---विज्ञापन---

देश

‘नंगे होकर पैसा कमाओगे?’, अनिरुद्धाचार्य-प्रेमानंद के बाद अब साध्वी ऋतंभरा का वीडियो वायरल

प्रेमानंद महाराज, अनिरुद्धाचार्य के बाद अब साध्वी ऋतंभरा का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वह महिला संबंधी विवादित बयान दे रही हैं। साध्वी ऋतंभरा ने हिंदू स्त्रियों की जीवनशैली को लेकर कड़ी टिप्पणी की है। उन्होंने कहा कि हिंदू महिलाओं को देखकर शर्म आती है। पढ़ें उन्होंने ये बातें क्यों कही।

Author By: News24 हिंदी Updated: Aug 1, 2025 11:37
Sadhvi Ritambhara
साध्वी ऋतंभरा (फोटो सोर्स- सोशल मीडिया)

बाबाओं-कथावाचकों द्वारा लड़के और लड़कियों पर की गई टिप्पणियों के कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। कथावाचक अनिरुद्धाचार्य द्वारा लड़कियों पर दिए गए बयान पर उठा विवाद खत्म नहीं हुआ था कि प्रेमानंद महाराज कुछ लोगों के निशाने पर आ गए। उन्होंने आजकल की लड़कियों की पवित्रता पर अपनी राय रखी थी। अब साध्वी ऋतंभरा का एक वीडियो वायरल हो रहा है।

वायरल वीडियो में साध्वी ऋतंभरा कह रही हैं कि हिंदू स्त्रियों को आज देखकर शर्म आती है। “नंगे होकर पैसा कमाओगे? गंदे ठुमके लगाकर पैसे कमाओगे? गंदे गाने गाकर पैसे कमाओगे? मुझे समझ नहीं आता कि उनके पतियों को ये स्वीकार कैसे है? उनके पिता इसे कैसे स्वीकार कर लेते हैं?”

---विज्ञापन---

साध्वी ऋतंभरा का यह वीडियो वायरल हो रहा है। इस बयान पर लोगों की प्रतिक्रियाएं आ रही हैं। कुछ लोग समर्थन में हैं तो कुछ विरोध जता रहे हैं। कुछ यूज़र्स का कहना है कि पहले अनिरुद्धाचार्य, फिर प्रेमानंद महाराज और अब साध्वी ऋतंभरा—आख़िर इस तरह की बयानबाज़ी से मिलता क्या है?

प्रेमानंद महाराज का वीडियो वायरल

प्रेमानंद महाराज का कुछ सेकंड का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वह कह रहे हैं कि “100 में से कोई दो-चार कन्याएं ऐसी होंगी, जो अपना पवित्र जीवन रखकर किसी पुरुष को समर्पित होती होंगी। जो 4 लड़कों से मिल चुकी हो, वो सच्ची बहू बनेंगी? एक लड़के से ब्रेकअप, दूसरे से व्यवहार, फिर दूसरे से ब्रेकअप, फिर तीसरे से व्यवहार…”
उन्होंने कहा कि “जब चार होटल का भोजन खाने की आदत पड़ गई हो तो घर की रसोई का खाना अच्छा नहीं लगेगा। इसी तरह जब चार पुरुषों से मिलने की आदत पड़ गई हो तो एक पति को स्वीकार करने की हिम्मत उसमें नहीं रहेगी।” हालांकि उन्होंने ये बातें सिर्फ लड़कियों के लिए नहीं, बल्कि लड़कों के लिए भी कही थीं, लेकिन इस बयान को लेकर विवाद हो रहा है।

यह भी पढ़ें : आखिर प्रेमानंद महाराज ने ऐसा क्या कह दिया, मच गया बवाल? विरोध प्रदर्शन की भी तैयारी

वहीं, अनिरुद्धाचार्य महाराज अक्सर विवादों में रहते हैं। हालांकि अब वह अपने ही एक बयान के चलते चर्चाओं में हैं और विरोध का सामना कर रहे हैं। उन्होंने अपने एक प्रवचन के दौरान कहा था कि “लड़कियां लाते हैं 25 साल की, 25 साल की लड़की चार जगह मुंह मार चुकी होती है।” उन्होंने और भी विवादित बातें कही थीं। जब उनका जमकर विरोध हुआ, तो उन्होंने अपने बयान को लेकर माफी मांग ली थी।

First published on: Aug 01, 2025 11:36 AM

संबंधित खबरें