नई दिल्ली: वरिष्ठ भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) अधिकारी सुजॉय लाल थाओसेन ने सोमवार को केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के 37वें महानिदेशक के रूप में कार्यभार संभाला है। सीआरपीएफ देश में आंतरिक सुरक्षा प्रदान करती है। थाओसेन, 1988-बैच के मध्य प्रदेश कैडर के आईपीएस अधिकारी हैं। उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर की सलामी दी गई और आयोजित एक औपचारिक समारोह में उन्होंने पदभार संभाला।
Sujoy Lal Thaosen takes charge as 37th CRPF Director General
---विज्ञापन---Read @ANI Story | https://t.co/kbnhQU8sS8 #SujoyLalThaosen #CRPF #DirectorGeneral pic.twitter.com/J6Vlo4VDse
— ANI Digital (@ani_digital) October 3, 2022
इससे पहले थाओसेन सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) के महानिदेशक के साथ-साथ भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (आईटीबीपी) के प्रमुख के अतिरिक्त प्रभार संभाल रहे थे। कैबिनेट की नियुक्ति समिति (एसीसी) ने पिछले शनिवार को थाओसेन को सीआरपीएफ का नया डीजी नियुक्त करने का आदेश जारी किया था क्योंकि यह पद 30 सितंबर को 1986 बैच के आईपीएस अधिकारी कुलदीप सिंह की सेवानिवृत्ति के साथ खाली हो गया था।
असम के दीमा हसाओ जिले के हाफलोंग के रहने वाले थाओसेन ने 1 जून को एसएसबी प्रमुख का पदभार ग्रहण किया था। 1988 बैच के तमिलनाडु कैडर के आईपीएस अधिकारी संजय अरोड़ा के दिल्ली पुलिस कमिश्नर का पद संभालने के बाद यह खाली था। थाओसेन अब 30 नवंबर, 2023 को अपनी सेवानिवृत्ति तक या अगले आदेश तक सीआरपीएफ के प्रमुख होंगे। बता दें कि करीब 3.5 लाख कर्मियों की अपनी ताकत के साथ सीआरपीएफ को मुख्य रूप से देश भर में आंतरिक सुरक्षा प्रदान करने का काम सौंपा गया है। यह बल खासकर नक्सल प्रभावित राज्यों और जम्मू और कश्मीर में तैनात है।
अभी पढ़ें – देश से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें