Weather Update Today : मॉनसून के मोर्चे पर देश के लिए अच्छी खबर है। उत्तर पश्चिम भारत में मॉनसून करीब एक हफ्ते तक कमजोर रहने के बाद एकबार फिर सक्रिय हो गया है। इसके कारण आज से देश के कई हिस्सों में मॉनसून की गतिविधि में तेजी देखने को मिल सकती है।
मौसम विभाग (IMD) के मताबिक फिलहाल मानसून का ट्रफ लाइन इंदौर, दामोह, पेंड्रा रोड, गोपालपुर से होकर पूर्व दक्षिण पूर्व की ओर पूर्व मध्य बंगाल की खाड़ी तक प्रभावित है। फिलहाल यह अपने सामान्य स्थिति से दक्षिण में स्थित है। आने वाले दिनों में भी इसके सामान्य स्थिति से दक्षिण में ही बने रहने के आसार हैं। जिसके कारण 25 से 28 जुलाई के बीच बारिश के साथ ओलावृष्टि की संभावना नजर आ है।
मौसम विभाग (Weather Update Today) ने देश के अलग-अलग जगहों में आज हल्की से भारी बारिश का पूर्वानुमान जताया है। आईएमडी के अनुसार आज गुजरात, महाराष्ट्र हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड समेत देश के कई राज्यों में हल्की से तेज बारिश के आसार हैं।
Latest Satellite imagery shows Intense conviction over #Punjab, #HimachalPradesh, along western boundary of #Rajasthan, #MadhyaPradesh, #Vidarbha, South #Chattisgarh, #Odisha, #Telangana, #AndhraPradesh, North #Tamilnadu, #Goa, #Karnataka pic.twitter.com/SDsn7UCsGp
---विज्ञापन---— India Meteorological Department (@Indiametdept) July 24, 2023
दिल्ली-एनसीआर में एकबार फिर मौसम का मिजाज बदला हुआ नजर आ रहा है। आज सुबह तड़के दिल्ली-एनसीआर के कई इलाकों में झमाझम बारिश हुई। फिलहाल दिल्ली, गाजियाबाद, नोएडा, फरीदाबाद समेत कई बादल छाए हुए हैं और हल्की बारिश के आसार जताए जा रहे हैं। मौसम विभाग की मानें तो दिल्ली में 30 जुलाई तक बारिश के आसार हैं।
महाराष्ट्र, गुजरात के कई जिलों में अगले 24 घंटों मूसलाधार बारिश के आसार हैं। वहीं कर्नाटक के कई इलाकों में भी भारी से मूसलाधार बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है। इसके साथ ही मौसम विभाग तेलंगाना आज से 27 जुलाई तक भारी के अति भारी वर्षा का रेड अलर्ट जारी किया है।
UP | Noida wakes up to rain lashing parts of the city
(Visuals from Noida Sector 37) pic.twitter.com/XnDmPWQaOr
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) July 25, 2023
मौसम पूर्वानुमान एजेंसी स्काईमेट के पूर्वानुमान (Weather Update Today) के मुताबिक आज जम्मू कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, गुजरात, राजस्थान, मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़, पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड, ओडिशा, उत्तर पूर्व भारत, सिक्किम, असम समेत देश के कई हिस्सों में हल्की, मध्यम से भारी बारिश की संभावना है।
इसके साथ ही आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु, तेलंगाना, कर्नाटक, केरल, लक्षद्वीप, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में मध्यम से कई जगहों पर भारी बारिश की आशंका है।
और पढ़िए – देश से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहां पढ़ें