Who are the three ISIS terrorists whom NIA is searching for: राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) दिल्ली में आईएसआईएस आतंकियों की तलाश कर रही है। जानकारी के अनुसार, दिल्ली में तीन आतंकियों के छिपे होने की आशंका जताई जा रही है। तीनों आतंकी की पुणे ISIS केस में तलाश है। इन आतंकियों के नाम हैं, झारखंड का मोहम्मद शाहनवाज आलम उर्फ शैफी उज्जमा उर्फ अब्दुल्ला, दिल्ली का रिजवान अब्दुल हाजी अली और अब्दुल्लाह फयाज शेख। एनआईए ने इनपर तीन-तीन लाख रुपये का इनाम रखा है। सूचना देने वाले को ये इनाम दिया जाएगा।
एनआईए ने कई राज्यों में चलाया तलाशी अभियान
एनआईए पिछले कई दिनों से देश के कई राज्यों में गैंगस्टर और खलिस्तानी-आतंकियों के खिलाफ छापेमारी अभियान चला रही थी। एनआईए ने गैंगस्टरों की तलाश में दिल्ली एनसीआर, उत्तर प्रदेश, हरियाणा, राजस्थान, पंजाब और उत्तराखंड के 50 से ज्यादा इलाकों में छापेमारी की थी। बताया जा रहा है कि एनआईए ने यह कदम आतंकवादियों और ड्रग्स डीलर्ज के बीच साठगांठ को खत्म करने के मकसद से उठाया। दरअसल, भारत में बैठे आतंकी मददगार विदेशों में रह रहे आतंकियों और गैंगस्टरों को हवाला चैनल के माध्यम से हथियार और ड्रग्स की सप्लाई करते हैं।
कौन हैं आईएसआईएस का आतंकी मोहम्मद शाहनवाज आलम
एनआईए के अनुसार, आलम को मध्य प्रदेश के रतलाम के रहने वाले मोहम्मद यूसुफ खान (23) और मोहम्मद यूनुस मोहम्मद याकूब साकी (24) के साथ पुणे शहर की पुलिस ने उस समय गिरफ्तार कर लिया, जब वे कथित तौर पर तड़के कोथरुड इलाके से एक वाहन चोरी करने की कोशिश कर रहे थे। 18 जुलाई को पुलिस ने कहा कि आलम पुलिस हिरासत से उस समय भाग गया, जिसके बाद से उसकी तलाश जारी है।
रिजवान अब्दुल हाजी अली और अब्दुल्लाह फयाज शेख
एनआईए के अनुसार, आरोपी रिजवान और अब्दुल्ला शेख अन्य आतंकी संदिग्धों के साथ पुणे के कोंढवा में चेतना गार्डन सोसायटी में रह रहे थे। एनआईए ने उन्हें तल्हा खान के साथ “पुणे आईएसआईएस मॉड्यूल मामले” में आरोपी के रूप में नामित किया। एनआईए का आरोप है कि इस मामले में आरोपी पुणे में बम वर्कशॉप चलाते थे। उन्होंने कथित तौर पर एक डेमो आईईडी तैयार किया और कोंढवा में एक “नियंत्रित विस्फोट” किया। उन पर पुणे और अन्य स्थानों के जंगलों में बम परीक्षण करने का भी आरोप है।