---विज्ञापन---

नॉलेज

सब्सिडी से लेकर ट्रेन टिकट तक हर जगह क्यों जरूरी है आधार कार्ड, क्या हैं फायदे

आधार कार्ड अब सिर्फ पहचान पत्र नहीं बल्कि आपकी डिजिटल पहचान है। यहां समझते हैं Aadhaar Card से मिलने वाले बड़े फायदे और क्यों यह हर जगह जरूरी हो गया है।

Author Written By: Mikita Acharya Author Published By : Mikita Acharya Updated: Sep 17, 2025 13:50
aadhar card
News 24 GFX

Benefits of Aadhar Card: आज के समय में आधार कार्ड केवल एक पहचान पत्र नहीं है, बल्कि यह हर भारतीय की डिजिटल पहचान बन चुका है। सरकारी योजनाओं से लेकर बैंकिंग, मोबाइल सिम, टैक्स रिटर्न और पासपोर्ट तक, हर जगह आधार की जरूरत होती है। यही वजह है कि इसे देश का सबसे भरोसेमंद डॉक्यूमेंट माना जाता है।

1 अक्टूबर से ट्रेन टिकट बुकिंग में जरूरी होगा आधार

भारतीय रेलवे ने यात्रियों की सुरक्षा और सुविधा के लिए बड़ा कदम उठाया है। अब 1 अक्टूबर से IRCTC पर ऑनलाइन ट्रेन टिकट बुक करने के लिए आधार कार्ड लिंक करना अनिवार्य होगा। इससे फर्जी बुकिंग और टिकट ब्लैकिंग जैसी समस्याओं पर रोक लगेगी। अब जो भी यात्री ऑनलाइन टिकट बुक करेंगे, उन्हें आधार से अपने अकाउंट को लिंक करना होगा।

---विज्ञापन---

PAN और इनकम टैक्स से लिंकिंग

सरकार ने आधार को PAN कार्ड से लिंक करना जरूरी कर दिया है। इससे टैक्स चोरी और फर्जी PAN कार्ड की समस्या लगभग खत्म हो गई है। ITR फाइल करने के बाद अब मैन्युअल वेरिफिकेशन की ज़रूरत नहीं पड़ती। सिर्फ आधार OTP से ही टैक्स रिटर्न तुरंत वेरिफाई हो जाता है और प्रोसेस भी जल्दी होता है।

ये भी पढ़ें- अब WhatsApp से सीधे डाउनलोड करें आधार कार्ड, ये है आसान तरीका

---विज्ञापन---

सब्सिडी सीधे अकाउंट में (DBT)

आधार कार्ड का सबसे बड़ा फायदा यह है कि सरकारी सब्सिडी और योजनाओं का पैसा सीधे लाभार्थी के बैंक अकाउंट में ट्रांसफर होता है। गैस सब्सिडी, किसान सम्मान निधि, छात्रवृत्ति या राशन – अब सब्सिडी सीधे मिलती है, जिससे बिचौलियों और भ्रष्टाचार पर रोक लगी है। इसे ही Direct Benefit Transfer (DBT) कहा जाता है।

एड्रेस प्रूफ के रूप में आधार

पहले एड्रेस प्रूफ के लिए राशन कार्ड, बिजली बिल या ड्राइविंग लाइसेंस जैसे अलग-अलग दस्तावेज़ की ज़रूरत पड़ती थी। लेकिन अब आधार कार्ड हर जगह एड्रेस प्रूफ के तौर पर मान्य है। पासपोर्ट बनवाना हो, गैस कनेक्शन लेना हो या बच्चे का स्कूल/कॉलेज में एडमिशन कराना हो आधार कार्ड काफी है। इसमें मौजूद QR कोड और बायोमेट्रिक वेरिफिकेशन इसे और भी सुरक्षित बनाते हैं।

e-KYC से झटपट वेरिफिकेशन

आधार कार्ड की वजह से बैंक अकाउंट खोलना, मोबाइल सिम लेना या म्यूचुअल फंड में निवेश करना अब बहुत आसान हो गया है। e-KYC (Electronic Know Your Customer) प्रोसेस से केवल कुछ मिनटों में आपकी पहचान वेरिफाई हो जाती है। बैंक और फाइनेंशियल सेक्टर में यह प्रक्रिया अनिवार्य कर दी गई है, जिससे लोगों का समय और झंझट दोनों बचते हैं।

ये भी पढ़ें- अब घर बैठे बनेगा बच्चों का आधार कार्ड, जानें कब करवाना होगा अपडेट?

हर जगह काम आने वाला आधार

कुल मिलाकर, आधार कार्ड आज सिर्फ एक पहचान पत्र नहीं बल्कि आपकी डिजिटल पहचान और सुरक्षा की गारंटी है। इसकी मदद से सरकारी योजनाओं का फायदा सीधा मिलता है, टैक्स प्रक्रिया आसान हो जाती है और हर जगह आपकी पहचान बिना किसी परेशानी के कन्फर्म हो जाती है।

First published on: Sep 17, 2025 01:50 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.