Opposition Meet: पटना में विपक्षी दलों के बीच पीएम मोदी और बीजेपी के खिलाफ एकजुट होकर लड़ाई लड़ने की सहमति बनने के बाद कांग्रेस समेत अन्य पार्टियां काफी उत्साहित हैं। इस बीच केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने विपक्ष ड्रामेबाज बताकर बैठक पर तंज कसा है।
अनुराग ठाकुर ने कहा कि रंगमंच सज चुका है, नाटकमंडली एकत्रित हो चुकी है। कैसे उस मंच पर एकत्रित हो गए जहां ममता बनर्जी कांग्रेस को कहती है बंगाल छोड़ दो, अखिलेश कहते हैं यूपी छोड़ दो, लालू-नीतीश कहते हैं बिहार छोड़ दो। अनुराग ठाकुर ने सवाल पूछा कि कांग्रेस क्या गठबंधन में कुर्सियां लगाने के लिए रह जाएगी?
#WATCH | Panipat: The stage (opposition meeting) is set up, and the troupe (opposition leaders) has assembled. All the corrupt leaders take part in it (opposition meeting). They talk about unity but can't be seen united: Union Minister Anurag Thakur on opposition meeting in Patna… pic.twitter.com/fei3xRVZBD
— ANI (@ANI) June 24, 2023
---विज्ञापन---
भूपेश बघेल बोले- सबसे ज्यादा ड्रामेबाजी बीजेपी में
अनुराग ठाकुर के बयान पर छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल ने पलटवार किया है। बघेल ने कहा कि सभी दलों का अपना अस्तित्व है और सभी अलग-अलग समय पर अलग निर्णय लेते हैं। ये अनुराग ठाकुर बताएं कि इन्हीं दलों से जब BJP का भी गठबंधन हुआ और सरकार बनाई तब वे क्या थे? सबसे बड़े ड्रामेबाज BJP के लोग हैं।
भूपेश बघेल ने कहा कि भाजपा के लोग तो बहुत दावे करते हैं कि हमारे राज्य में कहीं सांप्रदायिकता नहीं होती। यहां 50 दिन से मणिपुर जल रहा है लेकिन प्रधानमंत्री को फुर्सत ही नहीं है कि वे समस्या के हल के लिए बातचीत करें।
खड़गे बोले- सब मिलकर लड़ेंगे चुनाव
पटना में हुई विपक्ष की बैठक पर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जून खरगे ने कहा कि हम सब विपक्षी दल मिलकर लोकसभा चुनाव लड़ने वाले हैं और इसके लिए हम सब शिमला में मिलने वाले हैं। हम अपनी लड़ाई जारी रखेंगे।
वहीं, PDP प्रमुख महबूबा मुफ्ती ने कहा कि मेरा बिहार का अनुभव बहुत अच्छा रहा। हम सबका यही मुद्दा था कि लोकतंत्र, संविधान और धर्मनिरपेक्षता को बचाना है। अब भी अगर विपक्षी एकता न होती तो 2024 में न विपक्ष बचता और न ही विपक्ष के नेता बचते।
#WATCH | …" Leaders from Kashmir to Kanyakumari were present in the opposition meet. We have decided to stay united against the fascist forces…we have united as per the demand of people…this is the election of people…no one is upset & meeting was fruitful": Bihar Dy CM… pic.twitter.com/OtVAJnFvvV
— ANI (@ANI) June 24, 2023
हम जनता की मांग पर एक हुए
बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने कहा कि देश को दिशा दिखाने के लिए सब एकजुट हुए। हम अपने हित के लिए नहीं बल्कि जनता की मांग पर एक हुए हैं। अगला चुनाव कोई एक विशेष व्यक्ति का चुनाव नहीं है, जनता का चुनाव है और उनके मुद्दों पर चुनाव होगा। ये बैठक काफी सफल रही है।
#WATCH | "Uddhav Thackeray has said in the meeting that, if there won't be a power change in 2024, then this will be the last election, so to protect democracy, we (opposition parties) have to stay united & fight the election…": Uddhav Thackeray faction MP Sanjay Raut on the… pic.twitter.com/1THVTQCDdC
— ANI (@ANI) June 24, 2023
ये लोकसभा का आखिरी चुनाव होगा
उद्धव ठाकरे गुट के सांसद संजय राउत ने कहा कि बैठक में उद्धव ठाकरे ने कहा कि अगर हमने 2024 में सत्ता परिवर्तन नहीं किया तो यह लोकसभा का आखिरी चुनाव होगा, इसलिए लोकतंत्र और संविधान को बचाने के लिए हमें(विपक्षी दलों) एक साथ रहना है और चुनाव लड़ना है।
यह भी पढ़ें: Bihar Bridge: बिहार में एक और पुल चढ़ा भ्रष्टाचार की भेंट, चालू होने से पहले धंसा मेंची नदी पर बना ब्रिज, देखें VIDEO