Aaj Ka Mausam: पश्चिमी विक्षोभ के कारण देश के कई हिस्सों में एकबार फिर से मानसून की सक्रियता बढ़ने लगी है। बंगाल की खाड़ी से मिल रही नमी और हवा की दिशा ऊपरी सतह तक दक्षिण पूर्वी घूम रही है, जिसके कारण नमी आ रही है और बारिश हो रही है।
अभी पढ़ें – Aaj Ka Mausam: अगले 48 घंटे इन राज्यों के लिए भारी, मौसम विभाग ने बारिश का जारी किया ये अलर्ट
पिछले तीन-चार दिनों से देश के कई इलाकों में बारिश का दौर जारी है। इसी कड़ी में मौसम विभाग ने आज भी कई इलाकों में झमाझम बारिश का पूर्वानुमान जताया है। मौसम विभाग ने आज भी जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, दिल्ली-एनसीआर, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, राजस्थान, ओडिसा, पश्चिम बंगाल और झारखंड के अलावा दक्षिण के भी कुछ राज्यों में अगले कुछ दिनों बारिश जारी रहने का अनुमान है।
मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश में 11 अक्टूबर, राजस्थान, पंजाब और हरियाणा के कई इलाकों में नौ अक्टूबर, मध्य प्रदेश में 11 अक्टूबर तक हल्की से भारी बारिश होने के आसार हैं।
उत्तराखंड और पूर्वी उत्तर प्रदेश में 9 अक्टूबर तक बारसात की संभावना है। वहीं गुजरात में 10 अक्टूबर, मध्य महाराष्ट्र, तटीय आंध्र प्रदेश और यनम में 9 अक्टूबर तक गरज के साथ वर्षा के आसार हैं। कोंकण, गोवा और तेलंगाना में भी आज बारिश के आसार हैं।
वहीं सिक्किम में 9 अक्टूबर, ओडिशा में 10 अक्टूबर और बिहार में 11 अक्टूबर तक बारिश की आशंका है। इसके साथ ही अरुणाचल प्रदेश, असम, मेघालय, नगालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में 11 अक्टूबर को गरज के साथ भारी बरसात की संभावना है।
निजी मौसम पूर्वानुमान एजेंसी स्काईमेट वेदर (Skymet Weather) उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश, पूर्वी राजस्थान, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल,असम, मेघालय और अरुणाचल प्रदेश के कुछ हिस्सों में हल्की से भारी बारिश हो सकती है। वहीं तटीय आंध्र प्रदेश और छत्तीसगढ़ में भी हल्की से भारी बारिश के आसार हैं
अभी पढ़ें – Aaj Ka Mausam: विजयादशमी के रंग में भंग डालेगा बारिश, यहां होगी आफत की वर्षा, जानें IMD की चेतावनी
इसके साथ ही बिहार, झारखंड, गंगीय पश्चिम बंगाल, ओडिशा, तेलंगाना, कर्नाटक, केरल, लक्षद्वीप, आंध्र प्रदेश के शेष हिस्सों और पूर्वी गुजरात में बारिश के आसार हैं। वहीं तमिलनाडु, बाकी पूर्वोत्तर भारत और हरियाणा के कई जगहों पर भी बारिश का पूर्वानुमान है।
अभी पढ़ें – देश से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें