Aaj Ka Mausam: मानसून अब विदाई की ओर अग्रसर है। हालांकि अभी भी कई इलाकों में जहां बारिश हो रही है, वहीं पहाड़ी इलाकों के उपरी हिस्सों पर बर्फबारी शुरू हो गई है। इस बीच मौसम विभाग (IMD) ने आज भी देश के कई हिस्सों में बारिश के आसार जताए हैं।
अभी पढ़ें – Weather Update: आज यहां जमकर बरसेंगे बादल, जानें- IMD का अलर्ट
मौसम विभाग (IMD) ने गुरुवार को कहा कि दक्षिण पश्चिम मानसून की दिल्ली से विदाई हो गई है। मौसम विभाग ने कहा कि दिल्ली में इस मानसून सीजन में राजधानी में कुल 19 फीसदी कम बारिश दर्ज की गई। 19 प्रतिशत या इससे अधिक, कम बारिश होने को ‘सामान्य’ माना जाता है।
एमआईडी के मुताबिक ‘दक्षिण पश्चिम मॉनसून पंजाब, जम्मू-कश्मीर के कुछ हिस्सों, हिमाचल प्रदेश, पश्चिमी उत्तर प्रदेश, हरियाणा, राजस्थान और समूची दिल्ली से वापस हो गया है।’
इस बीच प्रशांत महासागर में उठे तूफान नोरू के कारण बंगाल की खाड़ी में निम्न दबाव क्षेत्र बनता दिख रहा है। चीन सागर से उठ रहे चक्रवात का असर बंगाल की खाड़ी में पड़ सकता है और निम्न दबाव उत्पन्न हो सकता है। इसके कारण अगले दो-तीन दिनों तक पश्चिम बंगाल, ओडिशा और झारखंड समेत कई इलाकों में बारिश होने की संभावना है।
मौसम विभाग के अनुसार आज तेलंगाना, तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश, कर्नाटक, ओड़िशा, झारखंड, पश्चिम बंगाल, छत्तीसगढ़, पूर्वोत्तर, पश्चिम बंगाल, बिहार, उत्तराखंड, महाराष्ट्र, केरल, लक्षद्वीप, उत्तर प्रदेश में हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है।
अभी पढ़ें – Aaj Ka Mausam: आज इन जगहों पर होगी आफत की बारिश, जानें मौसम विभाग का ताजा पूर्वानुमान
निजी मौसम पूर्वानुमान एजेंसी स्काईमेट वेदर (Skymet Weather) के मुताबिक तमिलनाडु, रायलसीमा, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना और अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है।
ओडिशा, झारखंड, बिहार के कुछ हिस्सों, छत्तीसगढ़, महाराष्ट्र, कर्नाटक, सिक्किम और उत्तर पूर्व भारत में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। केरल, लक्षद्वीप, पश्चिमी हिमालय, गुजरात और मध्य प्रदेश में कई जगहों पर बारिश की संभावना है।
अभी पढ़ें – देश से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें