---विज्ञापन---

बुरी खबर! महंगा हुआ सफर, चुनाव खत्म होते हीआधी रात से बढ़ गए टोल के रेट, जानें अब कितने रुपये देने होंगे?

Toll Tax Rate Revised From 3 June: आज से देश में सफर करना महंगा हो गया है। आधी रात से टोल टैक्स के रेट 5 से 25 प्रतिशत बढ़ जाएंगे। लोकसभा चुनाव 2024 की सभी 7 फेज की वोटिंग खत्म होते ही देशवासियों को महंगे सफर का झटका लग गया।

Edited By : Khushbu Goyal | Updated: Jun 2, 2024 09:02
Share :
National Highway Authority of India
National Highway Authority of India

Toll Tax Rate Hiked from 3 June: देशवासियों के लिए 2 जून की सुबह बुरी खबर लेकर आई है। लोकसभा चुनाव 2024 के सभी 7 फेज की वोटिंग खत्म होते ही और एग्जिट पोल को आंकड़े आते ही लोगों को बड़ा झटका लगा है। आज रात 12 बजे से देश में सफर करना महंगा हो गया, यानी अब लोगों को टोल क्रॉस करने के लिए ज्यादा पैसे देने पड़ेंगे। पूरे देश में टोल रेट में कम से कम 5 और अधिकतम 25 प्रतिशत का इजाफा हुआ है।

भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) ने टोल टैक्स बढ़ाने के आदेश जारी कर दिए हैं। हेड ऑफिस से टोल रेट बढ़ाने की अनुमति भी मिल गई है। सड़क एवं परिवहन मंत्रालय ने भी NHAI के टोल रेट बढ़ाने के प्रस्ताव को मंजूर कर लिया है। हालांकि नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया की ओर से टोल रेट एक अप्रैल से बढ़ाए जाते थे, लकिन लोकसभा चुनाव 2024 के कारण इस साल एक अप्रैल से टोल के रेट नहीं बढ़ाए गए।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें:Exit Poll Review: किस-किस राज्य में NDA और INDIA अलायंस के आंकड़ों ने चौंकाया, 5 पॉइंट में जानें

देखें कितने रुपये बढ़े टोल के दाम?

NHAI की ओर से जारी अधिसूचना के अनुसार, देशभर में टोल टैक्स में 5 फीसदी का इजाफा हुआ है। टोल बैरियर के 20 किलोमीटर के दायरे में रहने वाले लोगों के लिए मासिक पास बनवाने के रेट भी बढ़े हैं। टोल बैरियर के 20 किलोमीटर के दायरे में रहने वाले लोगों को प्रति माह फास्ट टैग के लिए अब 10 रुपये ज्यादा देने पड़ेंगे। मासिक फास्ट टैग अब 330 की बजाया 340 रुपये में बनेगा।

---विज्ञापन---

कहां सबसे ज्यादा और कहां सबसे कम बढ़ा रेट?

सबसे ज्यादा टोल रेट कानपुर-प्रयागराज हाईवे पर बढ़ा है। इस हाईवे पर कार से सफर करने पर सबसे ज्यादा 55 रुपये और सबसे कम 5 रुपये ज्यादा टोल देना होगा। फतेहपुर के बड़ौरी टोल बैरियर पर 55 रुपये ज्यादा देने होंगे। कटोघन टोल पर 40 रुपये एक्स्ट्रा लगेंगे। सबसे कम 5 रुपये ज्यादा टोल कानपुर हाईवे पर देहात के बाराजोरी, अनंतराम, चमारी (उकासा) में देना होगा। उन्नाव-रायबरेली हाईवे पर बने अकवाबाद टोल बैरियर पर भी 5 रुपये ज्यादा टोल देना होगा। इस हाईवे पर रेट ज्यादा बढ़े, क्योंकि पिछले 5 साल से इस हाईवे पर टोल रेट नहीं बढ़ाए जा रहे थे।

यह भी पढ़ें:3 जून को आसमान में चमत्कार होगा; सुबह 5 बजे होगी ग्रहों की परेड, जानें कहां देख सकेंगे लाइव?

किस टोल बैरियर पर नहीं बढ़ रेट?

NHAI से मिली जानकारी के अनुसार, कानपुर-सागर हाईवे के अलियापुर महोबा के खन्ना टोल प्लाजा पर एक तरफ के टोल रेट नहीं बढ़ाए गए, लेकिन 24 घंटे में लौटने पर 5 रुपसे एक्स्ट्रा देने पड़ेंगे। GT रोड पर कानपुर के शिवराजपुर के निवादा टोल बैरियर पर एक साइट का टोल टैक्स नहीं बढ़ा, लेकिन वापसी में 5 रुपये ज्यादा देने होंगे। कन्नौज के बशीरपुर टोल प्लाजा पर भी एक साइट का टोल नहीं बढ़ा है, लेकिन लौटते समय 5 रुपये अतिरिक्त चुकाने होंगे।

किस वाहन के लिए कितना देना होगा टोल?

  • कार/जीप/हल्के वाहन- पुरानी दरें– 105, नई दरें– 110
  • हल्के कमर्शियल/लगेज वाहन/ मिनी बस- पुरानी दरें –170, नई दरें – 175
  • बस/ट्रक- पुरानी दरें –355, नई दरें- 365
  • थ्री एक्सल कमर्शियल व्हीकल- पुरानी दरें –385, नई दरें – 395
  • फोर से सिक्स एक्सल व्हीकल- पुरानी दरें –555, नई दरें – 570
  • 7 एक्सल या ओवरसाइज व्हीकल- पुरानी दरें –680, नई दरें –695

यह भी पढ़ें:मैं मरना चाहता हूं, अब जीने की इच्छा नहीं; सरकारी स्कूल प्रिंसिपल ने राष्ट्रपति से मांगी इच्छा मृत्यु दे दीजिए

HISTORY

Written By

Khushbu Goyal

First published on: Jun 02, 2024 07:46 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें