---विज्ञापन---

कितनी तीव्रता का भूकंप खतरनाक? जब ताश के पत्तों की तरह गिरने लगती हैं इमारतें

Earthquake Reacter Scale and Magnitude: तिब्बत, नेपाल और भारत में आज सुबह भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए हैं। इससे कई लोग डरे हुए हैं। तो आइए जानते हैं कि कितनी तीव्रता वाला भूकंप लोगों के लिए खतरनाक हो सकता है?

Edited By : Sakshi Pandey | Updated: Jan 7, 2025 09:40
Share :
earthquake

Earthquake Reacter Scale and Magnitude: आज यानी मंगलवार की सुबह धरती अचानक से कांपने लगी। भारत समेत 3 देशों में भूकंप के भयंकर झटके महसूस किए गए। ईरान, तिब्बत और भारत में भूकंप की खबर सामने आई है। भूकंप की तीव्रता 3-7 रिएक्टर स्केल रही है। यही वजह है कि भूकंप के इन झटकों से किसी की जानमाल का नुकसान नहीं हुआ। मगर धरती का कंपन देखने के बाद हर कोई डरा सहमा बैठा है। तो आइए जानते हैं कि आखिर कितनी तीव्रता वाले भूकंप में इमारतों के गिरने का खतरा रहता है।

कहां-कितनी तीव्रता से आता है भूकंप?

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार तिब्बत में 6.8 तीव्रता का भूकंप आया। वहीं नेपाल में भूकंप की तीव्रता 7.1 रहा। भारत के बिहार, पश्चिम बंगाल और झारखंड में भूकंप के झटके महसूस किए गए। ऐसे में कई लोगों को डर सताने लगा कि कहीं इमारतें ताश के पत्तों की तरह न ढह जाएं। हालांकि गनीमत यह रही कि भूकंप की तीव्रता काफी कम थी। तो आइए जानते हैं कितने कितनी तीव्रता से भूकंप आने पर जानमाल की नुकसान का डर रहता है।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें- Earthquake Tremors: क्यों आता है भूकंप और क्या है इसके पीछे की वजह? विस्तार से पढ़ें सबकुछ

भूकंप क्यों आता है?

धरती के भीतर मौजूद 7 बड़ी प्लेट्स हमेशा घूमती रहती हैं। कई बार ये प्लेट्स आपस में टकराती हैं और इस जगह को फॉल्ट लाइन कहा जाता है। फॉल्ट लाइन पर ज्यादा दबाव पड़ने से अक्सर प्लेट्स का कमजोर हिस्सा टूट जाता है, जिससे धरती पर भूकंप महसूस होता है। भूकंप का केंद्र धरती में जितनी ऊपर होता है, उतनी ही ज्यादा तबाही होने की संभावना रहती है।

---विज्ञापन---

रिएक्टर स्केल क्या होता है?

भूकंप की तीव्रता नापने के लिए रिएक्टर स्केल का इस्तेमाल होता है। साल 1935 में अमेरिकी वैज्ञानिक चार्ल्स रिएक्टर और बेनो गुटरबर्ग ने इसकी खोज की थी। रिएक्टर स्केल लॉगरिथम पर काम करता है। रिएक्टर स्केल में 0-10 तक के अंक लिखे होते हैं। ऐसे में रिएक्टर स्केल के अनुसार भूकंप की न्यूनतम तीव्रता 0 और अधिकतम तीव्रता 10 हो सकती है।

रिएक्टर स्केल कितना असर
0-1.9 हल्का भूकंप महसूस होता है।
2-2.9 भूकंप आने पर हल्का कंपन होता है।
3-3.9 भूकंप आने पर जोर का झटका लगता है।
4-4.9 घरों की खिड़कियों को नुकसान पहुंच सकता है।
5-5.9 पंखे हिलने लगते हैं।
6-6.9 इमारतों को नुकसान हो सकता है।
7-7.9 घर गिरने की संभावना अधिक हो जाती है।
8-8.9 बड़े पुल धराशायी हो जाते हैं।
9 से ज्यादा भूकंप से भयंकर तबाही देखने को मिलती है।

यह भी पढ़ें- भूकंप आने पर भूलकर भी नहीं करने चाहिए ये 4 काम, ये सावधानियां बरतनी भी जरूरी

HISTORY

Edited By

Sakshi Pandey

First published on: Jan 07, 2025 09:40 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें