Vice President Election 2025: उपराष्ट्रपति चुनाव 2025 का बहिष्कार करके 4 राजनीतिक दलों ने मुकाबले को रोचक बना दिया है और चुनावी समीकरण भी बदल दिया है। ओडिशा की बीजू जनता दल (BJD), तेलंगाना की भारत राष्ट्र समिति (BRS) और पंजाब के शिरोमणि अकाली दल (SAD) ने चुनाव प्रक्रिया में हिस्सा नहीं लेने का फैसला किया है।
2 और सांसदों अकाली दल (वारिस पंजाब दे) के सांसद सरबजीत सिंह खालसा और अमृतपाल सिंह ने भी उपराष्ट्रपति चुनाव के बहिष्कार का ऐलान कर दिया है। चारों दलों के चुनाव बहिष्कार करने के बाद उपराष्ट्रपति चुनाव जीतने के लिए जरूरी समीकरण ही बदल गए हैं। 14 वोट घटने के बाद अब चुनाव प्रक्रिया में 781 की बजाय 767 सांसद ही हिस्सा लेंगे।
यह भी पढ़ें: कौन हैं सुदर्शन रेड्डी, जिन्हें विपक्ष ने बनाया उपराष्ट्रपति पद का उम्मीदवार?
यह रहेगा अब फाइनल नंबर गेम
बता दें कि उपराष्ट्रपति चुनाव 2025 में कुल 781 सांसदों के वोट करना था। इसमें लोकसभा के 542 और राज्यसभा के 239 सांसद हैं। NDA गठबंधन के पास 425 सांसद हैं। YSR कांग्रेस के 11 सांसद भी BJP-NDA उम्मीदवार सीपी राधाकृष्णन का समर्थन कर रहे हैं, जिससे उनका समर्थन बढ़कर 436 हो गया है। विपक्षी दल कांग्रेस-INDIA ब्लॉक के पास 324 सांसद हैं। चुनाव जीतने के लिए उम्मीदवार को 391 वोट चाहिए होंगे।
लेकिन बीजू जनता दल (BJD), भारत राष्ट्र समिति (BRS) और शिरोमणि अकाली दल (SAD) ने चुनाव का बहिष्कार करके समीकरण बदल गया। तीनों के 12 सांसदों के वोट कम होने से अब सांसदों की संख्या 769 रह गई है और अब चुनाव जीतने के लिए 386 वोट चाहिए। हालांकि क्रॉस वोटिंग की संभावना के चलते वोटों की सही संख्या में कुछ बदलाव आ सकता है, लेकिन उपरोक्त आंकड़ों के हिसाब से राधाकृष्णन को 100 से अधिक वोटों की बढ़त मिल रही है।
यह भी पढ़ें: कौन हैं CP राधाकृष्णन? जिन्हें NDA ने बनाया उपराष्ट्रपति पद के लिए उम्मीदवार
जगदीप धनखड़ के इस्तीफे से खाली हुआ था पद
बता दें कि गत 21 जुलाई 2025 को जगदीप धनखड़ ने उपराष्ट्रपति पद से इस्तीफा दे दिया था। अगले दिन 22 जुलाई को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने इस्तीफा स्वीकार भी कर लिया था। इस्तीफे में जगदीप धनखड़ ने स्वास्थ्य कारणों का हवाला देकर जल्द से जल्द रिलीव करने की मांग की थी, उनका कार्यकाल अगस्त 2027 तक था, लेकिन अब उनके इस्तीफे के बाद पद खाली होने से समय से पहले चुनाव कराए जा रहे हैं। चुनाव होने के बाद देश को 17वें उपराष्ट्रपति मिल जाएंगे।