और उनके उत्तर

1. प्रश्न. ऐसा कौन सा नाम है, जो हिंदी, इंग्लिश और गणित में एक साथ लिखा जा सकता है?

उत्तर:  दरअसल, विनोद वो नाम है, जो हिंदी, इंग्लिश और गणित में एक साथ लिखा जा सकता है। आप इसे ऐसे (V9द) भी लिख सकते हैं।

---विज्ञापन---

2.पश्न. वो कौन सा जानवर है, जिसके बच्चे अंडे के अंदर से ही बातें करना शुरू कर देते हैं?

उत्तर: दरअसल, कछुए के बच्चे अंडे के अंदर से ही बातें करना शुरू कर देते हैं।

3.प्रश्न. बताएं आखिर शरीर के किस अंग में कभी पसीना नहीं आता है?

उत्तर: दरअसल, शरीर का वो अंग है “होठ”, जिस पर पसीना नहीं आता है।

यह भी पढ़ें: Video: महिला ने अनोखे ढंग से सेलिब्रेट किया Divorce, दी पार्टी, काटा केट, फाड़ा शादी का जोड़ा

4.प्रश्न. आखिर कहां है दुनिया की एकमात्र ऐसी जगह, जहां आज तक नहीं पड़ी बारिश की एक भी बूंद?

उत्तर: बता दें कि चिली के अटाकामा रेगिस्तान के एक शहर “कैलामा” में आज तक बारिश की एक भी बूंद नहीं पड़ी है।

5.प्रश्न. किस शहर को भारत का सिलिकॉन वैली कहा जाता है ?

उत्तर: बैंगलोर को भारत का सिलिकॉन वैली कहा जाता है।

6.प्रश्न. क्या आप जानते हैं कि हमारे किचन में इस्तेमाल होने वाले कांच के बर्तनों में कौन सा कांच प्रयोग किया जाता है?

उत्तर:  आप भी रसोई में कांच के बर्तन इस्तेमाल करते हैं तो जान लें कि इन्हें बनाने के लिए पायरेक्स ग्लास (Pyrex Glass) का इस्तेमाल किया जाता है।

7.प्रश्न. मरने के बाद मुर्दे के मुंह में क्यों डाला जाता है सोना?

उत्तर: आपने अक्सर देखा होगा कि हिंदू धर्म में इंसान के मरने के बाद उसके मुंह में तुलसी और गंगाजल से साथ सोना भी रखा जाता है। इसके पीछे के महत्व को बताते हुए कहा जाता है कि हिंदू मान्यताओं के मुताबिक, ऐसा करने से व्यक्ति को मोक्ष की प्राप्ति होती है।

यह भी पढ़ें: दुनिया का सबसे अमीर कुत्ता, जो करता है बीएमडब्ल्यू की सवारी, कैसे कमाई अरबों की संपत्ति

HISTORY

Edited By

Hema Sharma

First published on: Dec 19, 2024 09:12 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें