Andhra Pradesh Stampede Reason: आंध्र प्रदेश के काशीबुग्गा में वेंकटेश्वर मंदिर में भगदड़ क्यों मची? इसकी वजह का खुलासा प्रारंभिक पूछताछ में हुआ है. भगदड़ की जांच के दौरान हुई पूछताछ में चश्मदीद लोगों ने बताया कि कार्तिक मास की एकादशी के चलते श्रद्धालु मंदिर में भगवान वेंकटेश्वर के दर्शन करने आए थे, इसलिए भीड़ बहुत ज्यादा थी. ऊपर से सुरक्षा व्यवस्था भी पर्याप्त नहीं थी, इसलिए हालात बेकाबू हुए और धक्का-मुक्की मच गई. स्थानीय प्रशासन और पुलिस अधिकारी पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं कि आखिर चूक कहां हुई? सरकार ने भी जांच के आदेश दे दिए हैं.
#Srikakulam
Tragedy struck at the #VenkateswaraSwamytemple in #Kasibugga, SKLM district, where a #stampede claimed the lives of 9 devotees & left several others injured. The death toll is likely to rise as some of the injured r in critical condition.@ncbn @PawanKalyan @ysjagan pic.twitter.com/mvWag7KXiK---विज्ञापन---— GopiKishorRaja (@GopiKishorRaja2) November 1, 2025
मृतकों में ज्यादातर महिलाएं और बच्चे शामिल
बता दें कि आंध्र प्रदेश के श्रीकाकुलम जिले के काशीबुग्गा स्थित वेंकटेश्वर स्वामी मंदिर में भगदड़ मची है. पुलिस ने शवों को कब्जे में ले लिया है और घायल अस्पताल में उपचाराधीन हैं. भगदड़ मचने की जानकारी मिलते ही पुलिस, स्थानीय प्रशासन अधिकारी और एंबुलेंस मौके पर पहुंची. लोगों के साथ मिलकर बचाव अभियान चलाया गया, लेकिन तब तक 9 लोगों की मौत हो चुकी थी और मृतकों में ज्यादातर महिलाएं शामिल हैं. बताया जा रहा है कि भगदड़ मंदिर के एंट्री गेट के पास मची. जिला प्रशासन ने अब मंदिर को बंद करके लोगों को घर भेज दिया और अतिरिक्त पुलिस बल तैनात कर दिया है.
VIDEO | Andhra Pradesh: Stampede reported at Venkateswara Temple in Kashibugga in Srikakulam district; several devotees injured, rushed to hospital. More details are awaited.
(Source: Third Party)#AndhraPradesh pic.twitter.com/dOJxEI4JHC---विज्ञापन---— Press Trust of India (@PTI_News) November 1, 2025
तिरुपति बालाजी मंदिर में भी मची थी भगदड़
बता दें कि जनवरी 2025 के महीने में ही आंध्र प्रदेश के तिरुपति बालाजी मंदिर में भी भगदड़ मची थी. रात के करीब साढ़े 9 बजे बैकुंठ द्वार पर भगदड़ मची थी और दर्शन टिकट काउंटर के पास लाइन में लगे लोग मारे गए थे. करीब 6 लोगों की मौत हुई थी और 40 घायल हुए थे. सुरक्षा व्यवस्था में लापरवाही बरतने के कारण मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू ने जिला SP समेत 3 वरिष्ठ अधिकारियों का ट्रांसफर किया था.
मुख्यमंत्री ने DSP समेत 2 पुलिस अधिकारियों को सस्पेंड कर दिया था. मुख्यमंत्री ने मृतकों के परिजन को 25 लाख और घायलों को 2 लाख की आर्थिक मदद दी थी. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, प्रधानमंत्री मोदी, कांग्रेस सांसद राहुल गांधी और आंध्र प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री जगन मोहन रेड्डी ने भी भगदड़ पर दुख जताया था.










