चंडीगढ़: चंडीगढ़ के सुखना लेक में वायुसेना दिवस की तैयारियां चल रही हैं। भारतीय वायु सेना दिवस 8 अक्टूबर को है। इस अवसर पर पहली बार सुखना लेक में कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। इससे पहले अब तक यूपी, गाजियाबाद के हिंडन बेस में भारतीय वायुसेना दिवस पर कार्यक्रम का आयोजन किया जाता था।
अभी पढ़ें – सीआरपीएफ के 37वें महानिदेशक बने सुजॉय लाल थाओसेन
#WATCH | The preparations for Air Force Day are underway at Sukhna Lake Chandigarh. Indian Air Force Day is celebrated on October 8.
---विज्ञापन---For the first time, Air Force Day will be celebrated outside the Hindon base of Ghaziabad. pic.twitter.com/CRHufLjQSr
— ANI (@ANI) October 3, 2022
बताया जा रहा है कि इस बार कार्यक्रम में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू भी शामिल होंगी। चंड़ीगढ़ में भारतीय वायुसेना दिवस के लिए वायु सेना के विमान आसमान में तैयारी करते दिख रहें हैं। लड़ाके विमान प्रदर्शन करते प्रैक्टिस कर रहें हैं। इनमें लगी रंग-बिरंगी रोशनी के साथ तेज रफ्तार में चलते हुए यह धुंए की रेखा खींचते नजर आ रहें हैं।
This is the first time that the parade and flypast of Air Force Day have been moved out of the national capital region by the IAF. pic.twitter.com/YysEAgDQYq
— ANI (@ANI) October 3, 2022
सूत्रों के मुताबिक चंडीगढ़ में राफेल, एसयू -30, मिराज 2000 लड़ाकू विमान का प्रदर्शन किया जाएगा। इसके अलावा सूर्यकिरण और सारंग जैसी एरोबेटिक प्रदर्शन टीमों भी अपना दमखम दिखाएंगी। जानकारी के अनुसार साल 1932 को औपनिवेशिक शासन के अधीन अविभाजित भारत में वायुसेना की स्थापना की गई। भारत की वायुसेना द्वितीय विश्व युद्ध में शामिल हुई, जिसके लिए किंग जार्ज VI ने सेना को ‘रायल’ प्रीफिक्स से नवाजा गया था।
अभी पढ़ें – देश से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें