Today’s Latest News, 22 May 2023: देश, दुनिया और राज्यों की लेटेस्ट न्यूज, ब्रेकिंग न्यूज, लेटेस्ट अपडेट, लाइव न्यूज, टॉप हेडलाइंस, ब्रेकिंग बिजनेस न्यूज की ताजा खबरों के लिए hindi.news24online.com के साथ बने रहें।
Today’s Latest News, 22 May 2023, Updates…
आर्यन खान ड्रग्स मामले में 3 जून तक जवाब दाखिल करेगी CBI
आर्यन खान ड्रग्स मामले में मुंबई कोर्ट ने CBI से 3 जून तक जवाब दाखिल करने के लिए कहा है। मामले की अगली सुनवाई 8 जून को होगी, तब तक के लिए समीर वानखेड़े को अंतरिम राहत दे दी गई है।
आर्यन खान ड्रग्स मामले में मुंबई कोर्ट ने CBI से 3 जून तक जवाब दाखिल करने के लिए कहा है। मामले की अगली सुनवाई 8 जून को होगी, तब तक के लिए समीर वानखेड़े को अंतरिम राहत दे दी गई है।
---विज्ञापन---— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 22, 2023
उत्तर प्रदेश: बलिया में गंगा में डूबी नाव, तीन महिलाओं की मौत
बलिया जिले के माल्देपुर गंगा घाट पर मुंडन संस्कार के लिए पहुंचे लोगों की नाव पलट गई। हादसे में 3 महिलाओं की मौत की जानकारी सामने आई है जबकि 4 महिलाओं को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जानकारी के मुताबिक, आज सुबह करीब 8:30 बजे माल्देपुर गंगा घाट पर मुंडन संस्कार के लिए लोग आए थे। उसी कार्यक्रम के अंतर्गत लोग नाव से दूसरी ओर जा रहे थे। इंजन में खराबी होने के कारण नाव पलट गई।
बलिया के डीएम रवींद्र कुमार ने बताया कि मौके पर मौजूद गोताखोरों ने बचाव अभियान शुरू किया। अभी तक की सूचना के अनुसार सभी लोगों को निकाल लिया गया है, 3 महिलाओं की मृत्यु की सूचना है। 4 महिलाएं ज़िला अस्पताल में भर्ती हैं। अभी नाव निकालना बाकी है, उसके नीचे कोई दबा ना हो, इस कारण बचाव अभियान अभी भी जारी है।
A defamation suit has been moved in Delhi High Court, by a Gujarat-based NGO against BBC claiming that its two-part documentary on Prime Minister Narendra Modi casts a slur on the reputation of India, its judiciary as well as Prime Minister Modi.
The bench of Justice Sachin…
— ANI (@ANI) May 22, 2023
मुंबई एनसीबी के पूर्व जोनल डायरेक्टर बोले- मुझे और मेरी पत्नी को मिल रही धमकी
मुंबई एनसीबी के पूर्व जोनल निदेशक समीर वानखेड़े ने कहा कि मुझे और मेरी पत्नी क्रांति रेडकर को पिछले 4 दिनों से धमकी मिल रही है और सोशल मीडिया पर अश्लील मैसेज आ रहे हैं। मैं इसके बारे में आज मुंबई पुलिस आयुक्त को लिखूंगा और विशेष सुरक्षा की मांग करूंगा।
My wife Kranti Redkar & I are receiving threats for the last 4 days and obscene messages coming on social media. I will write to Mumbai Police Commissioner today about it and demand special security: Sameer Wankhede, Former Zonal Director of Mumbai NCB
(File Pic) pic.twitter.com/Djf2uYtwpt
— ANI (@ANI) May 22, 2023
पीएम मोदी को मिला फिजी का सर्वोच्च सम्मान
पीएम नरेंद्र मोदी को उनके वैश्विक नेतृत्व की मान्यता में फिजी के पीएम की ओर से फिजी के सर्वोच्च सम्मान से सम्मानित किया गया है। बता दें कि फिजी का सर्वोच्च सम्मान ‘कम्पेनियन ऑफ द ऑर्डर ऑफ फिजी’ है। ये सम्मान आज तक गिने चुने गैर फिजी लोगों को मिला है।
PM Narendra Modi has been conferred the highest honour of Fiji by the PM of Fiji: Companion of the Order of Fiji in recognition of his global leadership.
