---विज्ञापन---

देश

PM मोदी से मिले अमेरिका के नए राजदूत, एस जयशंकर के साथ बैठक, भारत के साथ संबंधों पर क्या कहा?

अमेरिका ने सर्जियो गोर को भारत में अपना नया राजदूत नियुक्त किया है. राजदूत सर्जियो गोर ने नई दिल्ली पहुंचकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, विदेश मंत्री एस. जयशंकर, विदेश सचिव और राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार से मुलाकात की. पीएम मोदी ने सोशल मीडिया पर लिखा कि उन्हें विश्वास है कि सर्जियो गोर का कार्यकाल भारत-अमेरिका के बीच व्यापक वैश्विक रणनीतिक साझेदारी को और मजबूत करेगा.

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Avinash Tiwari Updated: Oct 11, 2025 22:44
Sergio Gor
भारत में अमेरिका के नए राजदूत पीएम मोदी से मिले

अमेरिका ने भारत में सर्जियो गोर को अपना राजदूत नियुक्त किया है. सर्जियो गोर भारत आ चुके हैं और वह सोमवार को वह आधिकारिक तौर पर पदभार ग्रहण करेंगे. इससे पहले उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की और विदेश मंत्री एस जयशंकर, विदेश सचिव और राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार के साथ बैठा की. पीएम मोदी से मुलाकात के बाद सर्जियो गोर ने कहा कि अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपना एक अच्छा और व्यक्तिगत मित्र मानते हैं.

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट में प्रधानमंत्री मोदी ने लिखा, “भारत में अमेरिका के राजदूत पद के लिए मनोनीत सर्जियो गोर का स्वागत करते हुए खुशी हुई. मुझे विश्वास है कि उनका कार्यकाल भारत-अमेरिका व्यापक वैश्विक रणनीतिक साझेदारी को और मजबूत करेगा.”

---विज्ञापन---

भारत में अमेरिकी दूतावास ने सोशल मीडिया पर लिखा कि राजदूत सर्जियो गोर का भारत में स्वागत करते हुए उत्साहित हैं. वह हमारी महत्वाकांक्षी रणनीतिक साझेदारी को और गहरा करने तथा एक सुरक्षित, मजबूत और अधिक समृद्ध संबंध को बढ़ावा देने के अवसरों पर चर्चा करने के लिए भारतीय सरकार के समकक्षों से मिलेंगे.

भारत में सर्जियो गोर की पहली बैठक आज विदेश मंत्री एस जयशंकर के साथ हुई, जहां दोनों ने भारत-अमेरिका संबंधों और इसके बढ़ते वैश्विक महत्व पर चर्चा की. विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने ट्वीट किया, “आज नई दिल्ली में अमेरिका के राजदूत-पदनाम सर्जियो गोर से मिलकर प्रसन्नता हुई. भारत-अमेरिका संबंधों और इसके वैश्विक महत्व पर चर्चा हुई. उन्हें उनकी नई जिम्मेदारी के लिए शुभकामनाएं.

बता दें कि इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गाजा शांति समझौते के सफल होने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बीच फोन पर बातचीत हुई थी. पिछले कुछ समय में भारत और अमेरिका के रिश्तों में कुछ सुधार दिखा है लेकिन टैरिफ और अन्य मामलों को लेकर दोनों देशों के रिश्तों में कड़वाहट आ गई थी.

First published on: Oct 11, 2025 09:59 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.