Vande Bharat Express: पश्चिम बंगाल के बाद कर्नाटक में वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन पर पथराव का मामला सामने आया है। जानकारी के मुताबिक, मैसूर-चेन्नई वंदे भारत एक्सप्रेस पर असमाजिक तत्वों की ओर से किए गए पथराव से ट्रेन की दो खिड़कियों के शीशे टूट गए हैं।
घटना शनिवार की बताई जा रही है। हमलावरों ने तब पथराव किया जब वंदे भारत एक्सप्रेस कृष्णराजपुरम और बेंगलुरू छावनी रेलवे स्टेशनों के बीच से गुजर रही थी। पथराव में किसी के घायल होने की सूचना नहीं है। घटना के बाद रेलवे पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।
और पढ़िए – अमित शाह बोले- दूध उत्पादन करने वाला कैसे बनेगा बिहार? जब नीतीश चारा चोर की गोद में बैठ गए
Karnataka | Two windows of a coach of Mysuru – Chennai Vande Bharat Express were damaged yesterday when some miscreants pelted stones at the train. The incident occurred between Krishnarajapuram – Bengaluru Cantonment Railway Stations. No person was injured: South Western Railway pic.twitter.com/OXJG2rEDds
---विज्ञापन---— ANI (@ANI) February 26, 2023
दक्षिण पश्चिम रेलवे की ओर से बयान जारी कर बताया गया कि शनिवार को मैसूर-चेन्नई वंदे भारत एक्सप्रेस के एक कोच पर कुछ उपद्रवियों ने पथराव किया जिससे कोच की दो खिड़कियां क्षतिग्रस्त हो गईं हैं। घटना कृष्णराजपुरम-बेंगलुरू छावनी रेलवे स्टेशनों के बीच हुई। कोई व्यक्ति घायल नहीं हुआ।
वंदे भारत एक्सप्रेस पर पथराव के 34 मामले
बता दें कि वंदे भारत एक्सप्रेस पर पथराव की कई घटनाएं सामने आई हैं। रेलवे सुरक्षा बल (RPF) ने दक्षिण पश्चिम रेलवे के बेंगलुरु डिवीजन में जनवरी 2023 में पथराव के 21 मामले और फरवरी 2023 में 13 मामले दर्ज किए हैं। इसी तरह की घटनाएं देश के अन्य हिस्सों से भी सामने आई हैं। पश्चिम बंगाल में भी वंदे भारत एक्सप्रेस पर पथराव के मामले सामने आ चुके हैं।
और पढ़िए – देश से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें