कोलकाता: पश्चिम बंगाल में पंचायत चुनाव के दौरान हुई हिंसा में अब तक 15 लोगों की मौत सामने आई है। चुनाव के लिए सभी 22 जिलों में शनिवार को एक साथ हुए मतदान के दौरान पूरे राज्य में भारी हिंसा देखने को मिली। ग्राम पंचायत, जिला परिषद व पंचायत समिति की करीब 64,000 सीटों के लिए सुबह मतदान शुरू होते ही विभिन्न जिलों से भारी हिंसा, झड़प, बूथ पर कब्जा, मतपत्रों को लूटने और मतदाताओं को डराने की घटनाएं शाम तक जारी रहीं। इस हिंसा के बाद पश्चिम बंगाल के नेता प्रतिपक्ष सुवेंदु अधिकारी ने हिंसा प्रभावित इलाकों में धारा 144 लगाने की मांग की है।
ममता बनर्जी जिम्मेदार: सुवेंदु
सुवेंदु अधिकारी ने मीडिया से बातचीत में कहा- राज्य में हिंसा के लिए सीएम ममता बनर्जी जिम्मेदार हैं। बूथों पर सीआरपीएफ की तैनाती क्यों नहीं की गई। हम मृतकों के परिवार के सदस्यों के साथ अदालत जाएंगे और घटना की विस्तृत जांच की मांग करेंगे। राज्य चुनाव आयोग कार्यालय का दौरा करने के बाद पश्चिम बंगाल के नेता प्रतिपक्ष सुवेंदु अधिकारी ने कहा- लोकतंत्र को मिटा दिया गया है। हमने सीसीटीवी की जांच और उन क्षेत्रों में पुनर्मतदान की मांग की है, जहां हिंसा हुई थी। बताया जा रहा है कि सीसीटीवी काम नहीं कर रहे थे। आज हम काली पट्टी बांध रहे हैं क्योंकि यह लोकतंत्र के लिए काला दिन है।
यह भी पढ़ें: Explainer: वंदे भारत समेत एसी ट्रेनों में कैसे मिलेगा 25% छूट का फायदा, यहां जानिए पूरा गणित
#WATCH | "Lot of arms and ammunition have come to Bengal…most of the deaths were due to bullet injuries, who has sent these weapons here and who funded it, so there should be an NIA probe into this…many poor people died in the violence, what was Police doing?…this must be… pic.twitter.com/t4JLnp3kMg
---विज्ञापन---— ANI (@ANI) July 8, 2023
सीबीआई और एनआईए जांच की मांग
उन्होंने आगे कहा- हम आज की घटना के बाद सीबीआई और एनआईए जांच की मांग करते हैं। मैं राज्य चुनाव आयुक्त से सीएम ममता बनर्जी को मृतकों को 50 लाख रुपये का मुआवजा देने का निर्देश देने के लिए कहूंगा। आज की हिंसा के बाद मरने वालों की कुल संख्या 19 है। सुवेंदु अधिकारी को शुरू में राज्य चुनाव आयुक्त के कार्यालय में प्रवेश करने से रोक दिया गया। बाद में उन्हें राज्य चुनाव आयुक्त से मिलने की इजाजत दी गई।
#WATCH | Kolkata: West Bengal LoP Suvendu Adhikari was initially barred from entering the state election commissioner's office.
Later he was allowed to meet the state election commissioner.
(video source – BJP) pic.twitter.com/XbDCTlHGAn
— ANI (@ANI) July 8, 2023
सुवेंदु अधिकारी ने इस दौरान बड़ा दावा किया। उन्होंने कहा- बंगाल में भारी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद आए हैं। ज्यादातर मौतें गोली लगने से हुईं, किसने ये हथियार यहां भेजे और किसने इसकी फंडिंग की, इसलिए इसकी एनआईए जांच होनी चाहिए। इसमें कई गरीब लोग मारे गए। हिंसा में पुलिस क्या कर रही थी? इसकी जांच सीबीआई से होनी चाहिए।
यह भी पढ़ें: Manipur Violence: 24 घंटे पुलिस कमांडो समेत चार की मौत, कांगवई-अवांग लेखई में रुक-रुक कर गोलीबारी जारी
#WATCH | "What I have seen on the ground is very disturbing, there is violence & murder…one thing I have noticed is that it is the poor people who get killed, the killers are also poor…we should kill poverty but instead we're killing the poor…this is not what Bengal… pic.twitter.com/PTw2yyJkBf
— ANI (@ANI) July 8, 2023
बंगाल इसके लायक नहीं
वहीं पश्चिम बंगाल के राज्यपाल सीवी आनंद बोस ने कहा- “मैंने जमीन पर जो देखा है वह बहुत परेशान करने वाला है, वहां हिंसा और हत्या हो रही है। एक बात जो मैंने देखी है वह यह है कि गरीब लोग ही मारे जाते हैं, हत्यारे भी गरीब हैं। हमें गरीबी को खत्म करना चाहिए, लेकिन इसके बजाय हम गरीबों को मार रहे हैं…बंगाल इसके लायक नहीं है।”
और पढ़िए – देश से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें
Edited By