Weather Today: फरवरी 2023 का दूसरा सप्ताह चल रहा है और अपने मिजाज के मुताबिक पूरे उत्तर भारत के मौसम के मूड में तेजी बदलाव होता दिखाई दे रहा है। उत्तर भारत के कई इलाकों में लोगों सर्दी से राहत मिलनी शुरू हो गई है। इसके साथ ही अब ठंड विदाई की ओर है। दिन में धूप निकलने के कारण लोगों को धीरे-धीरे गर्मी का एहसास भी होने लगा है, हालांकि रात के तापमान में कमी देखी जा रही है। इसके साथ ही पहाड़ों से आ रही ठंडी हवाओं के कारण तापमान में अभी भी उतार-चढ़ाव का दौर जारी है।
हालांकि मौसम विभाग (India Meteorological Department ) की माने तो ठंड अभी पूरी तरह से नहीं गई है। IMD के मुताबिक उत्तर-पश्चिम भारत के न्यूनतम तापमान में 3 से 5 डिग्री तक की बढ़ोतरी दर्ज की जा सकती है।
इस बीच पश्चिमी हिमालयी क्षेत्रों में वेस्टर्न डिस्टर्बेंस की वजह से कई इलाकों में बर्फबारी के साथ-साथ बारिश भी हो रही है। कई इलाकों में बिजली के साथ-साथ ओले गिरने की भी संभावना है। लद्दाख, गिलगित, बाल्टिस्तान, जम्मू कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड के कुछ हिस्सों में आज भी बर्फबारी और बारिश के आसार है। मनाली समेत तमाम ऊपरी इलाकों में बर्फबारी के साथ तापमान शून्य से नीचे पहुंच गया है। बर्फबारी ने कुल्लू मनाली के पर्यटन स्थलों को सफेद बर्फीली चादर से ढक दिया है।
Daily Weather Video (Hindi) Dated 11.02.2023:
---विज्ञापन---YouTube Link: https://t.co/lg1mRaR4Dh
Facebook Link: https://t.co/Hh5HY6iLjU— India Meteorological Department (@Indiametdept) February 11, 2023
शनिवार दोपहर बाद मनाली समेत कई इलाकों में स्नोफाल जारी है। ताजा बर्फबारी ने पूरी मनाली को ढक दिया। मनाली घाटी फिर से सफेद चादर में लिपटी हुई नजर आ रही है और इस ताजा बर्फबारी में सैलानी लुफ्त उठा रहे हैं। मनाली के निचले इलाकों में बारिश हो रही है। बारिश और बर्फबारी से घाटी के तापमान में भारी गिरावट दर्ज की गई है।
वहीं दिल्ली-एनसीआर में मौसम सुहाना बना हुआ है। उत्तर पश्चिम दिशा से आ रही हवाओं ने यहां के मौसम को खुशनुमा बना दिया है। यहां आज अधिकतम तापमान 28 डिग्री और न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस रहने का पूर्वानुमान है। मौसम विभाग की माने तो दिल्ली समेत उत्तर पश्चिमी भारत में एक बार फिर से ठंड लौट सकती है। वेस्टर्न डिस्टर्बेंस के कारण पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी के चलते उत्तर पश्चिम भारत के कई राज्यों में तापमान गिर सकता है।
मौसम विभाग के मुताबिक आज से हवा की दिशा दक्षिण-पश्चिम से बदलकर उत्तर-पश्चिम हो जाएगी। जिस कारण उत्तर पश्चिम भारत के राज्यों दिल्ली, हरियाणा, पंजाब, पश्चिमी उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश में तापमान गिरेगा। पहाड़ों पर बर्फबारी भी एक वजह बनेगी। इस कारण यहां तापमान गिर 10 डिग्री से कम होने की संभावना है।
निजी मौसम पूर्वानुमान एजेंसी स्काईमेट वेदर (Skymet Weather) के मुतबाकि जम्मू कश्मीर, गिलगित-बाल्टिस्तान, मुजफ्फराबाद, लद्दाख, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में हल्की से मध्यम बारिश और बर्फबारी दौर आज भी जारी रह सकता है। अरुणाचल प्रदेश में अगले 48 घंटों के दौरान हल्की से मध्यम बारिश और कुछ स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है। अगले दो दिनों के दौरान उत्तर पश्चिम और मध्य भारत में न्यूनतम तापमान में 2 से 4 डिग्री की गिरावट आ सकती है।