---विज्ञापन---

देश

UNESCO में शामिल हुई ‘दिवाली’, खुशी में आज दिल्ली में दोबारा मनेगी दीपावली

यूनेस्को ने संयुक्त राष्ट्र शैक्षिक, वैज्ञानिक तथा सांस्कृतिक संगठन की इंटैन्जिबल कल्चरल हेरिटेज की लिस्ट जारी की. इस लिस्ट में दिवाली का त्योहार भी शामिल किया गया है. पढ़िए पूरी रिपोर्ट.

Author Edited By : Raghav Tiwari
Updated: Dec 10, 2025 14:16
UNESCO adds Deepavali

भारत के लिए बड़ी खुशखबरी है। देश के सबसे प्रमुख और लाइट के त्योहार यानी दिवाली का प्रकाश अब दुनियाभर में फैल रहा है। UNESCO ने दिवाली को विश्व धरोहर माना है. बुधवार को यूनेस्को ने संयुक्त राष्ट्र शैक्षिक, वैज्ञानिक तथा सांस्कृतिक संगठन की इंटैन्जिबल कल्चरल हेरिटेज की लिस्ट जारी की. इस लिस्ट में दिवाली का त्योहार भी शामिल किया गया है.

पीएम मोदी ने इसपर खुशी जाहिर करते हुए कहा कि दिवाली भारत की सभ्यता की आत्मा है. इस मौके पर दिल्ली के मंत्री कपिल मिश्रा ने बताया कि 10 दिसंबर को दिल्ली सरकार अलग से दिवाली मनाएगी। सभी सरकारी इमारतें सजाई जाएंगी, दिल्ली हाट में खास कार्यक्रम होंगे और लाल किले पर दीये जलाए जाएंगे.

---विज्ञापन---

दिल्ली में आज फिर मनेगी दिवाली

राजधानी में इस खुशी के पल को और खुशनुमा बनाने का बीड़ा दिल्ली सरकार ने उठाया है. दिल्ली के मंत्री कपिल मिश्रा ने बताया कि 10 दिसंबर को दिल्ली सरकार अलग से दिवाली मनाएगी। सभी सरकारी इमारतें सजाई जाएंगी, दिल्ली हाट में खास कार्यक्रम होंगे और लाल किले पर दीये जलाए जाएंगे.

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: Mitti ka Diya: दिवाली में यूज्ड मिट्टी के दीयों का क्या करें, पूजा में फिर से इस्तेमाल सही है या गलत

सबसे भव्य आयोजन लाल किले पर ही होगा. दिल्ली सरकार ने जनता से अपील की है कि वो इन कार्यक्रमों में शामिल हों और एकजुट होकर इस ऐतिहासिक पल को और भी भव्य बनाएं. बीजेपी सरकार का मकसद दीपावली को अंधेरे से रोशनी की ओर ले जाने वाले ग्लोबल मैसेज के रूप में पेश करना है, ताकि UNESCO सूची में भारत का दावा और मजबूत हो सके.

यूनेस्को की लिस्ट में शामिल भारत की 15 धरोहरें

भारत की 15 धरोहरें पहले से अमूर्त विश्व धरोहर की सूची में जगह बना चुकी हैं. इसमें दुर्गा पूजा, कुंभ मेला, वैदिक मंत्रोच्चार, रामलीला, छऊ नृत्य भी शामिल हैं. यूनेस्को की ये लिस्ट दुनिया की ऐसी सांस्कृतिक और पारंपरिक चीजों को शामिल करती है, जिन्हें छू नहीं सकते लेकिन महसूस किया जा सकता है. इसे अमूर्त विश्व धरोहर भी कहते हैं.

यह भी पढ़ें: Year Ender 2025: इस साल होली-दिवाली समेत इन व्रत-त्योहार की डेट ने किया परेशान, मनाए गए 2 दिन

First published on: Dec 10, 2025 01:26 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.