---विज्ञापन---

देश

DU की स्टूडेंट, गिटार बजाने में माहिर… कौन हैं UN में पाकिस्तान की बैंड बजाने वाली पेटल गहलोत?

Patel Gehlot: यूएन में पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ के आतंकवाद समर्थन वाले भाषण पर भारत की तरफ से कड़ा जवाब देने वाली पेटल गहलोत कौन हैं? पेटल भारत के स्थायी मिशन की पहली सचिव हैं. उन्होंने आज पाकिस्तान को पूरी दुनिया के सामने एक बार फिर बेनकाब कर दिया है.

Author Written By: Namrata Mohanty Author Published By : Namrata Mohanty Updated: Sep 27, 2025 12:30
who is petal gahlot

Patel Gehlot: पेटल गहलोत, यह नाम सुबह से ही चर्चाओं में हैं. संयुक्त राष्ट्र महासभा की बैठक में पाकिस्तान की बैंड बजाने वाली पेटल भारत के स्थायी मिशन की प्रथम सचिव हैं. उन्होंने आज जिस तरह पीएम शहबाज शरीफ के आतंकवाद समर्थन वाले भाषण का जवाब देते हुए पाकिस्तान की पोल खोली है, उसके वजह से वे सोशल मीडिया पर छाई हुई है. पाकिस्तान के प्रधानमंत्री ने आतंकवाद को जिस तरह सपोर्ट किया, वह पूरी तरह एक नीति के तहत किया गया था.

पाकिस्तान आतंकवाद का सरगना

गहलोत ने उन्हें जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले की याद दिलाते हुए बताया कि 25 अप्रैल को हुए इस नरसंहार की जिम्मेदारी कौन लेगा? पेटल ने यूएन में पाकिस्तान द्वारा ओसामा बिन लादेन को सालों तक पनाह देने और उनके मंत्रियों द्वारा इस बात को स्वीकारने की बात भी याद दिलाई. पेटल ने साफ कहा कि पाकिस्तान आतंकवादी कैंपेन चलाता है.

---विज्ञापन---

कौन हैं पेटल?

पेटल गहलोत भारत की संयुक्त राष्ट्र में पहुंचे सलाहकारों में से एक मुख्य सलाहकार हैं. साल 2023 जुलाई में वे भारत के स्थायी मिशन की फर्स्ट सेक्रेटरी बनाई गई थीं. नियुक्ति से पहले उन्होंने 3 साल विदेश मंत्रालय में काम किया था. यहां वे यूरोपियन वेस्ट डिविजन की अंडर सेक्रेटरी के रूप में कार्यरत थीं. फर्स्ट सेक्रेटरी के रूप में वे कांसुलेट, पेरिस और सैन फ्रांसिस्कों में सेवाएं दे रही हैं.

---विज्ञापन---

DU से की पढ़ाई

पेटल की शुरुआती शिक्षा मुंबई में हुई थी. स्कूली शिक्षा के बाद उन्होंने मुंबई में सेंट जेवियर कॉलेज से आर्ट्स की डिग्री प्राप्त की थी. इसके बाद उन्होंने राजनीति विज्ञान में मास्टर डिग्री दिल्ली यूनिवर्सिटी के लेडी श्री राम कॉलेज से प्राप्त की थी. पेटल मे मिडलबरी इंस्टीट्यूट ऑफ इंडरनेशनल स्टडीज, मोंटेर से भाषा और अनुवाद में भी डिग्री ली हैं. पेटल को म्यूजिक का भी शौक हैं. उनके सोशल अकाउंट पर कई वीडियोज है, जिसमें वे गिटार बताजी देखी जा सकती हैं.

ये भी पढ़ें- UNGA में पाकिस्तान को भारतीय राजनयिक ने किया बेनकाब, Operation Sindoor का जिक्र कर दिया करारा जवाब

First published on: Sep 27, 2025 12:23 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.