---विज्ञापन---

देश

भयंकर भीड़, धक्का-मुक्की, अव्यवस्था… वेंकटेश्वर स्वामी मंदिर में क्यों मची भगदड़? श्रद्धालुओं ने सुनाई आपबीती

Andhra Pradesh Temple Stampede: आंध्र प्रदेश के वेंकटेश्वर मंदिर में भगदड़ मचने से करीब 9 लोगों की मौत हो गई है और कई घायल हुए हैं. वहीं प्रारंभिक जांच में भगदड़ मचने की वजह भी पता चली है, लेकिन पुलिस और प्रशासन के अधिकारी जांच करके पता लगा रहे हैं कि कहीं भगदड़ मचने की वजह कोई साजिश तो नहीं.

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Khushbu Goyal Updated: Nov 1, 2025 13:17
andhra pradesh stampede
एकादशी के मौके पर लोग मंदिर में भगवान के दर्शन करने के लिए जुटे थे.

Andhra Pradesh Stampede Reason: आंध्र प्रदेश के काशीबुग्गा में वेंकटेश्वर मंदिर में भगदड़ क्यों मची? इसकी वजह का खुलासा प्रारंभिक पूछताछ में हुआ है. भगदड़ की जांच के दौरान हुई पूछताछ में चश्मदीद लोगों ने बताया कि कार्तिक मास की एकादशी के चलते श्रद्धालु मंदिर में भगवान वेंकटेश्वर के दर्शन करने आए थे, इसलिए भीड़ बहुत ज्यादा थी. ऊपर से सुरक्षा व्यवस्था भी पर्याप्त नहीं थी, इसलिए हालात बेकाबू हुए और धक्का-मुक्की मच गई. स्थानीय प्रशासन और पुलिस अधिकारी पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं कि आखिर चूक कहां हुई? सरकार ने भी जांच के आदेश दे दिए हैं.

मृतकों में ज्यादातर महिलाएं और बच्चे शामिल

बता दें कि आंध्र प्रदेश के श्रीकाकुलम जिले के काशीबुग्गा स्थित वेंकटेश्वर स्वामी मंदिर में भगदड़ मची है. पुलिस ने शवों को कब्जे में ले लिया है और घायल अस्पताल में उपचाराधीन हैं. भगदड़ मचने की जानकारी मिलते ही पुलिस, स्थानीय प्रशासन अधिकारी और एंबुलेंस मौके पर पहुंची. लोगों के साथ मिलकर बचाव अभियान चलाया गया, लेकिन तब तक 9 लोगों की मौत हो चुकी थी और मृतकों में ज्यादातर महिलाएं शामिल हैं. बताया जा रहा है कि भगदड़ मंदिर के एंट्री गेट के पास मची. जिला प्रशासन ने अब मंदिर को बंद करके लोगों को घर भेज दिया और अतिरिक्त पुलिस बल तैनात कर दिया है.

तिरुपति बालाजी मंदिर में भी मची थी भगदड़

बता दें कि जनवरी 2025 के महीने में ही आंध्र प्रदेश के तिरुपति बालाजी मंदिर में भी भगदड़ मची थी. रात के करीब साढ़े 9 बजे बैकुंठ द्वार पर भगदड़ मची थी और दर्शन टिकट काउंटर के पास लाइन में लगे लोग मारे गए थे. करीब 6 लोगों की मौत हुई थी और 40 घायल हुए थे. सुरक्षा व्यवस्था में लापरवाही बरतने के कारण मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू ने जिला SP समेत 3 वरिष्ठ अधिकारियों का ट्रांसफर किया था.

मुख्यमंत्री ने DSP समेत 2 पुलिस अधिकारियों को सस्पेंड कर दिया था. मुख्यमंत्री ने मृतकों के परिजन को 25 लाख और घायलों को 2 लाख की आर्थिक मदद दी थी. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, प्रधानमंत्री मोदी, कांग्रेस सांसद राहुल गांधी और आंध्र प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री जगन मोहन रेड्डी ने भी भगदड़ पर दुख जताया था.

First published on: Nov 01, 2025 12:53 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.