Weather Forecast: नवरात्रि बीत चुका है और दिवाली आने वाला है, लेकिन अभी भी देश के कई राज्यों में मानसून सक्रिय है और बारिश हो रही है। मौसम विभाग ने बारिश को लेकर उत्तर प्रदेश, बिहार और महाराष्ट्र समेत 23 राज्यों में यलो अलर्ट जारी किया है। उत्तर प्रदेश के 45 जिलों में तेज बारिश की चेतावनी दी गई है। आज अरुणाचल प्रदेश, असम, मेघालय, सिक्किम, बिहार, तेलंगाना, मध्य प्रदेश, उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश में भारी बारिश की संभावना है।
अभी पढ़ें – Aaj Ka Mausam: आज भी नहीं थमेगा मुसीबत की बारिश का दौर, इन इलाकों में होगी झमाझम वर्षा
मौसम विभाग के मुताबिक बारिश का ये दौर आज भी जारी रहेगा। अरुणाचल प्रदेश, असम, मेघालय, सिक्किम ,बिहार, तेलंगाना, रायलसीमा, तमिलनाडु और पुडुचेरी, ईस्ट मध्य प्रदेश, उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश में भारी बारिश की संभावना है। वहीं, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, गुजरात, महाराष्ट्र, पश्चिम बंगाल में गंगा के किनारे के इलाके और गोवा आदि में दिनभर बादल छाए रहने की संभावना जताई गई है।
Maharashtra | Cloudy skies, light rain in Nagpur today
---विज्ञापन---As per IMD, generally cloudy sky with one or two spells of rain expected in the next two days pic.twitter.com/SEexBqpYRV
— ANI (@ANI) October 11, 2022
इससे पहले सोमवार को जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश, दिल्ली एनसीआर, मध्य प्रदेश, राजस्थान, हरियाणा, पश्चिम बंगाल, झारखंड, बिहार, सिक्किम, असम, मेघालय, अरुणाचल प्रदेश, गुजरात, तमिलनाडु , आंध्र प्रदेश, कर्नाटक, अंडमान , निकोबार द्वीप समूह के कई इलाकों में जबरदस्त बारिश हुई।
UP | Waterlogging due to continuous rain damages crops in agricultural fields in parts of Mathura
"100% of our crops are destroyed, we've come to DM's office to ask for compensation," says a local farmer
"No survey happened,administration hasn't taken action,says another farmer pic.twitter.com/U4fGg8UsaX
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) October 11, 2022
निजी मौसम पूर्वानुमान एजेंसी स्काईमेट वेदर (Skymet Weather) के पूर्वानुमान के मुताबिक अरुणाचल प्रदेश, असम, मेघालय, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल और सिक्किम में गरज के साथ हल्की से मध्यम बारिश संभव है। अंडमान और निकोबार द्वीप समूह, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम, त्रिपुरा, गंगीय पश्चिम बंगाल, झारखंड, बिहार, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, मध्य महाराष्ट्र, मराठावाड़ा, विदर्भ, छत्तीसगढ़, रायलसीमा, तमिलनाडु में गरज के साथ हल्की से मध्यम बारिश संभव है। पुडुचेरी, कराईकल और आंतरिक कर्नाटक।
अभी पढ़ें – Weather Alert: मौसम का मिजाज 20 से ज्यादा राज्यों में बिगड़ा, IMD ने जारी किया येलो अलर्ट
ओडिशा, उत्तराखंड, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली, कोंकण, गोवा, तटीय आंध्र प्रदेश, यनम, तेलंगाना, तटीय कर्नाटक, केरल, माहे और लक्षद्वीप में गरज के साथ छिटपुट बारिश संभव है। पंजाब, हिमाचल प्रदेश, जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, पूर्वी राजस्थान और गुजरात में गरज के साथ छिटपुट हल्की बारिश संभव है।
अभी पढ़ें – देश से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें