EPF Balance Check 5 Easy Ways: देश में करोड़ों नौकरीपेशा लोगों का पीएफ खाता है। कर्मचारी की आमदनी में से कुछ हिस्सा हर महीने कटकर उसके पीएफ खाते में जमा होता रहता है। ये पैसे कर्मचारियों के रिटायरमेंट के बाद की जिंदगी को आर्थिक रूप से सुरक्षित करने का काम करते हैं। बता दें कि हर महीने कर्मचारी के वेतन का 12 फीसदी इस अकाउंट में जाता है और एम्प्लॉयर यानी कंपनी भी इतनी ही राशि जमा करती है। PF खाते में जमा राशि पर भारत सरकार से ब्याज भी मिलता है। यह योजना देश में संगठित क्षेत्र के सभी कर्मचारियों के वेतन पर लागू होती है।
PF अकाउंट से आसानी से निकाल सकते हैं पैसे
अगर जरूरी हो, तो आप अपने PF अकाउंट से आसानी से पैसे निकाल सकते हैं। हालांकि, ऐसे कई मामले सामने आए हैं जहां कंपनियां कर्मचारियों की सैलरी से पीएफ काटती तो हैं, लेकिन उसे डिपॉजिट नहीं करतीं। अगर आपके साथ ऐसा कुछ होता है, तो आप इसकी शिकायत दर्ज करा सकते हैं। इसलिए जरूरी है कि समय-समय पर आप अपना PF बैलेंस चेक करते रहें।
ऐसे चेक करें अपना PF बैलेंस
अगर आपने लंबे समय से अपना EPF अकाउंट का बैलेंस चेक नहीं किया है तो इन 5 तरीकों से अपना EPF बैलेंस चेक कर सकते हैं। आज हम आपको पीएफ बैलेंस चेक करने के कुछ आसान तरीकों के बारे में बता रहे हैं, जिनकी मदद से आप यह पता कर सकते हैं कि आपकी कंपनी पीएफ अकाउंट में पैसे जमा करवा रही है या नहीं।
PF Balance चेक करने के 5 आसान तरीके
- PF बैलेंस चेक करने के लिए अपने फोन नंबर का इस्तेमाल करके अपने स्मार्टफोन पर Umang एप्लिकेशन पर रजिस्टर करें। आप इस ऐप पर कई सर्विसेज का उपयोग कर सकते हैं, जिसमें क्लेम करना, पासबुक देखना शामिल हैं।
- EPFO की वेबसाइट www.epfindia.gov.in पर लॉगिन करें और अपना यूनिवर्सल अकाउंट नंबर (UAN) और पासवर्ड डालकर PF पासबुक एक्सेस करें। पासबुक में EPF बैलेंस चेक किया जा सकता है।
- अगर आप UAN साइट पर रजिस्टर्ड यूजर हैं, तो आप अपना बैलेंस चेक करने के लिए अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से 011-22901406 पर मिस्ड कॉल दे सकते हैं।
- रजिस्टर्ड UAN साइट यूजर के तौर पर बैलेंस चेक करने के लिए आप 7738299899 पर UAN EPFOHO ENG लिखकर मैसेज कर सकते हैं। मराठी में बैलेंस चेक करने के लिए आप उसी नंबर पर EPFOHO UAN MAR लिखकर SMS भेज सकते हैं।
- अगर आप अपने फोन पर UMANG ऐप डाउनलोड और इंस्टॉल नहीं करना चाहते हैं, तो आप PF अकाउंट की राशि और अन्य जानकारी पाने के लिए UMANG वेबसाइट का इस्तेमाल कर सकते हैं।