Weather Forecast Today : भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने आज (11 फरवरी) और 12 फरवरी के दौरान मध्य भारत में हल्की बारिश होने की संभावना जताई है। विभाग के मुताबिक, पूर्वी भारत में 12-14 फरवरी के दौरान हल्की बारिश होने की संभावना है। IMD के मुताबिक 11-14 फरवरी के दौरान पूर्वी मध्य प्रदेश, विदर्भ, छत्तीसगढ़, ओडिशा, बिहार, झारखंड और गंगीय पश्चिम बंगाल में बिजली गिरने के साथ हल्की तीव्रता वाली आंधी आने की संभावना है। इसके अलावा, तेलंगाना में हल्की छिटपुट बारिश हो सकती है।
यूपी-बिहार में होगी बारिश
मौसम विभाग के मुताबिक, 12-14 फरवरी के दौरान दक्षिण उत्तर प्रदेश और दक्षिण बिहार में छिटपुट हल्की बारिश होने की संभावना है। विभाग ने बताया कि अगले 4-5 दिनों के दौरान उत्तर भारत, मध्य भारत और पूर्वी भारत के तापमान में 3 से 5 डिग्री सेल्सियस का इजाफा हो सकता है।
दैनिक मौसम परिचर्चा (10.02.2024)
---विज्ञापन---YouTube : https://t.co/JNe9u4xNXQ
Facebook : https://t.co/pFoU4FweGB#WeatherUpdate #weatherforecast #ColdWave #Thunderstorm@AAI_Official @dgcaindia @railminindia@nhai_official @moesgoi @DDNewslive@ndmaindia @airnewsalerts pic.twitter.com/kO8Fokd0El— India Meteorological Department (@Indiametdept) February 10, 2024
हिसार में दर्ज किया सबसे कम तापमान
IMD के मुताबिक, उत्तरी मैदानी इलाकों के अधिकांश हिस्सों में न्यूनतम तापमान 5-10°C के बीच है। क्षेत्र के कई हिस्सों में यह सामान्य से 2-4 डिग्री सेल्सियस नीचे है। विभाग के मुताबिक, 10 फरवरी को सबसे कम न्यूनतम तापमान 3.6 डिग्री सेल्सियस हरियाणा के हिसार में दर्ज किया गया।
Minimum Temperatures and their Departures over the Plains of North India Dated: 10-02-2024.
Today, cold wave conditions observed in some parts of southeast Rajasthan, south Bihar, north Jharkhand & north Gangetic West Bengal. pic.twitter.com/a2C1FAZ3BB
— India Meteorological Department (@Indiametdept) February 10, 2024
यह भी पढ़ें: 22 साल पहले गायब हुआ ‘बेटा’ निकला फ्रॉड; साधु के भेष में आया था नफीस
इन राज्यों में जारी है शीतलहर
मौसम विभाग के मुताबिक, दक्षिण-पूर्व राजस्थान, दक्षिण बिहार, उत्तरी झारखंड और उत्तरी गंगीय पश्चिम बंगाल के कुछ हिस्सों में शीत लहर की स्थिति देखी गई। हालांकि, आने वाले समय में लोगों को ठंड से राहत मिलेगी।
दिल्ली में कैसा रहेगा मौसम?
मौसम विभाग के मुताबिक, दिल्ली में आज कुहासा छाया रहेगा। अधिकतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस, जबकि न्यूनतम तापमान 7 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है। अगले हफ्ते तक ऐसी ही स्थिति रहेगी।
यह भी पढ़ें: थोड़े पतले हो जाइए महाराज… नगालैंड के छोटी आंखों वाले मंत्री तालाब में फंसे तो यूजर्स ने लिए मजे