---विज्ञापन---

देश

‘दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा मेट्रो नेटवर्क भारत में’, पीएम मोदी ने कोलकाता मेट्रो उद्धाटन का किया उद्धाटन

पीएम मोदी ने 22 अगस्त को कोलकाता में मेट्रो की 3 लाइनों का उद्धाटन किया है। वर्तमान में दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा मेट्रो नेटवर्क भारत में है। पढ़िए पूरी रिपोर्ट।

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Raghav Tiwari Updated: Aug 22, 2025 18:43
कोलकाता में पीएम मोदी ने मेट्रो का किया उद्धाटन
कोलकाता में पीएम मोदी ने मेट्रो का किया उद्धाटन

पीएम मोदी ने 22 अगस्त को कोलकाता में मेट्रो विस्तार का उद्धाटन किया है। इस मौके पर उन्होंने कहा कि 2014 से पहले केवल भारत में केवल 250 किमी रूट पर ही मेट्रो थी। आज भारत में मेट्रो का रूट 1000 किमी से भी ज्यादा हो गया। वर्तमान में दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा मेट्रो नेटवर्क भारत में है। कोलकाता में मेट्रो नेटवर्क का भी विस्तार हुआ है। कोलकाता मेट्रो नेटवर्क में सात नए स्टेशन जोड़े जा रहे हैं। इससे कोलकाता के लोगों का जीवन और भी आसान हो जाएगा।

बता दें कि पीएम मोदी ने कोलकाता में जेसोर रोड मेट्रो स्टेशन से नोआपारा-जय हिंद विमानबंदर मेट्रो सेवा, सियालदह-एस्प्लेनेड मेट्रो सेवा और बेलेघाटा-हेमंत मुखोपाध्याय मेट्रो सेवा को हरी झंडी दिखाई।

---विज्ञापन---

पीएम ने मेट्रो की सवारी की

कोलकाता में उद्धाट कार्यक्रम के दौरान पीएम मोदी ने नई मेट्रो की यात्रा की। इसमें उनके साथ स्कूली छात्राएं और मेट्रो निर्माण में योगदान देने वाले श्रमिकों से बातचीत की।

पीएम ने गिनाई कोलकाता की भूमिका

पीएम मोदी ने कहा कि आज जब भारत तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनने की ओर अग्रसर है, तो दमदम, कोलकाता की भूमिका और बढ़ जाती है। यह कार्यक्रम इस बात का प्रमाण है कि आज का भारत हर शहर के विकास के लिए काम कर रहा है। कोलकाता का पब्लिक ट्रांसपोर्ट अब आधुनिक हो रहा है। कोलकाता जैसे शहर भारत के इतिहास और भविष्य दोनों की समृद्ध पहचान है। हर शहर में ग्रीन मोबिलिटी के प्रयास किए जा रहे हैं, इलेक्ट्रिक चार्जिंग पॉइंट और इलेक्ट्रिक बसों की संख्या बढ़ाई जा रही है। मेट्रो नेटवर्क का विस्तार किया जा रहा है और सभी को गर्व है कि भारत में दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा मेट्रो नेटवर्क है।

आत्म निर्भरता से हो पाया ऑपरेशन सिंदूर

पीएम मोदी ने कहा कि बंगाल की जनता जानती है कि दूसरों पर निर्भरता का मतलब आत्मसम्मान पर चोट है। हमें देश को इस स्थिति से बाहर निकालना है। इसलिए, आज देश ने ‘आत्मनिर्भरता’ के मूल मंत्र को अपनाकर नई ऊंचाइयों को प्राप्त करने का संकल्प लिया है। इसका ताजा प्रमाण हमने ऑपरेशन सिंदूर के दौरान देखा है। हमारी सेना ने आतंकवादियों और आतंक के आकाओं के ठिकानों को खंडहर में बदल दिया है। हमारी सेनाओं ने पाकिस्तान में आतंकवादियों को सबक सिखाया है। इस सफलता के पीछे सबसे बड़ी ताकत मेड इन इंडिया हथियार हैं।

First published on: Aug 22, 2025 05:58 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.