Only a handful of Non-Fijians have received this honour till date. pic.twitter.com/et71OYnL2k
— ANI (@ANI) May 22, 2023
पीएम मोदी बोले- जलवायु परिवर्तन के मुद्दे पर भारत ने महत्वाकांक्षी लक्ष्य रखे हैं
पीएम मोदी ने न्यू पापुआ गिनी में कहा कि भारत ग्लोबल साउथ की चिंताओं उनकी अपेक्षाओं और उनकी आकांक्षाओं को G20 के जरिए विश्व के समक्ष पहुंचाना अपना दायित्व मानता है। पिछले 2 दिनों में G7 समिट में भी मेरा यहीं प्रयत्न था। जलवायु परिवर्तन के मुद्दे पर भारत ने महत्वाकांक्षी लक्ष्य आगे रखे हैं। मुझे खुशी है कि हम इन पर तेजी से काम कर रहे हैं।
भारत ग्लोबल साउथ की चिंताओं उनकी अपेक्षाओं और उनकी आकांक्षाओं को G20 के जरिए विश्व के समक्ष पहुंचाना अपना दायित्व मानता है। पिछले 2 दिनों में G7 समिट में भी मेरा यहीं प्रयत्न था। जलवायु परिवर्तन के मुद्दे पर भारत ने महत्वाकांक्षी लक्ष्य आगे रखे हैं। मुझे खुशी है कि हम इन पर तेजी… pic.twitter.com/QBiXRYO3pI
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 22, 2023
पीएम मोदी ने कहा कि भारत अपनी क्षमताओं के अनुरूप सभी साथी देशों की मदद करता रहा है। मैंने पहले भी कहा है मेरे लिए आप बड़े महासागरीय देश हैं, छोटे द्वीप राज्य नहीं। आपका महासागर ही भारत को आपके साथ जोड़ता है।
श्रीनगर में जी20 की बैठक में नहीं शामिल होंगे चीन, तुर्की और सऊदी अरब
चीन के बाद तुर्की और सऊदी अरब ने श्रीनगर में होने वाले जी20 की बैठक में शामिल होने से इनकार कर दिया है। बता दें कि जी20 समूह के 17 देशों सहित 25 देशों के 60 प्रतिनिधि पर्यटन कार्य समूह की तीसरी बैठक के लिए आज श्रीनगर पहुंच रहे हैं। राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय समेत कुल 150 प्रतिनिधि बैठक का हिस्सा होंगे, जो भारत में आयोजित किसी भी G20 बैठक में अब तक की सबसे बड़ी संख्या है।
#WATCH जम्मू-कश्मीर: श्रीनगर में आज G20 समिट बैठक होगी। इसके मद्देनजर श्रीनगर में तैयारियां की गई हैं। pic.twitter.com/LsH8w657Oq
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 22, 2023
बिहार: सीतामढ़ी में 13 साल के बच्चे की पीट-पीटकर हत्या
बिहार: सीतामढ़ी के बथनाहा क्षेत्र में 13 वर्षीय बालक की पीट-पीट कर हत्या कर दी गई। SP मनोज तिवारी ने बताया “लीची तोड़ने के क्रम में बच्चे के साथ मारपीट करने एंव डूबाने के आरोप में प्राथमिकी दर्ज़ कर ली गई है। साक्ष्यों के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।”
बिहार: सीतामढ़ी के बथनाहा क्षेत्र में 13 वर्षीय बालक की पीट-पीट कर हत्या कर दी गई।
SP मनोज तिवारी ने बताया "लीची तोड़ने के क्रम में बच्चे के साथ मारपीट करने एंव डूबाने के आरोप में प्राथमिकी दर्ज़ कर ली गई है। साक्ष्यों के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।"(21.05) pic.twitter.com/aFnNNNT3c2
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 22, 2023
बिहार: महिला से अभद्रता के आरोप में अंचल अधिकारी गिरफ्तार
बिहार: भागलपुर के नवगछिया में एक महिला से अभद्रता करने के आरोप में अंचल अधिकारी को गिरफ्तार किया गया। DSP सुनील पांडे ने बताया, “एक महिला ने नारायणपुर के CO अजय कुमार सरकार पर रेप का आरोप लगाया है। इस संबंध में जांच हो रही है। घटना नवगछिया की है। FSL की टीम ने मौके पर जांच की है।”