Vice President Jagdeep Dhankhar Reaction on Mimicked: इन दिनों संसद में शीतकालीन सत्र चल रहा है। इस दौरान राजनीतिक पार्टियों के बीच लगातार बहस जारी हैं। सत्र के दौरान कार्यवाही में अड़चन पैदा करने पर कई विपक्षी नेताओं को निलंबित कर दिया गया। इस निलंबन का विरोध करते हुए संसद परिसर में सभी विपक्षी नेता धरने पर बैठ गए है। धरना देते समय TMC सांसद कल्याण बनर्जी ने राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ की नकल उतारी और उनकी मिमिक्री की। दूसरे सांसद उनका वीडियो बनाते देखे गए। वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ। जिसे देखकर उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ का रिएक्ट किया है।
Vice President Jagdeep Dhankhar gets emotional and says – “You have no idea what goes in my heart when I see one MP recording another mocking me. You insult my background as farmer and a Jat.” pic.twitter.com/U6pV3shTo5
---विज्ञापन---— News Arena India (@NewsArenaIndia) December 19, 2023
क्या बोले जगदीप धनखड़?
उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने कहा कि मैंने सोशल मीडिया पर एक वीडियो देखा, जिसे बाद में हटा लिया गया, जो बहुत शर्मनाक है। आज हम सब को इसका सबसे गिरा हुआ लेवल देखने को मिला है। उन्होंने पी चिदंबरम से सवाल करते हुए कहा- आप इस संसद के सबसे वरिष्ठ सदस्य हैं, जरा सोचिए ये सब देखते हुए मेरे दिल पर क्या गुजर रही होगी, जब सांसद द्वारा सभापति का मजाक उड़ाया जा रहा था और आपके एक वरिष्ठ नेता उसका वीडियो बना रहे थे। ये मुझ पर व्यक्तिगत हमला है। मैं आपको बताना चाहता हूं कि मुझे बहुत दुख हुआ है। यह मेरा एक किसान के रूप में, एक जाट के रूप में और सभापति के रूप में अपमान है।
यह भी पढ़ें: कौन हैं TMC सांसद कल्याण बनर्जी, जिनकी वजह से जाट समाज के निशाने पर आ गया पूरा विपक्ष
प्रह्लाद जोशी ने की निंदा
वहीं, इस मामले को लेकर प्रह्लाद जोशी ने भी प्रतिक्रिया दी है। प्रह्लाद जोशी ने कहा कि वो कल्याण बनर्जी द्वारा उपराष्ट्रपति की मिमिक्री किए जाने का खंडन करते हैं और उसकी निंदा करते हैं। इसके साथ ही उन्होंने कांग्रेस के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे से माफी की मांग की।